कौशाम्बी25दिसम्बर23*सिराथू के अहिरारा गांव में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम*
*कौशाम्बी* सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम सोमवार को सिराथू ब्लाक के ग्राम पंचायत अहिरारा में आयोजित किया गया। अहिरारा के कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया। तत्पश्चात उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेयी को याद कर उनके द्वारा सामाजिक उत्थान की चर्चा की है इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा, आगनवाड़ी, पीएम किसान सम्मान,पूर्ति विभाग, श्रम विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। धर्मराज मौर्य ने मंच से ही ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी को लताड़ लगाते हुए कहा सौ प्रतिशत विकलांग व्यक्ति को आवास और पेंशन से मरहूम रखा उन्होंने चेतावनी दी यदि सरकार की मंशानुरूप जिम्मेदार कार्रवाई और उनका अधिकार दिलाने में विफल रहते हैं तो उनके खिलाफ प्रशासन से लिखित कार्रवाई करवाई जायेगी उसके बाद जिलाध्यक्ष ने भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और उनके लाभों के संबंध में बताया। उन्होंने कहा की सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम रही है। इस सरकार में हर धर्म और समुदाय के पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिन पात्र लोगों को अभी तक सरकार के माध्यम से चलाई जा रही किसी योजना का लाभ नही मिला हो तो वह संबंधित स्टाल पर जाकर अपना आवेदन दे जिससे आगे की प्रक्रिया हो सके।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी सिराथू भावेश कुमार शुक्ला, एडीओ पंचायत विश्व बंधु, ब्लॉक प्रमुख सिराथू प्रतिनिधि लवकुश मौर्य,ब्रह्म प्रकाश त्रिपाठी,जगदीश सरोज,तिलक तिवारी,रमेश कुमार मौर्य,गणेश प्रसाद,मुलायम सिंह यादव,मुन्ना पटेल,आशीष सोनकर सहित ग्राम वासी,अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ07अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्यो की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…..
सीतापुर07अगस्त25*पत्रकार हत्याकांड : पुलिस +STF टीम ने दोनों शूटरो को एनकाउंटर में मार गिराया, मन्दिर क़े पुजारी ने 4 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या
🅰️लखनऊ07अगस्त25*प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट