कौशाम्बी24अक्टूबर23*कोखराज पुलिस ने अर्टिगा कार से गोमांस सप्लाई करने वाले तीन युवकों को किया गिरफ्तार*
*कोखराज कौशाम्बी* अर्टिगा कार से गोमांस सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन सदस्यो को 20 किलो गोमांस के साथ कोखराज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।थाना क्षेत्र के सिहोरी गांव में गोवंश की हत्याकर उसके मांस की सप्लाई करने के मामले में इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना पुलिस ने मो0 रियाज अहमद उर्फ कुल्हड पुत्र स्व0 मोहर्रम ,मो0 सालिम पुत्र मो0 रियाज निवासीगण सकाढा थाना कोखराज और अफाक खान उर्फ फूल पुत्र मुस्ताक निवासी भरवारी पुलिस चौकी के पीछे थाना कोखराज को मंगलवार को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उनके कब्जे से लगभग 20 किग्रा गोमांस तथा एक अर्टिगा कार नम्बर UP72BN 3091 बरामद किया है। पुलिस ने तीनों को लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया है।पुलिस की इस कार्यवाई से कोखराज थाना क्षेत्र में गोवंश को मारकर उनके मांस की सप्लाई में जुड़े तमाम लोग अपने घर से फरार हो गए है,पुलिस उन सभी को तलाश कर रही है।
More Stories
दिल्ली13अगस्त25* सयोक्त किसान मोर्चा के अवाहन पर घटक संगठन भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) भारतीय किसान यूनियन( नैन)ज्ञापन सोफा
वाराणसी13अगस्त25*हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ आमजन का अभियान बने, की अपील “
नई दिल्ली13 अगस्त 2025 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खबरों में देश और दुनियां की हेडलाइंस*