[22/09, 3:54 pm] +91 6392 177 313: *आगरा ब्रेकिंग*
*32 साल पुरानी पुलिस के कब्जे से मुक्त होगी खंदारी चौकी की बिल्डिंग*
*इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 1988 से बिना किराया कब्जा जमाए आगरा के हरीपर्वत थाने की खंदारी चौकी को खाली करने के दिए आदेश*
हाईकोर्ट ने आगरा के डीएम व पुलिस कमिश्नर को संपत्ति का कब्जा यांची को सौंपने के आदेश किये जारी।
*इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 10 अक्टूबर को कब्जा हटाने का आदेश आगरा के डीएम और पुलिस कमिश्नर को दिया*
[22/09, 4:01 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: #10037
*राघव चड्ढा तो आम आदमी पार्टी के सांसद हैं तो फिर उदयपुर में शाही शादी क्यों?*
===============
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की शादी 23 व 24 सितंबर को राजस्थान के सबसे महंगे पर्यटन स्थल उदयपुर में होनी है। 22 सितंबर को राघव चड्ढा और उनकी मंगेतर परिणीति चोपड़ा उदयपुर पहुंच गए हैं। दोनों का उदयपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। परिणीति और राघव जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकले वैसे ही नगाड़ों की गूंज शुरू हो गई। इवेंट कंपनियों के माध्यम से हो रही शादी में करोड़ों रुपए खर्च होगा। राघव चड्ढा अपना विवाह कैसे करें, यह उनका व्यक्तिगत मामला है, लेकिन जब चेहरे पर आम आदमी होने का लेबल लगा हो तब आम आदमी के मन में अपने नेता के शाही अंदाज को लेकर सवाल तो उठेंगे ही। केजरीवाल ने दस वर्ष पहले जब आम आदमी पार्टी बनाकर चुनाव चिन्ह झाड़ू रखा तब कहा गया कि हमारे पार्षद, विधायक, सांसद, मंत्री और मुख्यमंत्री हमेशा ही आम आदमी बने रहेंगे। लेकिन राघव चड्ढा जिस शाही अंदाज में उदयपुर में शादी कर रहे हैं, उससे यह साबित नहीं होता कि राघव चड्ढा आम आदमी है। बल्कि ऐसा प्रतीत होता कि आम आदमी का वोट लेकर पार्टी के लोग राजा महाराजाओं की तरह रह रहे हैं। केजरीवाल ने भले ही भगवंत मान को पंजाब का मुख्यमंत्री बना रखा हो, लेकिन सुपर चीफ मिनिस्टर तो राघव चड्ढा ही है। केजरीवाल ने राघव को राज्य सभा का सांसद भी बनवा दिया है। राघव चड्ढा की शाही शादी देखकर दिल्ली और पंजाब के मतदाता यही कहेंगे कि सत्ता में आने के बाद कोई भी विधायक सांसद आम आदमी नहीं रह जाता। सत्ता का नशा ही ऐसा है कि व्यक्ति राजा जैसी प्रवृत्ति का हो जाता है। राघव चड्ढा यदि पंजाब की सरकार नहीं चलाते तो फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी राघव से शादी नहीं करती। क्या एक अभिनेत्री आम आदमी से शादी कर सकती हैं? भले ही फिल्मों की कहानियां हो, लेकिन असल जिंदगी में अभिनेत्री अपने बराबर के व्यक्ति से ही शादी करती है। परिणीति को भी पता है कि राघव अब आम आदमी नहीं रहे। उनके पास राज्यसभा में बैठने का लाइसेंस है तो पंजाब में सरकार लाने की ताकत। वैसे भी जब अरविंद केजरीवाल 50 करोड़ रुपए के आलीशान बंगले में रह सकते हैं, तब राघव चड्ढा शाही शादी क्यों नहीं कर सकते? जानकारों की मानें तो राघव चड्ढा के विवाह में कई राजा महाराजा (मंत्री-मुख्यमंत्री) उदयपुर आएंगे। ये सभी लोग सरकार के स्पेशल प्लेन से आएंगे।
S.P.MITTAL BLOGGER (22-09-2023)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511
[22/09, 4:02 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *भाजपा सांसद के बिगड़े बोल*
*ओए भड़वे, ओए उग्रवादी, कटुवे, आतंकवादी, ओए मुल्ले आतंकवादी’*
ये भरी संसद में BJP सांसद रमेश बिधूड़ी की भाषा थी.. इंटरनेट पर ये वीडियो बहुत वायरल है और विधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग ने तेजी पकड़ ली है। ज्ञात हो कि संसद में ऐसी भाषा बोलने की अनुमति नहीं है।
[22/09, 4:03 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *लखनऊ*
*40किमी/घंटा से ज्यादा स्पीड पर नहीं दौड़ेंगे स्कूली वाहन*
स्कूली वाहनों ने स्पीड लिमिट क्रॉस की,
मान्यता होगी खत्म,
परिवहन विभाग सभी BSA को लिखेगा चिट्ठी,
एक घंटा से ज्यादा स्कूली वैन में नहीं बैठेंगे छात्र-छात्राएं,
RTO स्कूली वाहनों के खिलाफ चलाएंगे अभियान।
[22/09, 4:03 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: लखनऊ : विकास निधि की दूसरी किस्त की जारी
विधायक निधि के लिए 1255 करोड़ रुपए जारी
403 विधायकों के लिए 1007.50 करोड़ रुपए
99 विधान परिषद सदस्यों के लिए 247.50 करोड़
हर विधायक, परिषद सदस्य को निधि में 2.50 करोड रु. मिलेंगे
विधायक जल्द राशि जारी करने की कर रहे थे मांग
More Stories
कौशाम्बी06दिसम्बर23*दीवान से उपनिरीक्षक बनने पर थानाध्यक्ष चरवा ने उपनिरीक्षक को लगाए स्टार*
कौशाम्बी06दिसम्बर23*बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का मनाया महापरिनिर्वाण दिवस*
कौशाम्बी06दिसंबर23*बाबा साहब का संपूर्ण जीवन समतामूलक समाज की स्थापना व लोक-कल्याण के लिए रहा समर्पित*