कौशाम्बी25नवम्बर23*खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन*
*कौशाम्बी* मूरतगंज ब्लॉक के कृष्णा डोली ग्राउंड काजू में 24 वा 25 नवम्बर को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई है क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा कबड्डी, बॉलीबाल कुश्ती व एथेलेटिक्स की प्रतियोगिता बालक बालिका वर्ग में कराई गयी आयोजन में सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में कबड्डी, बॉलीबाल, कुश्ती व एथेलेटिक्स की प्रतियोगिता बालक बालिका वर्ग में कराई गयी अंत में ट्रॉफी मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया
खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मूरतगंज ब्लॉक के कृष्णा डोली में शनिवार को आयोजन किया गया जिसमें 100 मी, 400मी 1500 मी की दौड़ लड़के और लड़कियों की दौड़ एवं कबड्डी, वॉलीबाल , गोला फेंक एवं कुश्ती का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मलकनागर प्रधान लालता प्रसाद और हरिमोहन प्रधान अशरफपुर ने किया जिसमें सभी विजेता खिलाडियों को क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नाजुक जहां द्वारा एवं पंचायत सहायिका विकास यादव, रीतिका यादव, रॉबिन सिंह, अमित कुमार एवं सुनैना भारती एवं ब्लॉक कमांडर आलोक पांडेय द्वारा सभी को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया
More Stories
लखनऊ09मई25*हुसैनगंज चौराहे का नाम अब महाराणा प्रताप चौराहा*
लखनऊ:09मई25*UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्टांप-निबंधन विभाग की समीक्षा की
मथुरा9मई25* प्राचीन मंदिर मथुरा में गोपालजी महाराज बालरूप में अपनी माँ यशोदा जी के साथ विराजमान हैं।*