कौशाम्बी25नवम्बर23*पल्हाना गंगा घाट पुरानी कुटी हनुमान मंदिर में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* मूरतगंज ब्लाक अंतर्गत पल्हाना गंगा घाट पुरानी कुटी हनुमान मंदिर में हर साल की तरह इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन हुआ ग्यारह कुंडी शतचंडी महायज्ञ का आयोजन 17 नवंबर से 24 नवंबर तक आयोजित किया गया सत्य चंडी महायज्ञ के आयोजन के बाद 25 नवंबर शनिवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में इलाके के हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया दोपहर बाद से शुरू हुआ भंडारा देर रात तक चलता रहा आयोजन कर्ता श्री1008 महंत सियाराम दास जी महाराज बारामासी फलाहारी ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गयारह कुण्डी सतचंडी महायज्ञ करके भंडारे का आयोजन किया गया है
More Stories
पूर्णिया बिहार 26 अप्रैल 25* हत्या कांड में टॉप 10 वांटेड 02 इनामियाँ अभियुक्त गिरफ्तार।
मथुरा26 अप्रैल 25*“Operation Conviction”*ऑपरेशन कन्विक्शन”*
मथुरा 26 अप्रैल 25*पुलिस मुठभेड*थाना गोविन्द नगर, मथुरा*