कौशाम्बी25अगस्त*जुए की फड़ ,शराब की भट्टी ,हरे पेड़ों की कटान व गांजा बिक्री फल फूल रहा बेखौफ तरीके से धंधा*
*संगठित अपराधों को बढ़ावा देकर लाखों रुपए महीना वसूल रहे हैं महगांव पुलिस चौकी इंचार्ज*
*संगठित अपराधों के सौदागरों से चौकी इंचार्ज के गहरे रिश्ते पर आला अधिकारियों ने जांच कराई तो बड़ी कार्रवाई होना तय*
*कौशांबी।* चरवा थाना क्षेत्र के महगांव पुलिस चौकी मे तैनात भ्रष्ट चौकी इंचार्ज ने अवैध धंधा करने वाले लोगों को पनाह दे कर उनसे माहवारी रकम लेकर संगठित अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं संगठित अपराध में लिप्त अवैध धंधा करने वाले लोगों से रकम लेकर कहां – कहां और किस तक पहुंचाई जाती है यह जांच का विषय है इलाके में बेखौफ तरीके से हरे फलदार पेड़ों की कटान, गांजा बिक्री, अवैध शराब की भठ्ठीयों का संचालन कमीशन वसूल कर जुए की फड़ का संचालन बेखौफ तरीके से हो रहा है क्षेत्र में फल-फूल रहे संगठित अपराधो से पुलिस की एकजाई बंधी हुई है इलाके में पशु तस्करी का भी खेल बेखौफ तरीके से संचालित हो रहा है इलाके के ढाबों में शराब-शबाब के साथ-साथ अफीम भी ट्रक चालकों को उपलब्ध कराई जाती है लेकिन संगठित अपराधों पर कार्रवाई होती नहीं दिख रही है संगठित अपराध करने वालों से चौकी पुलिस के क्या रिश्ते हैं या बड़ी जांच का विषय है महगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के उजिहिनी आईमा, हुसेनमई, मलाक मोइद्दीनपुर, फरीदपुर चकताजपुर, कोइलहा, काजीपुर,तेरहमील, गौसपुर, पैगंबरपुर,उमरपुर सहित दर्जनों गांव में लगभग सैकड़ों से अधिक अवैध शराब की भठ्ठी बेखौफ तरीके से पुलिस के संरक्षण में धधकती हैं और इस क्षेत्र में चौकी इंचार्ज के इशारे पर जहरीली शराब का कारोबार बेखौफ तरीके से फल फूल रहा है इसके पूर्व भी जिस जिस पुलिस चौकी में इनकी तैनाती आला अधिकारियों ने की है उस क्षेत्र में संगठित अपराध बेखौफ तरीके से माफियाओं द्वारा संचालित किया जाता रहा है संगठित अपराध में लिप्त लोगों से उनके गहरे रिश्ते हैं अवैध वसूली में लिप्त चौकी इंचार्ज के संरक्षण में चौकी के सिपाही प्रत्येक भट्ठियों से ₹3000 महीना की वसूली का संगठित अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं और चौकी इंचार्ज मूकदर्शक बने तमाशा देख रहे हैं महीना पूरा होते ही सिपाही प्रत्येक भट्ठियों से अवैध वसूली करने गांव गांव पहुंच जाते हैं सिपाही घूम घूम कर एकजाइ शराब कि प्रत्येक भट्ठियों से ₹3000 महीने की वसूली करते हैं अवैध तरीके से लाखों रुपए महीना चौकी तक पहुंच रहा है इलाके के ढाबे से अफीम की बिक्री भी हो रही है जिनसे चौकी पुलिस तक मोटी रकम पहुंच रही है संगठित अपराधों को बढ़ावा देकर अवैध वसूली में लिप्त चौकी इंचार्ज के कारनामों आला अधिकारियों ने अभी तक संज्ञान नहीं लिया है जिससे उनके हौसले बुलंद है लोगों ने चौकी इंचार्ज के अवैध वसूली की ओर पुलिस आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए संगठित अपराधों को बंद कराए जाने और अवैध वसूली में लिप्त चौकी पुलिस पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

More Stories
मथुरा 3 दिसंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा छेडखानी के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमंचा बरामद ।*
वाराणसी 3दिसम्बर 25*ई-रिक्शा छोड़ने के लिए 3000 रुपये मांगने के आरोप में ट्रैफिक इंस्पेक्टर लाइन हाजिर,
लखनऊ 3दिसम्बर 25*रोशन हुआ उत्तर प्रदेश : सौर ऊर्जा में योगी सरकार की ऐतिहासिक छलांग*