कौशाम्बी22अक्टूबर23*ठेकेदार बने चेयरमैन पति पर कार्रवाई करने से कतरा रहें अफसर*
*एक ही फर्म को ऑफलाइन करोड़ो का टेंडर कराकर आवंटित कर दिया कार्य*
*कौशाम्बी।* नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में विकास कार्यों में खुलेआम धांधली की सारी हदें पार की जा रही है। आरोप है चेयरमैन ने अफसरों पर दबाव बनाकर ऑफलाइन करोड़ो का टेंडर करा दिया है। साथ ही अधिकांश निर्माण कार्यो का टेंडर चेयरमैन पति ने एक फर्म के नाम लेकर खुद ही गुणवत्ता विहीन कार्य करवा रहा है। लोगों ने विकास योजनाओं में धांधली की शिकायत अफसरों से किया है
पूरब पश्चिम शरीरा नगर पंचायत में विकास कार्य के नाम लूट मची हुई है। आरोप है कि चेयरमैन की जगह नगर पंचायत का सारा कार्य चेयरमैनपति करता है। चेयरमैनपति ने अफसरों के गठजोड़ से शासकीय फरमान को दर-किनार कर खुलेआम भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर रहा है। सूत्रों की माने तो विगत माह चेयरमैनपति ने अफसरों के गठजोड़ से करोड़ों रुपये के निर्माण कार्यो का टेंडर ऑफलाइन कराकर 80 प्रतिशत कार्य का टेंडर एक ही फर्म को के नाम कराकर खुद ही कार्य ले लिया है। आरोप है कि ठेकेदार बना चेयरमैनपति मानक को दर-किनार कर गुणवत्ता विहीन कार्य करवा रहा है। चेयरमैनपति होने की वजह से नगर पंचायत के कर्मचारी भी गुणवत्ता विहीन कार्यों पर कार्रवाई करने से कतरा रहें है। इससे विकास कार्यों की गुणवत्ता और भी खराब हो रही है।
More Stories
कानपुर नगर30जुलाई25*मा० कांशीराम चिकित्सालय में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का उद्घाटन*
जोधपुर30जुलाई25*वाइब्रेट फिट जोधपुर द्वारा आयोजित लहरिया सावन इवेंट 2025 में उमड़ा महिलाओं का उत्साह
हरदोई30जुलाई25*थाने के बाहर गुमटियों पर नहीं लिखे जायेगें फरियादियों के प्रार्थना पत्र: एसपी`