कौशाम्बी25जुलाई24*गामा व ठुररा ने पेट्रोलिंग आरा मशीन से काट दिया सागौन के 40 हरे पेड़*
*चौकी प्रभारी मूरतगंज और वन विभाग के अधिकारियों की गोद में खेल रहे लकड़ी माफिया*
*आखिर पर्यावरण का संतुलन कैसे बनेगा आम जनता को ऑक्सीजन कैसे मिलेगा*
*कोखराज कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज पुलिस चौकी अंतर्गत लालपुर जलालपुर गांव में लकड़ी माफिया गामा व उसके साथी ठुररा ने प्रतिबन्धित सागौन के 40 हरे पेड़ को पेट्रोलिंग आरा मशीन से काट दिया है हरे पेड़ के कटान में दर्जनों मजदूर लगाए गए थे कई दिन पेड़ का कटान चलता रहा सूचना के बाद भी चौकी पुलिस और वन विभाग के अधिकारी हरे पेड़ के कटान को रोकने के लिए मौके पर नहीं पहुंचे हैं इससे बेखौफ लकड़ी माफिया काटे गए 40 सागौन के पेड़ के लकड़ी को वाहनों में भरकर उठा ले गए
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ धरती को हरा भरा करने के लिए वृहद पौधारोपण की बात कर रही है पूरे प्रदेश में जुलाई के महीने में वन विभाग द्वारा बृह्दद पौधारोपण किया जा रहा है दूसरी तरफ लकड़ी माफिया हरी-भरी धरती में लगे विशाल पेड़ को काट करके धरती को वीरान करने में लगे हैं आखिर पर्यावरण का संतुलन कैसे बनेगा आम जनता को ऑक्सीजन कैसे मिलेगा लेकिन इन तमाम गंभीर सवाल के बाद भी लकड़ी माफियाओं पर अंकुश लगाने के बजाय थाना पुलिस और वन विभाग के अधिकारी लकड़ी माफियाओं के आगे घुटने टेककर अपनी जेब भरने में लगे हैं जिससे पर्यावरण को गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है इलाके में हरे पेड़ की कटान बेखौफ तरीके से लकड़ी माफिया कर रहे हैं वन विभाग व पुलिस चौकी प्रभारी की मिलीभगत से लगातार हरे भरे पेडों की कटान जोरों पर हो रही है क्षेत्र में चर्चा है कि जब से वर्तमान मूरतगंज चौकी इंचार्ज आये हैं तब से लकड़ी माफियाओं के हौसले ज्यादा बुलंद हैं वह इन लकड़ी माफियाओं को रात में पेड़ काटने की पूरी छूट दे रखी है वन विभाग के कर्मचारियों से बात की गयीं तो उन्होंने ने कहा कि अभी जानकारी नहीं है जानकारी मिलती हैं तो जाँच कर कार्यवाही होगी। लेकिन हकीकत यह है कि वन विभाग के लोगों को पूरी जानकारी है और उनके संरक्षण में हरे पेड़ काटे गए हैं।

More Stories
New Delhi25/11/25*NEWS HEADLINES TOP 18 BREAKING NEWS ❣️ 👇🏼
कानपुर नगर 25/11/25*शौचालय संचालक पर गंभीर आरोप: खुद को साधु बताने वाला सर्वेश है आपराधिक मानसिकता का व्यक्ति*
कानपुर नगर 25/11/25*लुटेरा विभाग केडीए जनता के सपनो को कर रहा अधूरा, बिना बुल्डोजर के ही अपार्टमेंट कभी भी हो सकता है धड़ाम*