July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी24फरवरी24*भूमाफियाओं को एसओ ने लगाई जमकर फटकार गलत करने पर होगी कार्यवाही*

कौशाम्बी24फरवरी24*भूमाफियाओं को एसओ ने लगाई जमकर फटकार गलत करने पर होगी कार्यवाही*

कौशाम्बी24फरवरी24*भूमाफियाओं को एसओ ने लगाई जमकर फटकार गलत करने पर होगी कार्यवाही*

*ग्रामीणों को धमकी व अपनी गुंडई से डरा कर गलत तरीके से मन्दिर की जमीन बता कर कब्जा करने का प्रयास*

*राजस्व विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर भूमाफिया को कब्जा करने से रोका*

*कोखराज कौशांबी* चायल तहसील के संदीपनघाट थाना के अन्तर्गत जलीलपुर ग्राम पंचायत के हरिजन बस्ती के पास छोटा सा तालाब है जिसमें काफी ग्रामीणों का बारिश का पानी का जल निकासी है ग्राम के ही कुछ भूमाफियाओं की नजर शारदा माता मंदिर व धर्मशाला की जमीन व पास की आंगनबाड़ी जमीन पर पड़ी भूमाफिया कब्जा की बदनीयती के चलते पैदा हुआ विवाद बगल में बन रहे रास्ते व खाली पडीं प्रस्तावित आंगनबाड़ी की जमीन पर भू माफियाओं की नजर लग गई मंदिर व आंगनबाड़ी के बीच पूर्व प्रधान के द्वारा आबादी की जमीन में रास्ते की जमीन जो अब वर्तमान प्रधान द्वारा प्रस्तावित रास्ते को निर्माण शुरू कर दिया जिस पर ग्राम के दबंग भूमाफिया बनाने पर रोक लगा रहे उनकी नजर रास्ते के उस पार आंगनबाड़ी की 5 विस्वा जमीन प्रस्तावित में अवरोध व कब्जा करने की है विवाद की शिकायत प्रधान द्वारा प्रस्तावित रास्ता बनाने पर भू -माफियाओं के रोकने पर जिलाधिकारी से शिकायत करने पर राजस्व टीम व संदीपन घाट थाना प्रभारी भूनेश चौबे के नेतृत्व में जांच कर ग्रामीणों के सामने दबंग भूमाफिया को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि कब्जा की नीयत से ग्रामीणों को परेशान किया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि फिलहाल सही तरीके से स्पष्ट नाप तक विकास कार्य रोकने व पूर्व प्रधान द्वारा आबादी पटटे की जमीन पर बने मंदिर व रास्ते,आंगनबाड़ी की खाली पड़ी जमीन पर कोई भी निर्माण अभी न किया जाए जिस पर नायब तहसीलदार व लेखपाल द्वारा रोक लगाई गयी है और जल्द ही टीम द्वारा जमीन की पैमाइश के बाद ही निर्माण की अनुमति दी जाएगी दोनों पक्षों को मंदिर कब्जा व प्रधान प्रतिनिधि से शांति व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया गया है

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.