कौशाम्बी25जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[25/01, 5:01 pm] +91 87075 65377: शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- लखनऊ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन,मुख्य सचिव ने ईवीएम वैन को किया रवाना,डीएम ने प्रदर्शनी, चित्रकला, मेंहदी प्रतियोगिता का निरीक्षण किया,मुख्य सचिव,मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण,मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य सचिव को सम्मानित किया,मुख्य सचिव को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित.
➡लखनऊ – अधिवक्ता सेल का किया गया गठन, जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर निर्देश पर बनाया गया, जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर के निर्देश पर बने अधिवक्ता सेल, कोर्ट के आदेश के बाद लखनऊ पुलिस ने किया गठन, धमकाने समेत तमाम शिकायतों की जांच करेगा गठन, अधिवक्ताओं से फरियादी कर सकेंगे सेल में शिकायत, अधिवक्ताओं को लेकर मिल रही थी तमाम शिकायतें, कोर्ट के आदेश के बाद बनाया गया अधिवक्ता सेल.
➡लखनऊ-यूपी सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बयान, 1 फरवरी को सभी मंत्री अयोध्या जा रहे हैं- दानिश आजाद, राम मंदिर के दर्शन करने के लिए मंत्री जा रहे हैं- दानिश, ‘सांस्कृतिक धरोहरों,विरासतों को बढ़ाने का काम कर रहे हैं’, मस्जिद के उद्घाटन में पीएम को बुलाना चाहते हैं-दानिश, ‘अयोध्या में बन रही मस्जिद के उद्घाटन में बुलाना चाहते हैं’, अयोध्या के मुसलमानों के सवाल पर बोले दानिश आजाद , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सबके हैं – दानिश आजाद अंसारी, ‘सबका साथ सबका विकास सबके विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे’, 2 तारीख से सदन की शुरुआत हो रही है- दानिश आजाद अंसारी, ‘जनता ने विपक्ष को जवाब दे दिया है जो जनता का जवाब है’ , ‘विपक्ष के पास मुद्दा नहीं है, इसलिए तरह-तरह की बातें कर रहे हैं’.
➡मैनपुरी-इंडिया गठबंधन को लेकर शिवपाल यादव का बयान, सपा और RLD में सीटों का बंटवारा हो गया है-शिवपाल, बहुत जल्द कांग्रेस से सीटों का बंटवारा हो जाएगा-शिवपाल, सपा इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी-शिवपाल, हम परिवार के साथ राम मंदिर के दर्शन करेंगे- शिवपाल, अभी बहुत लोग तो बिना परिवार के ही गए- शिवपाल, हमारे कण कण में भगवान राम और कृष्ण है-शिवपाल, ‘हम तो दुनिया में जितने भगवान है सबको मानते हैं’.
➡लखनऊ-IPS अधिकारियों को मिलेगा उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीजीपी करेंगे सम्मानित, सेवा अभिलेख और शौर्य के आधार पर मिलेगा सम्मान, एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार को गोल्ड , सिद्धार्थनगर एसपी प्राची सिंह को प्लैटिनम, IPS राजेश एस एसएसपी झांसी को गोल्ड, SSP अलीगढ़ संजीव सुमन को प्लैटिनम , SP गोंडा IPS विनीत जायसवाल को प्लैटिनम , SSP बिजनौर IPS नीरज जादौन को प्लैटिनम, SSP मेरठ रोहित सिंह सजवाण को प्लैटिनम.
➡लखनऊ-गणतंत्र दिवस पर सीएमएस स्कूल निकालेगा झांकी, ‘विश्व एकता वसुधैव कुटुंबकम् की अलख जलाएगा CMS, एकता,शांति,सद्भाव, सौहार्द पर आधारित होगी झांकी, 5 अलग अलग भागों में बनाई गई है अनूठी झांकियां, CMS के कई छात्र-छात्राएं गीत गाकर निकालेंगे झांकियां.
➡वाराणसी -ज्ञानवापी केस के मूल वाद का मामला, 1991 के मूल केस में आज हुई सुनवाई, सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई , प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए फैसला किया सुरक्षित, कोर्ट ने 30 जनवरी की तारीख मुकर्रर की, ASI ने हाईकोर्ट के निर्देश पर सर्वे रिपोर्ट जमा किया, HC ने पूरे मामले को निस्तारित करने का निर्देश दिया, 6 महीने के अंदर निस्तारित करने का निर्देश दिया है.
➡सिद्धार्थनगर -पीडीए के आगे के कार्यक्रमों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस , सपा पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप का बयान, ‘गांव- गांव चलाया जायेगा पीडीए को लेकर अभियान’, इंडिया गठबंधन से अलग होने के सवाल पर बोले, गठबंधन से हमारी लगातार हो रही है बैठकें- राजपाल, सपा के जिला कार्यालय पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस.
➡इटावा-कटीले तार लगा लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी हुए मौके से फरार, बकेवर क्षेत्र के भदौरिया बम्बा के निकट हुई मुठभेड़, अवैध तमंचा, कारतूस, नगदी पुलिस ने किया बरामद, टीम को 10 हजार इनाम देने की घोषणा, पकड़ा गया आरोपी औरैय्या जनपद का रहने वाला, 19 जनवरी को व्यापारी के साथ हुई थी लूट की घटना.
➡हमीरपुर-हमीरपुर में अवैध मौरंग खनन की तस्वीरें हैरान करने वाली, बेतवा नदी में बब्लू पांडेय,विवेक श्रीवास्तव ने पुल बना दिया, मौरंग खंड संख्या 26/6 घुरौली में जमकर अवैध खनन जारी, खनन की ये तस्वीरें लखनऊ में बैठे अफसरों को हैरान कर देंगी, हमीरपुर जिला प्रशासन की नाक के नीचे मौरंग का अवैध खनन, डिजियाना कंपनी ने खनन के सभी नियमों का ताक पर रखा, बेतवा नदी के बीच में हैवी पोकलैंड मशीनें, ट्रकों की आवाजाही, नदी की जलधारा से खिलवाड़ करने वालों पर एक्शन कब?, बब्लू पांडेय,विवेक श्रीवास्तव हमीरपुर जिला प्रशासन पर हावी.
➡बुलंदशहर- बुलंदशहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम का यूपी पहला दौरा-सीएम, प्रधानमंत्री मोदी का ह्रदय से अभिनंदन करता हूं-सीएम, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक नए भारत का निर्माण-सीएम, आज दुनिया भारत की ओर आकर्षित हो रही है-सीएम, ‘आज पीएम मोदी दिल्ली से बुलंदशहर सड़क मार्ग से आए’, आज प्रदेश की जनता को पीएम का मार्गदर्शन होगा-सीएम, ‘आज 21 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण होगा’, प्रदेश में बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ दे रहे हैं-सीएम, ‘पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर सम्मान दिया’, बिना रुके,बिना टिके,बिना झुके आगे बढ़ रहे हैं-सीएम योगी.
➡मुजफ्फरनगर -पुलिस का अवैध तमंचा फैक्ट्री पर शिकंजा, भारी मात्रा में बने, अधबने हथियार बरामद, गंगा बैराज के जंगलों में चल रही थी फैक्ट्री, पुलिस ने तमंचा बनाने के उपकरण किए बरामद, पुलिस ने जीजा और साले को किया गिरफ्तार, मुज़फ्फरनगर की रामराज पुलिस ने पकड़ी फैक्ट्री.
➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट से स्वामी प्रसाद मौर्या को बड़ी राहत मिली,स्वामी प्रसाद मौर्या के विवादित टिप्पणी का मामला,सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगाई,स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगाई,सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया,सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर 4 हफ्ते में जवाब मांगा,मौर्य ने रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी की थी ,प्रतापगढ़ में लंबित आपराधिक केस रद्द करने की मांग की,रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी उनकी अपनी राय-SC,स्वामी प्रसाद मौर्य की अपनी राय हो सकती है-सुप्रीम कोर्ट,इसे कैसे अपराध माना जा सकता है-सुप्रीम कोर्ट.
➡दिल्ली- कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार बीजेपी में शामिल हुए,अब बीजेपी में वापसी कर रहे हैं जगदीश शेट्टार,जगदीश शेट्टार कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री हैं ,विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे,भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री : शुभ समाचार है,कांग्रेस के MLC पद को छोड़कर बीजेपी में शामिल.
➡दिल्ली- यूपी में उत्पादों पर हलाल सर्टिफिकेट का मामला , सर्टिफिकेट जारी करने वाली संस्थाओं पर FIR का मामला, जमीयत उलेमा हिंद के महमूद मदनी को अंतरिम राहत, लखनऊ पुलिस की तरफ से दर्ज केस में मिली राहत, पुलिस की तरफ से दर्ज केस में पेशी पर SC ने रोक लगाई.
➡दिल्ली- 2022 विधानसभा चुनाव में भड़काऊ भाषण का मामला , मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, भाषण मामले में गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई, मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की गिरफ्तारी पर रोक.
————————————————————————————
[25/01, 6:17 pm] +91 96216 39625: *बाबा टीवीएस ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए 21 हजार का दान*
*कौशांबी।**बाबा टीवीएस भरवारी के मालिक द्वारा हमेशा समाज सेवा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जाता है। कोरोना काल में भी बाबा टीवीएस के मालिकानों ने दिल खोलकर दान दिया था। राम मंदिर निर्माण में भी बाबा टीवीएस के मालिक ने आगे बढ़कर मंदिर निर्माण में सहयोग दिया है। प्रभु श्री राम के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में दान देने का लगातार सिलसिला शुरू है। भरवारी कस्बे के बाबा टीवीएस के मालिक अमित केसरवानी ने राम मंदिर निर्माण के लिए 21 हजार रुपए का दान दिया है। श्री हर – हर महादेव सेवा मंडल मानसा पंजाब के विशाल भंडारे में ब्रांच कौशांबी इलाहाबाद उत्तर प्रदेश के मैनेजर अमित केसवानी बाबा टीवीएस की ओर से 21हजार रुपए का दान दिया गया है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण में बड़े व्यापारियों के साथ-साथ छोटे व्यापारी भी दान देने में पीछे नहीं हैं। कौशांबी जिले के बाबा टीवीएस भरवारी के मालिक अमित केसरवानी ने राम मंदिर में जो दान देकर समाज सेवा की है इसकी भूरि – भूरि प्रशंसा हो रही है।
[25/01, 6:19 pm] +91 88401 88542: *दबंगों ने विवाहिता सहित जेठ, जेठानी को किया लहूलुहान।*
*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के, समसपुर गांव की इन्द्रकली पत्नी सकनू पाल ने दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि लगभग 5 वर्ष से अपने दरवाजे के सामने तालाब के किनारे अपने मवेशियों को बांधती चली आ रही है। पड़ोस के ही सुरजीत, मनीष व सतीश पुत्रगण शंकर लाल साहू व पार्वती पत्नी शंकर लाल साहू ने लाठी डण्डा से लैश होकर विवाहिता के मवेशियों को खूंटा से खोल कर भगाने लगे तथा मवेशियों के खूंटा को तोड़कर फेंकने लगे। विवाहिता ने खूंटा तोड़ने का विरोध किया तो दबंगों ने विवाहिता को लाठी डण्डा से बुरी तरह से मारने पीटने लगे। विवाहिता की चीख-पुकार सुनकर कर जेठ व जेठानी मौके पर पहुंच कर बीच बचाव करने लगे तो दबंगों ने जेठ जेठानी को भी मारे पीटे। विवाहिता के सिर में गम्भीर चोटें आई हैं। तथा जेठ व जेठानी के हाथ पैर व शरीर में चोटें आई हैं। खून से लथपथ की हालत में विवाहिता ने अपने जेठ व जेठानी के साथ चरवा थाना पहुंच कर नामजद्द लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। शिकायती प्रार्थना पत्र पाते ही चरवा पुलिस ने विवाहिता सहित जेठ जेठानी को इलाज हेतु अस्पताल भेजा।
[25/01, 7:20 pm] +91 88401 88542: *आमने सामने भिड़े बाइक सवार,एक युवक गंभीर घायल*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के टांडा सड़क पर नंदेमई मोड़ पर आमने सामने 2 बाइक सवार भिड़ गए जिसमे बहन की ससुराल भादर जा रहा युवक सोनू उम्र लगभग 26 वर्ष पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम सभा केन थाना सैनी गंभीर घायल हो गया मौके पर रहे राहगीरों ने एंबुलेंस से इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया।वहीं दूसरा अज्ञात बाइक सवार मौके से बाइक लेकर फरार हो गया मौके पर पहुंचे अझुवा चौकी पुलिस जांच पड़ताल में जुट गए हैं
[25/01, 7:51 pm] +91 99562 82731: *शादी समारोह में शामिल होने गए युवक की गेस्ट हाउस से बाइक चोरी*
*कौशाम्बी* जिले में शादी समारोह में शामिल होने गए युवक की गेस्ट हाउस से बाइक चोरी हो गई,बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई,पीड़ित ने इसकी पुलिस से शिकायत की है,पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज कस्बा स्थित लक्ष्मी गेस्ट हाउस की है जहा कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के दरवेशपुर निवासी जितेंद्र कुमार पांडेय गांव की लड़की की शादी समारोह में शामिल होने के लिए 21 जनवरी को मूरतगंज स्थिर लक्ष्मी गेस्ट हाउस गए थे,जैसे ही बारात लगी वह मेहमानों की खातिर करने लगे और जब वह खाना खाकर बाहर निकले तो उनकी बाइक गायब थी।
जितेंद्र ने दूसरे दिन पास में लगे घर से सीसीटीवी फुटेज निकाला और शादी के दौरान फोटो और वीडियोग्राफी में मिलान किया तो एक युवक दोनो जगहों पर दिखा, जिसके बाद जितेंद्र ने इसकी शिकायत आरोपी की फोटो और सीसीटीवी फुटेज सहित मूरतगंज चौकी पुलिस से की है।शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है लेकिन चार दिन बाद जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे में नहीं पहुंची है
[25/01, 7:54 pm] +91 98391 01290: *प्रभारी मंत्री का जनपद भ्रमण कार्यक्रम*
*कौशाम्बी* जनपद के प्रभारी मंत्री राज्यमंत्री कारागार, उ0प्र0 सुरेश राही दिनांक 25 जनवरी को सायं 06 बजे मॉ शीतला गेस्ट हाउस, सयारां पहुॅचेंगे प्रभारी मंत्री दिनांक 26 जनवरी 2024 को पूर्वान्ह 09ः30 बजे पुलिस लाइन मंझनपुर पहुॅचकर गणतन्त्र दिवस के पावन पर्व पर राष्ट्रध्वज फहरायेंगे। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री अपरान्ह 12ः30 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
[25/01, 8:17 pm] +91 98391 01290: *संशोधित खबर*
*अयोध्या में चल रहे लंगर में बाबा टीवीएस ने दिए 21 हजार का दान*
*कौशांबी* बाबा टीवीएस भरवारी के मालिक द्वारा हमेशा समाज सेवा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जाता है कोरोना काल में भी बाबा टीवीएस के मालिकानों ने दिल खोलकर दान दिया था राम मंदिर निर्माण के समय अयोध्या में चल रहे 12 जनवरी से 22 जनवरी तक लंगर में भी बाबा टीवीएस के मालिक ने आगे बढ़कर सहयोग दिया है प्रभु श्री राम के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के समय श्री हर हर महादेव सेवा मंडल मानसा पंजाब की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है इस लंगर में दान देने का लगातार सिलसिला शुरू है
भरवारी कस्बे के बाबा टीवीएस के मालिक अमित केसरवानी ने लंगर के लिए 21 हजार रुपए का दान दिया है श्री हर हर महादेव सेवा मंडल मानसा पंजाब के विशाल भंडारे में ब्रांच कौशांबी इलाहाबाद उत्तर प्रदेश के मैनेजर अमित केसवानी बाबा टीवीएस की ओर से 21हजार रुपए का दान दिया गया है बड़े व्यापारियों के साथ-साथ छोटे व्यापारी भी दान देने में पीछे नहीं है कौशांबी जिले के बाबा टीवीएस भरवारी के मालिक अमित केसरवानी ने राम मंदिर निर्माण के समय हर हर महादेव सेवा मंडल मानसा पंजाब के विशाल भंडारे लंगर में जो दान देकर समाज सेवा की है इसकी भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है
[25/01, 10:09 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *यूपी में रविवार से कम होगा कोहरा,क्या ठंड से मिलेगी राहत, जानिए येलो अलर्ट का मतलब*
लखनऊ।उत्तर प्रदेश के लोग पिछले दो महीने से कड़ाके की ठंड झेल रहे हैं।घने कोहरे से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है, जिससे बस, ट्रेन और फ्लाइट लेट चल रही हैं।शीत लहर और बेहद ठंडे दिन का रेड अलर्ट यूपी में जारी है।सड़कों पर ठंड से सन्नाटा पसरा हुआ है।बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच दो महीने के बाद आखिरकार लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक जल्द ही मौसम साफ होने वाला है।
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि शुक्रवार तक पूरे उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट है।सुबह के वक्त अधिक कोहरा होने की वजह से यह रेड अलर्ट जारी किया है, ताकि लोग सुबह और रात के वक्त सफर करने से बचें। उन्होंने बताया कि शनिवार को उत्तर प्रदेश रेड अलर्ट से बाहर आकर ऑरेंज अलर्ट में चला जाएगा।यानी शनिवार को मौसम हल्का साफ हो जाएगा।
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि रविवार से पूरे उत्तर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी कर दिया जाएगा।येलो अलर्ट का मतलब है मौसम साफ होना।सोमवार से मौसम पूरे उत्तर प्रदेश का काफी हद तक साफ हो जाएगा।तेज हवाएं चल सकती,जिससे कोहरा कम होगा। हल्की धूप भी पूरे प्रदेश में खिलने लग जाएगी,जिससे लोगों को काफी हद तक सर्दी से राहत मिलेगी। इसके बाद मौसम में कोई बड़ा बदलाव फिलहाल अभी होता हुआ नजर नहीं आ रहा है।
[25/01, 10:09 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: #IAS राजकुमार निदेशक पंचायतीराज ने चित्रकूट के जिला पंचायतीराज अधिकारी अमरेंद्र सिंह को निलंबित किया
[25/01, 10:15 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में बहुत बड़ा सड़क हादसा,टैंकर और टेम्पो की टक्कर में 12 लोगों की मौत
➡घने कोहरे के चलते टैंकर और टेम्पो में टक्कर
➡अल्लाहगंज क्षेत्र के फर्रुखाबाद मार्ग की घटना
➡सीएम योगी ने सड़क हादसे का संज्ञान लिया
➡अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश
➡सीएम योगी ने घटना पर दुख व्यक्त किया
➡मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
[25/01, 10:21 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: लखनऊ
IPS अधिकारियों को मिलेगा उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह
गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीजीपी करेंगे सम्मानित
सेवा अभिलेख और शौर्य के आधार पर मिलेगा सम्मान
एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार को गोल्ड
सिद्धार्थनगर एसपी प्राची सिंह को प्लैटिनम
IPS राजेश एस एसएसपी झांसी को गोल्ड
SSP अलीगढ़ संजीव सुमन को प्लैटिनम
SP गोंडा IPS विनीत जायसवाल को प्लैटिनम
SSP बिजनौर IPS नीरज जादौन को प्लैटिनम
SSP मेरठ रोहित सिंह सजवाण को प्लैटिनम

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*