July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी24नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी24नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[24/11, 3:56 pm] +91 72898 23277: *स्वरूप रानी हॉस्पिटल के दबंग डॉक्टरो ने मरिजो के परिवार को पीटा जिम्मेदार मौन*

प्रयागराज स्वरूप रानी हॉस्पिटल में आयुष्यमान कार्ड धारको की जहा पर दवा निशुल्क मिलती है वहा के दवा खाने के कर्मचारी के व्दारा मरिजो के परिजनो के व्दारा दवा लेने जाने पर और दवा मॉगे जाने व न देने पर थोड़ी सी बात को ले कर आयुष्यमान दवा खाने के कर्मचारी ने दौरा दौरा कर बे रहमी से पीटा हॉस्पिटल के पास बने पुलिस चौकी की पुलिस प्रशासन देखती रही
ब्रजेश पाठक स्वास्थ विभाग मंत्री के आदेशो को नही मानते हॉस्पिटल के भ्रष्ट डॉक्टर जिसकी वीडियो हो रही वायरल जिम्मेदार आधिकारी मौन अब देखना यह ही की स्वास्थ विभाग के मंत्री ब्रजेश पाठक जी के व्दारा भ्रष्ट डॉक्टरो पर सक्त कानूनी कार्यवाही करवा कर गरिबो की मदद कर रहे है य फिर आना कानी कर के टोल मटोल कर दे रहे है यह तो पूरी तरह से चिन्ता का विषय बना हुआ है
[24/11, 6:56 pm] +91 99191 96696: *मधवामई एवं मलाक पिंजरी में 25 नवम्बर को होगा “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम*

*कौशाम्बी।* विकास खण्ड सिराथू की ग्राम पंचायत-मधवामई एवं मलाक पिंजरी में दिनांक 25 नवम्बर 2023 को “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं-आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना(ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गॉवों का स्वामित्व, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना आदि से लाभान्वित किया जायेंगा। बैंक के स्टॉल के माध्यम से कृषकों की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, केसीसी एवं अन्य लोन से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण किया जायेंगा। समस्त सहकारी समितियों द्वारा अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाया जायेंगा तथा रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों यथा-नैनो यूरिया के विषय में जागरूक किया जायेंगा। स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग आदि विभागों के स्टॉल लगायें जायेंगे। विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थी “मेरी कहानी मेरी जुबानी”के तहत अपने अनुभव/फीडबैक साझा करेंगे। वैन के माध्यम से मा0 प्रधानमत्री जी का रिकार्ड किया गया संदेश आमजन को सुनाया जायेंगा। विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो प्रसारित किया जायेंगा। सत्त कृषि गतिविधियों पर सत्र-ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों/विषय विशेषज्ञों की वार्ता एवं चर्चा होगी। महिला एसएचजी सदस्यों/स्कूली छात्रों/स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ-“धरती कहे पुकार” एवं स्वच्छता गीत आदि प्रस्तुत किये जायेंगे। स्थानीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेंगा।

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9838824938*
[24/11, 7:29 pm] +91 6392 177 313: *बाइक सवार को डम्फर ने कुचला दर्दनाक मौत*

*घटना के बाद मौके पर मचा कोहराम पोस्टमार्टम को पुलिस ने भेजा शव*

करारी कौशाम्बी करारी थाना क्षेत्र के म्योहर गांव के पास शुक्रवार को बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार अनियंत्रित डम्फर वाहन ने कुचल दिया है जिससे युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है मांस के लोथड़े पूरे सड़क पर बिखर गए हैं घटनास्थल का दृश्य बड़ा बीभत्स है हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ लग गई है मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है युवक की पहचान कराकर मामले की सूचना युवक के परिजनों को दी गई है मौत की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए हैं मौके पर पहुंची स्थानीय चौकी पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के रॉक्सवारा कटरा गांव का सचिन सरोज उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र मेवालाल सरोज शुक्रवार को सचवारा गांव की तरफ से वापस अपने गांव कटरा बाइक से जा रहा था जैसे ही बाइक सवार सचिन सरोज म्योहर गांव के पहुंचा तेज रफ्तार अनियंत्रित डम्फर वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया है काफी दूर तक बाइक सवार वाहन में फंसकर घिसटते चला गया है जिससे बाइक सवार के शरीर के मांस के लोथड़े काफी दूर तक सड़क पर बिखर गए हैं बीभत्स हादसा देखकर घटनास्थल पर सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ लग गई है लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है हादसे की सूचना मिलने के बाद रोते बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं मौके पर कोहराम मचा हुआ है पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

*फैज अहमद पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र करारी कौशाम्बी कौशाम्बी 6392177313*
[24/11, 7:29 pm] +91 6392 177 313: *देसी शराब ठेका में चोरी*

*करारी* कौशाम्बी करारी थाना क्षेत्र के अर्का पुलिस चौकी अन्तर्गत इब्राहिमपुर गांव में देसी शराब के ठेका में आधी रात को चोर घुस गए हैं देशी शराब के ठेका से 3 पेटी शराब चोर उठा ले गए हैं शराब बिक्री के 400 रुपए और एलसीडी भी चोर उठा ले गए हैं चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है चोरी की जानकारी मिलते ही सेल्समैन ने मामले की सूचना पुलिस को दी है सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है

*पत्रकार फैज अहमद अखंड भारत संदेश समाचार पत्र करारी कौशाम्बी 6392177313*
[24/11, 8:32 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *उत्तर प्रदेश-*

*योगी सरकार का आदेश-*

25 नवम्बर को मांस रहित दिवस घोषित-

साधु टीएल वासवानी की जयंती पर पशुवधशालाएँ और गोश्त की दुकानें बंद रहेंगी !!

सिंधी समाज ने जताया CM योगी आभार !!

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.