कौशाम्बी25नवम्बर23*थानेदार ने सुनी समाधान दिवस में फरियाद*
*कोखराज कौशाम्बी* थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोखराज थानेदार इंद्रदेव ने कोखराज थाना में फरियादियों की समस्याओं को सुना मौके पर 6 लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है शिकायतों के निस्तारण के लिए अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए थानेदार ने कहा कि समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण किया जाए थाना समाधान दिवस में जमीन से जुड़े विवादित प्रकरण में लेखपाल व पुलिस के साथ जा कर निस्तारण कराने का निर्देश अधीनस्थों को कोखराज थानेदार ने दिया इस मौके पर पुलिस इस्पेक्टर राकेश राय एसआई, महेंद्र सिंह,कृष्ण कुमार यादव,लेखपाल, लोकनाथ,कानून गो,सोहनलाल, अनुराधा वर्मा,साधना सिंह,पूनम,नित्यापाल,नरेन्द्र कुमार, उमेश चन्द्र,देवेंद्र सिंह, दिलीप कुमार, मान सिंह,आदि लोगों की उपस्थिति रही।
More Stories
कानपुर नगर26अप्रैल25*काकादेव पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
_सहारनपुर 26अप्रैल25में गुमशुदा बच्ची आयशा अपने माता-पिता से मिली, परिवार में खुशी की लहर_
अयोध्या26अप्रैल25 एक राष्ट्र एक चुनाव पर अयोध्या के पूर्व सांसद लल्लू सिंह के नेतृत्व में संगोष्ठी का आयोजन*