November 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी22मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी22मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी22मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[22/05, 6:34 pm] +91 99191 60604: *इलेक्ट्रॉनिक मशीन में ईट रखकर तौल कर रहा कोटेदार निलंबित*

*कौशाम्बी* बिकास खण्ड सिराथू के कईमा गांव का कोटेदार इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन मे 3 ईट रखकर सरकारी राशन की तौल कर रहा था ग्रामीणों ने घटतौली का वीडियो बनाकर शोसल मीडिया में वायरल कर दिया घटतौली की जानकारी मिलते ही पूर्ति विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और कोटेदार को निलंबित करके राशन वितरण की जिम्मेदारी दूसरे गांव के कोटेदार को सौंप दी है सरकारी खाद्यान्न योजना में कोटेदार गरीब कार्डधारकों का पेट काटकर खाद्यान्न की कटौती कर रहा है कोटेदार का यह खेल लंबे समय से चल रहा है लेकिन वीडियो वायरल होने के पहले पूर्ति विभाग ने भी मामले को संज्ञान नहीं लिया बताया जाता है कि महिला कोटेदार उर्मिला के नाम से कोटे की दुकान चल रही थी और कोटेदार का पुत्र राशन वितरण का तौल कर रहा था जिसमें इलेक्ट्रॉनिक कांटे में तीन ईट रखकर कार्ड धारकों को राशन दे रहा था जिसका कार्ड धारकों ने विरोध किया और सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर दिया मामले को जिला अधिकारी ने संज्ञान लिया और जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्ति विभाग में कोटे को निलंबित कर दिया है

 

[22/05, 7:07 pm] +91 99562 82731: *भरवारी क्षेत्र में बिजली कटौती से मचा हाहाकार उपभोक्ता परेशान*

*लोकसभा चुनाव का मतदान होने के बाद ही बिजली विभाग के अधिकारी हुए बेलगाम*

*भरवारी कौशाम्बी* लोकसभा चुनाव का मतदान होते ही बिजली विभाग के अधिकारी बेलगाम हो गए हैं और पूरे जिले में बिजली कटौती तेजी से बढ़ गई जिससे उपभोक्ता परेशान है नगर पालिका परिषद भरवारी और उसके आसपास के क्षेत्र में 3 दिन से बेतहाशा बिजली कटौती के चलते आम जनता का जीना मुहाल हो गया है विजली बिभाग के कर्मचारियों द्वारा सप्लाई के दौरान बार-बार बिजली की ट्रिपिंग की जाती है लो वोल्टेज की समस्या भी बराबर बनी है जिससे बिधुत उपकरण ठीक से काम नही कर रहे है भरवारी और उसके आसपास क्षेत्र में बिभाग के रोस्टर के अनुसार से विद्युत सप्लाई विभाग नहीं दे रहा है जिससे गर्मी के इस मौसम में नगर पालिका भरवारी के और उसके आसपास के उपभोक्ता परेशान हो गए हैं शिकायत के बाद बिजली विभाग के अधिकारी बिजली सप्लाई को बहाल नहीं कर रहे हैं विभाग की लापरवाही के चलते विद्युत उपभोक्ता में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है

लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद बिजली कटौती बढ़ जाने से उपभोक्ता परेशान है उपभोक्ताओं का कहना है कि लोकसभा का मतदान होते ही योगी सरकार के अधिकारी बेलगाम हो गए हैं और सरकार को बदनाम करने के लिए बिजली की कटौती बढ़ा दी है जिससे आम जनता परेशान है नगर के लोगों ने कहा कि तत्काल बिजली की सप्लाई बहाल नहीं की गई तो नगर के लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे

[22/05, 7:09 pm] Anil: *दूसरे की जमीन पर जबरिया दबंग कर रहे कब्जा पुलिस मजबूर*

*कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी बाजार निवासी ब्यापारी ताराचंद्र केसरवानी पुत्र राम आसरे की पैत्रिक जमीन प्रयागराज जनपद के पूरा मुफ्ती थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव में मौजूद है लेकिन ताराचंद की जमीन पर कई दिन से गांव के रामकृपाल पासी के पुत्रों ने जबरिया नीव खोदकर कब्जा शुरू कर दिया है दूसरे की जमीन कब्जा करने का पूरा प्रयास हो रहा है नियत खराब हो गई है जमीन पर कब्जा करने से मना करने पर व्यापारी परिवार के साथ गाली गलौज अभद्रता भी की जा रही है मामले की सूचना ट्विटर के माध्यम से पुलिस अधिकारियों को दी गई और साथ ही साथ थाना पुलिस को पीड़ित ने तहरीर भी दिया तहरीर मिलने के बाद थाना पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने लाई लेकिन आरोपी से साठगांठ के बाद आरोपी को थाना पुलिस ने छोड़ दिया है पुलिस के छोड़ने के बाद आरोपी फिर दूसरे की जमीन पर जबरिया निर्माण कर रहा है मना करने पर आरोपी गाली गलौज कर रहा है अनुसूचित जाति की फर्जी धारा में फसाने की धमकी आरोपी दे रहा है जमीन पर जबरिया कब्जा के मामले में पुरा मुफ्ती पुलिस मजबूर दिखाई पड़ रही है जिससे व्यापारी परिवार परेशान दिखाई पड़ रहा है आखिर अनुसूचित जाति के नाम पर दूसरे की जमीन कब्जा करने का इन दबंगों को कैसे अधिकार मिल गया है।

[22/05, 7:51 pm] +91 90050 12271: *भरवारी क्षेत्र में बिजली कटौती से मचा हाहाकार उपभोक्ता परेशान*

*लोकसभा चुनाव का मतदान होने के बाद ही बिजली विभाग के अधिकारी हुए बेलगाम*

*भरवारी कौशाम्बी* लोकसभा चुनाव का मतदान होते ही बिजली विभाग के अधिकारी बेलगाम हो गए हैं और पूरे जिले में बिजली कटौती तेजी से बढ़ गई जिससे उपभोक्ता परेशान है नगर पालिका परिषद भरवारी और उसके आसपास के क्षेत्र में 3 दिन से बेतहाशा बिजली कटौती के चलते आम जनता का जीना मुहाल हो गया है विजली बिभाग के कर्मचारियों द्वारा सप्लाई के दौरान बार-बार बिजली की ट्रिपिंग की जाती है लो वोल्टेज की समस्या भी बराबर बनी है जिससे बिधुत उपकरण ठीक से काम नही कर रहे है भरवारी और उसके आसपास क्षेत्र में बिभाग के रोस्टर के अनुसार से विद्युत सप्लाई विभाग नहीं दे रहा है जिससे गर्मी के इस मौसम में नगर पालिका भरवारी के और उसके आसपास के उपभोक्ता परेशान हो गए हैं शिकायत के बाद बिजली विभाग के अधिकारी बिजली सप्लाई को बहाल नहीं कर रहे हैं विभाग की लापरवाही के चलते विद्युत उपभोक्ता में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है

लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद बिजली कटौती बढ़ जाने से उपभोक्ता परेशान है उपभोक्ताओं का कहना है कि लोकसभा का मतदान होते ही योगी सरकार के अधिकारी बेलगाम हो गए हैं और सरकार को बदनाम करने के लिए बिजली की कटौती बढ़ा दी है जिससे आम जनता परेशान है नगर के लोगों ने कहा कि तत्काल बिजली की सप्लाई बहाल नहीं की गई तो नगर के लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे

[22/05, 8:10 pm] +91 99191 96696: *प्यासे भटक रहे फरियादी नहीं हुई पौशाला प्याऊ की व्यवस्था*

*कुए सूखे हैंडपंप खराब तपन तेज धूप में बेहाल गरीब कमजोर लाचार*

*सरकारी कार्यालय में भी बदली प्रथा नहीं रखे जाते घड़ा और मटका का पानी*

*कौशाम्बी।* गर्मी के महीने में सरकारी कार्यालय में मटका और घड़ा रखकर लोगों को प्यास बुझाने का प्रयास सरकार द्वारा किया जाता था लेकिन जमाना बदल गया है विकास योजनाओं के नाम पर बजट तो बड़ा है लेकिन गरीब कमजोर लाचार लोगो की प्यास बुझाने के लिए सरकार के पास बजट नहीं है अब सरकारी कार्यालय में फरियादियों आम जनता की प्यार बुझाने के लिए घड़ा और मटका नहीं रखा जाता है प्याऊ पौशाला नहीं चलाए जाते जिससे आम जनता फरियादी पानी के लिए परेशान रहती है।

नगर क्षेत्र में समाजसेवी और स्वयंसेवी संस्था के द्वारा जगह-जगह पर गौशाला प्याऊ की व्यवस्था की जाती थी राहगीरों को निशुल्क पानी पिलाया जाता था तमाम स्वयं सेवी संस्था और समाज के सभ्रान्त लोगों द्वारा प्याऊ और पौशाला में पानी के साथ-साथ गुड़ बताशा मिठाई आदि का भी प्रबंध राहगीरों के लिए किया जाता था लेकिन धीरे-धीरे संपूर्ण प्रथा बंद हो गई और सड़क पर एक लोटा पानी के लिए गरीब कमजोर लाचार राहगीर तरस जाते हैं अमीर लोग तो बंद बोतल का पानी खरीद कर पी लेते हैं लेकिन गरीबों के सामने प्यास बुझाने की समस्या खड़ी हो जाती है पहले कुआं लोगों को प्यास बुझाने का अच्छा संसाधन था लोग कुआं पर पहुंच जाते थे और पानी पीकर प्यास बुझा लेते थे लेकिन कुआं सूख गए हैं कुआं खुद प्यासे हैं तो दूसरे की प्यास कैसे बुझायेंगे सरकार द्वारा हैंडपंप लगाए गए लेकिन 70 प्रतिशत हैंड पंप खराब है सड़क के किनारे लगे हैंडपंप से राहगीर को एक लोटा पानी नहीं मिल पाता है जिससे गरीब तबके के राहगीर प्यार से भटकते रहते हैं प्याऊ और पौशाला की व्यवस्था भी खत्म हो गई है जनपद मुख्यालय मंझनपुर के विकास भवन सिंचाई विभाग शिक्षा विभाग जिला अस्पताल स्वास्थ्य विभाग कार्यालय के बाहर फरियलियों को प्यास बुझाने के लिए मटका और घड़ा नहीं रखा गया है प्याऊ पौशाला की व्यवस्थाएं नहीं की गई है तमाम कार्यालय के बाहर लाखों रुपए खर्च करके ठंडा पानी की मशीन फ्रीजर लगाई गई है लेकिन विभागीय अव्यवस्था के चलते तमाम मशीन समय के पहले खराब हो गई है जिससे लोगों के प्यास नहीं बुझ रही है अब सवाल उठता है कि प्यासे राहगीर और फरियादी पानी के लिए भटक रहे हैं कुएं सूख गए हैं हैंडपंप खराब हो गए हैं आम जनता राहगीर फरियादी गरीब कमजोर लाचार धूप में एक लोटा पानी के लिए परेशान दिखाई पड़ रहे हैं बंद बोतल का पानी पीकर प्यास बुझाने वाले सांसद विधायक जनप्रतिनिधियों ने भी आम जनता की प्यास बुझाने के लिए घड़ा मटका प्याऊ पौशाला की व्यवस्था नहीं कराई है फिल्टर मशीन का पानी पी कर गला तर करने वाले या बंद बोतल का मिनरल वाटर पीने वाले अधिकारियों ने गरीब कमजोर लाचार लोगों के पानी पीने की व्यवस्था के लिए प्याऊ पौशाला घड़ा मटका की व्यवस्था नहीं कराई है मिठाई बताशा गुड़ की व्यवस्था करना तो दूर की बात है जिससे उनकी संवेदनहीनता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

[22/05, 8:10 pm] +91 99191 96696: *घर में घुसे चोरों ने नगदी गहना बर्तन कपड़े सहित दस लाख का सामान किया पार*

*कौशाम्बी।* जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने शादी वाले घर को निशाना बनाया है, चोरों ने घर की छत का पाटन खोलकर सीढ़ी लगाकर घर के अंदर घुसे चोरों ने नगदी,गहना,बर्तन,कपड़े सहित लगभग दस लाख का सामान पार कर दिया,यही नहीं चोर घर के आंगन में रखा 4 बोरी गेहूं भी चुरा ले गए,सुबह घर के लोगो की नींद खुली तो हड़कंप मचा गया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की मामला मृतक सिपाही की विधवा पत्नी के घर का है जहां उसकी विवाहिता बेटी भी आई थी और विवाहिता बेटी का भी सोने चांदी का जेवर चोर उठा ले गए हैं।

जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के रसूलपुर गिरसा के अमर बहादुर यूपी पुलिस के सिपाही थे,उनकी एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी,उनकी पत्नी अपनी बेटियो के साथ घर पर रहती थी,उनकी छोटी बेटी की सगाई अभी हाल ही में हुई थी,वही एक बेटी की शादी मार्च में थी,वह बेटी भी आई हुई थी, छोटी बेटी की शादी के लिए गहना,कपड़ा,बर्तन आदि एकत्रित कर रखा हुआ था,चोरों ने शादी वाले घर को निशाना बनाकर घर से दस लाख कीमत का सोने चांदी के जेवर नगद रुपए बर्तन कपड़ा आदि सब कुछ समान साफ कर दिया।इस चोरी से पीड़ित परिवार का लगभग दस लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।पीड़ित परिजनो की सूचना पर पहुंची सिंघिया चौकी पुलिस ने जांच पड़ताल की।पीड़िता मीरा देवी ने बताया कि उनके पति पुलिस में सिपाही थे,उनकी मृत्यु मार्च 1995 में हो गई थी,उनकी पेंशन और खेतीबाड़ी से हो रही आय से वह अपना परिवार चलाती है,उनकी एक बेटी की शादी अभी मार्च में हुई थी,एक छोटी बेटी की शादी भी तय कर दी गई और फरवरी में उसकी सगाई की गई है,सभी लड़कियों के सोने चांदी के गहने और नगदी सहित दस लाख से अधिक का गहना सहित सारा समान चोर चोरी कर ले गए।उनके ऊपर तो मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है।मुसीबत यह है कि अब उनकी छोटी बेटी की शादी कैसे हो पाएगी।

[22/05, 8:48 pm] +91 99191 96696: *नाली की सफाई करते समय दो पक्ष आपस में भिड़े*

*कौशाम्बी।* कचरा से पटी हुई नाली की सफाई करते समय दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षो से एक- एक लोगों को चोटें आयी है। चरवा थाना क्षेत्र के शेखपुर रसूलपुर गांव कि उर्मिला देवी पत्नी उमेश कुमार ने दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि बुधवार की दोपहर गांव के ही रंगी लाल, मंजीत व संदीप पुत्रगण कैलाश ग्राम सभा में बनी हुई सरकारी नाली की सफाई करके गन्दा कचरा उर्मिला देवी के दरवाजे के सामने इकट्ठा कर दिया। उर्मिला देवी ने कहा कि मेरे दरवाजे पर इतनी गंदगी इकट्ठा कर दिए हो मेरे घर का कोई सदस्य बीमार हो जाएगा तो क्या होगा। इतनी सी बात पर विपक्षीगण उग्र होकर गाली-गलौज करने लगे। पीड़िता ने गाली-गलौज का विरोध किया तो विपक्षीगण एक जुट होकर लात घूसों से मारा पीटा पीड़िता के शरीर व हाथ में चोटें आई है। दूसरे पक्ष से सीता देवी पत्नी कैलाश के पैर व शरीर में चोटें आई हैं। दोनों पक्ष चरवा थाना पहुंच कर एक दूसरे के विरुद्ध नामजद्द लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग किया है। चरवा पुलिस शिकायती प्रार्थना पत्र पाकर जांच में जुट गई है।

[22/05, 8:54 pm] +91 99191 96696: *भाजपा ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को पार्टी से किया बाहर*

*बड़े-बड़े नेताओं की भाजपा से छंटनी शुरू*

भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुरी गायक और फिल्म स्टार पवन सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है, एनडीए के आधिकारिक उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने पर पवन सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई है, बीजेपी बिहार प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा ने पवन सिंह के नाम से चिट्ठी जारी कर लिखा कि लोकसभा सभा चुनाव में आप राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के अधिकृत प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के विरोध में चुनाव लड़ रहे हैं, आपका यह काम पार्टी विरोधी है, इसलिए आपको प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के निर्देश पर निष्कासित किया जाता है।

बता दें कि भाजपा ने पहले भोजपुरी स्टर पवन सिंह को आसनसोल लोकसभा से टिकट दिया था, पार्टी चाहती थी कि पवन सिंह आसनसोल से ही चुनाव लड़ें, लेकिन पवन सिंह ने अगले दिन ही आसनसोल से चुनाव लड़ने से मना कर दिया, पवन सिंह बिहार के आरा से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन भाजपा ने केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को आरा से टिकट दिया, तब पवन सिंह ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया, जिसके बाद उनके नाम वापस लेने की बात हो रही थी, लेकिन पावन सिंह अड़े रहे और नामांकन वापस लेने से मना कर दिया था।
[22/05, 9:36 pm] +91 99562 82731: *खरीदी जमीन से अधिक कब्जा करने की एसपी से शिकायत*

*दे दो जमीन नहीं लड़की से मुकदमा लिखा करके कर लेंगे जमीन कब्जा*

*कौशाम्बी* चायल तहसील क्षेत्र के चरवा थाना अंतर्गत समसपुर गांव के राम कैलाश पुत्र स्वर्गीय राम बहोरी पाल ने अपनी भूमि संख्या 1080 में अपने हिस्से से रकबा 289.50 वर्ग मीटर जमीन गांव के सुमेरिया पत्नी राम सुरेमन को बिक्रय किया था जिसे रजिस्ट्री ऑफिस में बैनामा भी हो गया है लेकिन खरीदी जमीन पर जब सुमेरिया ने निर्माण शुरू किया तो राम कैलाश की बची जमीन पर भी उसने कब्जा शुरू कर दिया 10 मई 2024 को विक्रेता राम कैलाश की जमीन पर सुमेरिया अपनी पति वा अन्य लोगों के साथ जमीन पर पहुंची और जबरिया विक्रेता के हिस्से की जमीन पर नीव खोदने लगी जब विक्रेता ने अधिक जमीन पर कब्जा से मना किया तो उसके साथ गाली गलौज किया जान से मारने की धमकी दी गई और कहा कि यदि तुम हमारे निर्माण में बाधा डालोगे तो लड़की से मुकदमा लिखवा करके तुम्हें जेल भिजवा देंगे और जमीन कब्जा कर लेंगे मामले की सूचना जमीन विक्रेता राम कैलाश ने थाना पुलिस को दिया लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद कार्यवाही नहीं हुई और जमीन कब्जा करने का प्रयास लगातार चल रहा है विक्रेता राम कैलाश का कहना है कि उसकी जमीन की नाप कर लिया जाए खरीददार अपने हिस्से की जमीन ले ले उसकी हिस्से के जमीन पर कब्जा ना करें लेकिन खरीददार जमीन की नाप कराने को तैयार नहीं है जिससे पीड़ित राम कैलाश पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा है और शिकायती पत्र देकर अवगत कराते हुए न्याय की मांग की है

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.