कौशाम्बी24नवम्बर23*कौशाम्बी में 33 ऑगनबाड़ी केन्द्रों का हुआ शिलान्यास*
*अयोध्या में हॉटकुक्ड मील का शुभारम्भ एवं 403 करोड़ रुपए धनराशि की लागत की 3401 ऑगनबाड़ी केन्द्रों का सीएम ने किया शिलान्यास*
*कौशाम्बी।* प्रदेश के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या में हॉटकुक्ड मील का शुभारम्भ एवं 403 करोड़ रुपए धनराशि की लागत की 3401 ऑगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास किया। इसका सजीव प्रसारण उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया तथा उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना।सांसद विनोद कुमार सोनकर द्वारा 33 ऑगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास किया गया, जिसमें ऑगनबाड़ी केन्द्र समसपुर, ऑगनबाड़ी केन्द्र बलिहावॉ देह, ऑगनबाड़ी केन्द्र अमनीलौकीपुर, ऑगनबाड़ी केन्द्र जलालपुर बोरियों, ऑगनबाड़ी केन्द्र नसीरपुर, ऑगनबाड़ी केन्द्र मोहिनुउद्दीनपुर गौस ऑगनबाड़ी केन्द्र बरैसा, ऑगनबाड़ी केन्द्र रानीपुर, ऑगनबाड़ी केन्द्र नेवारी, ऑगनबाड़ी केन्द्र पारा हसनपुर, ऑगनबाड़ी केन्द्र शिवरा, ऑगनबाड़ी केन्द्र कोशमखिराज, ऑगनबाड़ी केन्द्र इटैलीपुर, ऑगनबाड़ी केन्द्र बद्री केदार, ऑगनबाड़ी केन्द्र पति का पुरा, ऑगनबाड़ी केन्द्र बम्बूपुर-(1, 2 व 3), ऑगनबाड़ी केन्द्र कुन्ड्रावी-(1 एवं 2), ऑगनबाड़ी केन्द्र टेंगाई-(1, 2 व 3), ऑगनबाड़ी केन्द्र रमसहायपुर, ऑगनबाड़ी केन्द्र सौरई खुर्द, ऑगनबाड़ी केन्द्र शमसाबाद, ऑगनबाड़ी केन्द्र चकिया, ऑगनबाड़ी केन्द्र गिरधरपुर, ऑगनबाड़ी केन्द्र पेरई, ऑगनबाड़ी केन्द्र हिसामपुर माढ़ो, ऑगनबाड़ी केन्द्र अम्बाई बुजुर्ग, ऑगनबाड़ी केन्द्र बैरमपुर तथा ऑगनबाड़ी केन्द्र रामपुर बढनावा सम्मिलित हैं इस अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
More Stories
मथुरा16मार्च25*जीजा संग रहने की ऐसी जिद, शादीशुदा साली ने नहीं की दीदी और दो बच्चों की भी परवाह, बोली- अब ये मेरे पति हैं*
इन्दौर16मार्च25*इंदौर में वकीलों का उत्पात, टीआई को दौड़ा दौड़ा कर पीटा*
लखनऊ16मार्च25*उत्तरप्रदेश बीजेपी के जिला /महानगर अध्यक्षों के नाम घोषित*