April 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी21मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी21मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी21मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर महत्वपूर्ण खबरें

[21/03, 11:41 am] +91 98391 01290: *ब्रेकिंग न्यूज गोरखपुर:*

*पुलिस हिरासत में युवक की मौत*

*SO सहित 4 अन्य पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज।*

*मृतक विनय पांडेय पर छेड़ख़ानी का लगा था आरोप।*

पुलिस ने विनय पांडेय को हिरासत में लिया था।

थाने पहुंचने पर तबीयत बिगड़ने पर पुलिस ले गई अस्पताल।

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित।

परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा।

शव को चौराहे पर रख ग्रामीणों ने हंगामा कर किया नारेबाजी।

SP सिटी ने लोगों के समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

परिजन की तहरीर पर हत्या की धारा में केस दर्ज।

SO गोला, चौकी इंचार्ज, 3 पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज।
[21/03, 11:44 am] +91 98391 01290: *जयपुर: मकान में आग लगे से पांच लोग जिंदा जले*

*पति-पत्नी और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, विश्वकर्मा थाना इलाके के यादव मार्केट के पास की घटना, सिलेंडर में आग लग जाने की वजह से हुआ हादसा, सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंची मौके पर, फॉरेंसिक टीम को भी पुलिस ने बुलाया मौके पर, आग पर काबू पाया जाता तब तक जिंदा जल गए पांच लोग, पुलिस की टीम कर रही है मामले की जांच।*
[21/03, 4:35 pm] +91 99194 75893: *चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज:* सुप्रीम कोर्ट बोला- चुनाव नजदीक हैं, नए कानून पर रोक लगाई तो सिस्टम बिखर जाएगा
[21/03, 4:35 pm] +91 99194 75893: *दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक नई याचिका दायर कर अपने खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने की मांग की है।*

न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत की अगुवाई वाली खंडपीठ आज सुबह मामले की सुनवाई करेगी।

एक्साइज मामले में ED अब तक उन्हें 9 समन जारी कर चुकी है।

कल दिल्ली HC में उनके मामले की सुनवाई के दौरान उनके वकीलों ने कहा कि उन्हें आशंका है कि ED उन्हें गिरफ्तार कर लेगी और अगर उन्हें सुरक्षा दी जाती है तो वे पेश होने के लिए तैयार हैं।
[21/03, 4:35 pm] +91 99194 75893: *दिल्ली*

सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिलती दिख रही है. ईडी के समन के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई. इस दौरान HC ने ईडी से कहा कि अगर केजरीवाल के खिलाफ आपके पास कोई सबूत हैं तो हमें दिखाएं.
[21/03, 4:36 pm] +91 99194 75893: *सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया बड़ा ऐलान, कहा: समाजवादी पार्टी और अपना दल (कमेरावादी) के बीच अब कोई गठबंधन नहीं है। 2022 चुनाव तक ही गठबंधन था.*
[21/03, 4:36 pm] +91 99194 75893: लखनऊः-

अब जेई या लाइनमैन को नहीं मिलेगा शटडाउन, बिजली निगम ने नियम बदले….

बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए बिजली निगम ने शटडाउन लेने और देने की प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब क्षेत्र के जेई या फिर लाइनमैन बिजली काटने और जोड़ने के नाम पर शटडाउन नहीं ले पाएंगे। शटडाउन के लिए निगम ने क्षेत्र के एसडीओ से लेकर अधिशासी अभियंता और अधीक्षण अभियंताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता एलबी सिंह ने बताया कि शहरी और औद्योगिक क्षेत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए नियम में बदलाव किए गए हैंरोस्टर के अनुसार उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए शटडाउन लेने और देने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। 11 केवी सामान्य पोषक में शटडाउन के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है.वहीं 11 केवी औद्योगिक क्षेत्र और स्वतंत्र पोषक के लिए संबंधित क्षेत्र के अधिशाषी अभियंता ही शटडाउन ले सकेंगे वहीं, 33 केवी स्वतंत्र पोषक के लिए अधीक्षण अभियंता ही शटडाउन ले सकेंगे। बता दें कि शटडाउन के दौरान कई बार हादसे हो चुके हैं!✍️
[21/03, 7:24 pm] +91 96216 39625: *इंद्रजीत सरोज के कौशांबी लोकसभा से सपा प्रत्याशी बनाए जाने से विपक्षियों में बेचैनी*

*इंद्रजीत सरोज के प्रत्याशी बनाए जाने के बाद वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव की पराजय फिर भाजपा को दिखाई पड़ने लगी है*

*वर्ष 1999 से लगातार कौशांबी की राजनीति में इंद्रजीत सरोज का पूरी तरह से दबदबा रहता था*

*कौशाम्बी।**जिले की राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व कबीना मंत्री इंद्रजीत सरोज को समाजवादी पार्टी ने कौशांबी लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इंद्रजीत सरोज के समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी सहित विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं में खलबली मच गई है। बताते चलें कि वर्ष 1999 से लगातार कौशांबी की राजनीति में इंद्रजीत सरोज का पूरी तरह से दबदबा रहता था। जिले की तीनों विधानसभा सीट लोकसभा सीट जिला पंचायत अध्यक्ष सहित ब्लॉक प्रमुख की सीटों पर इंद्रजीत के समर्पित प्रत्याशी चुनाव जीतते थे।

वर्ष 2014 के मोदी लहर में इंद्रजीत सरोज का कद कुछ कम हुआ था लेकिन फिर भी जिले में उनकी मजबूत पकड़ बनी थी। 1999 से 2014 तक अन्य पार्टी के नेताओं की दाल नहीं गलती थी। बीते विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा के किले को ढहाते हुए इंद्रजीत सरोज ने कौशांबी जिले के तीनों विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीत दिलाकर भाजपा में बेचैनी बढ़ा दी थी। 2022 के चुनाव में कौशांबी में बीजेपी लहर नहीं दिखाई पड़ सकी जबकि विधायक प्रत्याशियों की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जैसे दिग्गज नेताओं ने भी चुनावी जनसभा को संबोधित किया था।

इंद्रजीत सरोज के प्रत्याशी बनाए जाने के बाद वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव की पराजय फिर भाजपा को दिखाई पड़ने लगी है। हालांकि, अभी भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है और कौशांबी जिले में बसपा और कांग्रेस का जनाधार खत्म हो चुका है। अनुसूचित जाति के मतदाताओं के बीच मजबूत पकड़ रखने वाले इंद्रजीत सरोज के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने के बाद लोकसभा चुनाव में अन्य पार्टियों की गुणा – गणित बिगड़ सकती है। वर्ष 2014 और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से विनोद सोनकर ने कौशांबी सीट पर जीत दर्ज की थी लेकिन इस बार उनके लिए भी कौशांबी लोकसभा की सीट से जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा।

*राजकुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश पूरामुफ्ती 9621639625*
[21/03, 7:44 pm] +91 99191 96696: *मतगणना उपरान्त किसी भी प्रकार का कोई विजय जुलूस नहीं निकाला जायेंगा*

*कौशाम्बी।* अपर जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि मतगणना उपरान्त किसी भी प्रकार का कोई विजय जुलूस नही निकाला जायेंगा। प्रायः यह देखा जाता है कि चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ होने पर व्यक्तियों/दलों द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने एवं अपने बाहुबल का प्रदर्शन करने के लिए अग्नेयाश्त्रों का प्रदर्शन किया जाता है, इस विषय में स्पष्ट किया जाता है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा अपने शस्त्र को राजनैतिक दल अथवा प्रत्याशी के साथ संचरण करते हुए पाया गया तो यह माना जायेंगा कि उसके द्वारा शस्त्र अधिनियम के शर्तों का उलंघन किया गया है और यह मानते हुए शस्त्र जब्ती/निरस्तीकरण की कार्यवाही की जायेंगी। शस्त्र धारको को किसी राजनैतिक दल अथवा व्यक्ति के साथ संचरण करने पर पूर्णतयः प्रतिबन्धित किया जाता है, यह प्रतिबन्ध स्वयं राजनैतिक दल व प्रत्याशी पर पूर्ण रूप से लागू होंगे। कोई भी व्यक्ति अग्नेयाश्त्र के साथ किसी राजनैतिक गतिविधि/प्रचार-प्रसार में हिस्सा नही लेंगा। कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म/पंथ/सम्प्रदाय आदि के किसी भी महापुरूष, देवी-देवता आदि का प्रत्यक्ष या परोक्ष किसी भी रूप से अनादर करने का प्रयास नही करेंगा और न ही जनसामान्य को भड़काने वाली अथवा दिग्भ्रमित करने वाली कोई अफवाह फैलाएगा। इसी प्रकार ऐसा कोई लेखन/वॉल पेन्टिंग न किया/कराया जायेंगा और न ही समक्ष स्तर से अनुमति प्राप्त किये बिना देवी-देवताओं अथवा किसी महापुरूष की मूर्ति ही स्थापित की जायेंगी। किसी भी चार पहिया वाहन या अन्य छत वाले वाहनों की छत पर कोई यात्री यात्रा नहीं करेंगा और दो पहिया वाहनों पर दो से अधिक व्यक्ति तथा अन्य वाहनों पर निर्धारित यात्रियों से अधिक यात्रा नहीं करेंगा। कोई भी व्यक्ति/समूह किसी सार्वजनिक अथवा धार्मिक स्थलों के आस-पास मांस/गोश्त न ही बेंचेगा और न ही फेंकेगा। कोई भी व्यक्ति/व्यक्तियों का समूह निर्धारित/अनुमन्य स्थल के अतिरिक्त सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों के आस-पास खुलेआम किसी प्रकार की मदिरा का न तो विक्रय करेंगा और न ही मदिरा पान करेंगा।

*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9919196696*
[21/03, 7:44 pm] +91 99191 96696: *जमीन न बेचने पर महिला ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप*

*कौशाम्बी।* जिले में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला प्रभारी पर महिला ने जबरन जमीन न बेचने पर जान से मारने की धमकी देने और फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने का आरोप लगाया है,महिला ने इसकी शिकायत एसपी से की है,एसपी ने जांच के बाद कार्यवाई का आश्वासन दिया है।

करारी थाना क्षेत्र के सालेपुर गांव की महिला ने गांव के ही अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला प्रभारी अजमल शाह पर आरोप लगाए है कि उसने जबरन जमीन कब्जा कर मकान का निर्माण करा लिया है और अब जबरन जमीन की राजिष्ट्री कराने का दबाव बना रहा है,दबंग की डर से महिला गांव में नही रह पा रही है।महिला ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि गांव के ही अजमल शाह दबंग किस्म के व्यक्ति है,उन्होंने जबराम उसकी जमीन पर निर्माण करा लिया है और अब जबरन जमीन को अपने नाम लिखवाने के लिए दबाव बना रहे है और जमीन न लिखने पर फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने और जान से मारने की धमकी दे रहे है।एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।

*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9919196696*
[21/03, 7:44 pm] +91 99191 96696: *दूसरे के एरिया में उतर रही एक ट्रक सीमेन्ट को कम्पनी के लोगों ने पकड़ा*

*थाना में गाड़ी खड़ी कर हो रही पूछताछ,*

*कौशाम्बी।* जिले में इन दिनों अवैध सीमेन्ट का कारोबार जोरों पर चल रहा है,अधिकतर सीमेन्ट कारोबारी कम्पनी का टारगेट पूरा करने व ज्यादा लाभ कमाने के चक्कर में गैर जनपदों से सीमेन्ट मंगवाकर और दूसरे डिस्ट्रीब्यूटर के एरिया का सीमेंट अपने यहां लाकर कम रेट पर भी बेंच रहे है। इससे ग्राहकों को तो सस्ती सीमेन्ट मिलती ही है और सीमेन्ट के कारोबार से जुड़े व्यापारी भी मालामाल हो रहे है। पर इन सब के चक्कर में जिसमें पूरे जिले का सीमेन्ट कम्पनी से काम लिया है उसको नुकसान हो रहा है।

कोखराज थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात रोही बायपास पर एक ट्रक में लदा लगभग 700 बोरी अल्ट्रा टेक कम्पनी के सीमेन्ट को कम्पनी के एरिया सेल्स एक्जीक्यूटिव विवेक श्रीवास्तव ने दूसरे जनपद से लाकर कौशाम्बी एरिया से उतरते हुए पकड़ लिया कम्पनी के एरिया सेल्स एक्जीक्यूटिव विवेक श्रीवास्तव के अनुसार प्रयागराज के नारी बारी स्थित उत्कर्ष ट्रेडर्स ने प्रयागराज जनपद के ही मुट्ठीगंज एरिया के सीमेन्ट कारोबारी नरेन्द्र इंटर प्राइजेज प्रयागराज के हाथों 700 बोरी एक ट्रक सीमेन्ट बेच रखी थी,पर यह सीमेन्ट प्रयागराज में न उतरकर कौशाम्बी जनपद के भरवारी बाजार में दो दुकानदारों के यहां बेची गयी थी। रात को ही कुछ लोगों ने कम्पनी के एरिया सेल्स एक्जीक्यूटिव को सीमेन्ट चोरी से उतरने की जानकारी दी तो कम्पनी के एरिया सेल्स एक्जीक्यूटिव ने कम्पनी के उच्चाधिकारियों को सूचना देते हुए डायल 112 पुलिस को भी मामले की सूचना दी।

कंपनी के लोगो ने बुधवार की रात लगभग 11 बजे रोही बायपास पर सीमेन्ट लदी ट्रक को पकड़ लिया और थाने ले जाकर लिखापढ़ी कराई, पकड़ी गयी सीमेन्ट की कीमत लगभग 3 लाख रुपए बताई जा रही है इस मामले में इंस्पेक्टर कोखराज इंद्र देव ने बताया कि बुधवार की देर रात अल्ट्राटेक सीमेन्ट कम्पनी के एरिया सेल्स एक्जीक्यूटिव द्वारा पुलिस की मदद से एक ट्रक सीमेन्ट थाने लाई गयी है। इसमें जीएसटी के अधिकारियों द्वारा भी लिखा पढ़ी की गयी है। यह सीमेन्ट दूसरे जनपद से लाकर कौशाम्बी में बेचा जा रहा था। ऐसी शिकायत भी कम्पनी के लोगों द्वारा की गयी है,पूछताछ की जा रही है,कंपनी के लोगो द्वारा दी जाने वाली तहरीर के आधार पर कार्यवाई की जायेगी।

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9838824938*
[21/03, 7:44 pm] +91 99191 96696: *नर्सिंग होम की ना छूटे ड्यूटी इसलिए मरीज को देखने के समय में की जाती है मीटिंग*

*सरकारी ड्यूटी पर उपस्थिति रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज करने के बाद चिकित्सक निजी नर्सिंग होम में पहुंच जाते हैं*

*कौशाम्बी।* मरीज को बेहतर इलाज देने का जिम्मा योगी सरकार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया है लेकिन कौशांबी जिले की चिकित्सा व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट करने में मुख्य चिकित्सा अधिकारी लगे हैं मरीज को इलाज करने के समय पर चिकित्सकों को मीटिंग में बुलाकर वह इलाज की पूरी व्यवस्था चौपट कर रहे हैं जिससे पूरे जिले के अस्पतालों में मरीजों को इलाज ठीक से नहीं मिल पाता है और मजबूरन मरीज झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराते हैं जहां धन भी लूटा जाता है और अनुभव न होने के चलते मरीजों का मर्ज बढ़ जाता है और मौत हो जाती है लेकिन कौशांबी जिले की चौपट व्यवस्था को सुधार करने का प्रयास मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नहीं किया जा रहा है बल्कि इलाज के समय में मीटिंग करके पूरी व्यवस्था को चौपट किया जा रहा है जो गंभीर विषय है गुरुवार को फिर सुबह 10:00 बजे से हेपेटाइटिस की मीटिंग में चिकित्सकों को सीएमओ ने बुला लिया जिससे जिला अस्पताल में सैकड़ो मरीजों का इलाज नहीं हो सका।

जिम्मेदार के गलत आदेश के चलते संयुक्त जिला चिकित्सालय कौशांबी में इलाज की व्यवस्था चौपट हो चुकी है निजी नर्सिंग होम को सरकारी चिकित्सक बढ़ावा दे रहे हैं करोड़ों रुपए महीने संयुक्त जिला चिकित्सालय में सरकार द्वारा खर्च किए जाने के बाद मरीजो को समुचित इलाज नहीं मिल रहा है गुरुवार के दिन दोपहर 11:30 बजे तक चेंबर नंबर 13 में दो डॉक्टरों में एक भी डाक्टर उपस्थित नहीं रहा फिजिशियन के दो कमरे में तीन डॉक्टरों के बैठने की व्यवस्था की गई लेकिन एक कमरे में एक डॉक्टर अशोक कुमार सिंह बैठे हैं दो डॉक्टरों के गायब रहने से मरीजों के भीड़ बढ़ गई है जिससे तमाम मरीज को इलाज नहीं मिल पा रहा है अनजन दास और सुरभि प्रकाश अपने चेंबर नंबर 13 से गायब रहे मरीज परेशान रहे अन्य मर्ज की जांच के लिए अन्य चेंबर में भी डॉक्टरों की उपस्थिति की स्थिति बेहद खराब रही जिससे मरीज अस्पताल परिसर में पीड़ा से कराहते रहे सरकारी ड्यूटी पर उपस्थिति रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज करने के बाद कई चिकित्सक निजी नर्सिंग होम में पहुंच जाते हैं और निजी अस्पताल में मरीजों का इलाज करना शुरू कर देते हैं।

सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था चौपट करने का पूरा प्रयास मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया जा रहा है हेपेटाइटिस की मीटिंग की आयोजन के लिए 21 मार्च को 10:00 बजे से समय देकर संयुक्त जिला चिकित्सालय के इलाज की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चौपट कर दिया है आखिर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यह जानकारी नहीं है कि मरीज की पीड़ा का निदान महत्वपूर्ण है मीटिंग उसके पीछे है स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट करने वाले मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पद पर रहने का क्या औचित्य है।

*जिधर ज्यादा जरूरत उधर लाइट नही मिलती*

*कौशाम्बी।* संयुक्त जिला चिकित्सालय में बिजली जाने के बाद जनरेटर से एक्सरे सीटी स्कैन जाच की मशीन बंद हो जाती हैं जिससे मरीजों की जांच नहीं हो पाती है इस क्षेत्र में मरीज के बैठने वाले स्थान पर पंखा नही चलते बिजली नही जलती जिससे गर्मी के चलते मरीज और परिजन परेशान हो जाते है खुले आसमान से हवा प्रकाश आने की ब्यवस्था नही की गई है यह पढ़े लिखे अधिकारी और इंजीनियर का हाल है अन्य क्षेत्र में जनरेटर से लाइट पहुच जाती है इस क्षेत्र में 12 बजे से एक बजे तक बिजली गायब रही डिजिटल एक्सरे सीटी स्कैन में लाइट नही होने से मरीज परेशान रहे दूर से आए मरीज के लौटने के बाद उन्हें कितनी पीड़ा होती है इस बात से सरकार और उनके नुमाइंदों को फर्क नही पड़ रहा है।

18 साल से लगातार ब्यवस्था सुधारने के लिए समय समय पर शासन के प्रमुख सचिव से लेकर जिला अधिकारी ने अस्पताल का निरीक्षण कर बेहतर ब्यवस्था की पुष्टि की जो झूठ साबित हो रही है प्रतिदिन मरीज परेशान रहते है निरीक्षण के पूर्व जानकारी दे दी जाती है जिससे निरीक्षण करने से एक घण्टे को ब्यवस्था में सुधार कर दिया जाता है निरीक्षण के बाद फिर वही चौपट व्यवस्था का खामियाजा मरीज प्रतिदिन भुगतने के लिए मजबूर है आखिर चौपट व्यवस्था को सुधारने के लिए निरीक्षण किया जाना चाहिए या केवल शासन को झूठी रिपोर्ट दिए जाने के लिए निरीक्षण किया जाता है 18 वर्षों के बीच सैकड़ो रिपोर्ट शासन को भेजी गई है जिसमें संयुक्त जिला अस्पताल की व्यवस्था बेहतर बताई गई है लेकिन हकीकत में संयुक्त जिला अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है आखिर कब स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक कौशांबी जिले की चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधार करने का प्रयास करेंगे या केवल मीटिंग और भाषण बयान बाजी तक बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का ड्रामा किया जाता रहेगा।

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9838824938*
[21/03, 8:06 pm] +91 99562 82731: *चाय में जहर देने का पत्नी पर आरोप*

*पीड़ित जिला अस्पताल में भर्ती,पत्नी ने बताया साजिश*

*कौशाम्बी* जिले के चरवा थाना क्षेत्र में एक युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, आरोप है की उसकी पत्नी ने चाय में उसे जहर मिला कर दे दिया है, युवक ने थाने में फोन के माध्यम से सूचना दी है,वही पत्नी ने बताया कि पारिवारिक विवाद चल रहा था,फर्जी फसाने के लिए जहर देने का आरोप लगाया जा रहा है।

मंझनपुर थाना क्षेत्र के ओसा गांव की रहने वाली प्रज्ञा और करुणा दो सगी बहनों का विवाह चरवा थाना क्षेत्र के बिरौली गांव के दो सगे भाई अतुल और अशोक के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ 2022 में हुआ था। घरेलू और पारिवारिक कलह को लेकर आए दिन विवाद चल रहा था बृहस्पतिवार को प्रज्ञा के पति अतुल कुमार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया उसने आरोप लगाया कि दोनों बहनो ने मिलकर चाय में जहर दिया है। डॉक्टरों की टीम उपचार में जुट गई है।वही दूसरी तरफ दोनों बहनों का कहना है कि दहेज की लगातार मांग की जा रही है,आए दिन विवाद करते है,उन पर फर्जी तरीके से फसाने के लिए झूठा आरोप लगाया जा रहा है, मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस जांच में जुट गई है

*रामबाबू केशरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश नेवादा कौशाम्बी* 9473563534
[21/03, 9:38 pm] +91 96486 24949: *चुनाव आचार संहिता व्यापारियों के लिए बनी मुसीबत*

*लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों द्वारा 5 करोड़ रुपए से अधिक की रकम खर्च की जाएगी*

*कौशांबी* लोकसभा चुनाव के आचार संहिता लागू होने के बाद वाहनों की चेकिंग अभियान शुरू हो गई है और इस अभियान के दौरान व्यापारियों की मुसीबत बढ़ गई जो व्यापारी अपने व्यापार के सिलसिले में पूरे वर्ष लाखों रुपए की रकम लेकर के इधर से उधर आते जाते हैं उनके वाहनों को रोक करके चुनाव में लगे अधिकारी द्वारा जांच की जाती है और व्यापारियों को परेशान किया जाता है व्यापारी है तो व्यापार करेंगे रुपया का लेनदेन करेंगे उनके जेब से लेकर वाहनों तक रुपया होगा लेकिन व्यापारी के रुपए को भी चुनाव में लगे जाच अधिकारी काला धन मान लेते हैं और व्यापारी का रुपया जप्त कर लेते हैं यह कहा जाता है कि यह पैसा चुनाव में खर्च करने के लिए जा रहा है जिससे व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह से प्रभावित होता है और व्यापारी इस परेशानी से परेशान है लेकिन इसका कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है बीते चुनाव में भी तमाम व्यापारियों का पैसा जांच के दौरान जप्त कर लिया गया था जिसे वापस पाने में व्यापारियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है इतना ही नहीं बीते चुनाव में तमाम आभूषण व्यापारियों के आभूषणों को भी पुलिस ने जप्त कर लिया था अपने आभूषण को वापस पाने के लिए 2 वर्ष तक कई व्यापारियों को अधिकारियों के आगे पीछे चक्कर करना पड़ा अधिकारी उनके आभूषण को वापस करने में तरह-तरह की अड़चन पैदा करते हैं जब अधिकारियों को खुश कर दिया जाता है तो अड़चन दूर हो जाती है आखिर चुनाव हो रहा है चुनाव से जुड़े नेता चुनाव को प्रभावित करने के लिए धन बाटते हैं चुनाव से जुड़े नेताओं के वाहनों की चेकिंग होनी चाहिए उनसे जुड़े लोगों के पैसे ले जाने पर रोक लगाई जानी चाहिए लेकिन चुनाव के बहाने आम जनता व्यापारी के लेनदेन पर रोक लगाकर व्यापार प्रभावित किया जा रहा है जिससे व्यापारी भी व्यापार कमजोर कर देते हैं व्यापार कमजोर होने से मजदूरों का रोजगार खत्म हो जाता है जिससे मजदूर के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा होता है व्यापार प्रभावित होने से सरकार को राजस्व टैक्स का भी नुकसान होता है चुनाव के दौरान जिन नेताओं द्वारा करोड़ों रुपए प्रचार के दौरान खर्च किया जाता है उनके वाहनों की जांच करने का साहस जांच अधिकारी नहीं कर पाते हैं बीते चुनाव में भी लोकसभा प्रत्याशियों ने चार से पांच करोड रुपए चुनाव प्रचार में खर्च किया था इस बार लोकसभा चुनाव में उम्मीद है कि चुनाव प्रचार के दौरान लोकसभा प्रत्याशियों द्वारा 10 करोड़ रुपए से अधिक की रकम खर्च की जाएगी लोकसभा चुनाव में 10 करोड रुपए की रकम खर्च कर चुनाव प्रभावित करने वाले नेताओं के वाहनों में जांच के दौरान लाखों की रकम जांच अधिकारियों को नहीं मिलती है जबकि पूरे दिन वाहनों का खर्च मीटिंग रैली के खर्च के नाम पर उनके कार्यालय से पैसे बाटे जाते हैं लोकसभा प्रत्याशियों के कार्यालय की स्थिति इतनी खराब होती है कि सुबह से 3 घंटे तक लगातार प्रतिदिन वाहन मालिक को पैसे का वितरण किया जाता है भोजन की व्यवस्था का भी लाखों रुपए प्रतिदिन वितरण किया जाता है साथ ही साथ मंच मीटिंग माइक लाउडस्पीकर टेंट कुर्सी आदि के खर्चे के लिए भी प्रतिदिन सुबह से पैसे का वितरण होता है लेकिन प्रत्याशियों के द्वारा वितरण किया जा रहा पैसा जांच अधिकारियों को नहीं दिखाई पड़ रहा है प्रत्याशियों के कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे भी लगे रहते हैं उसकी जांच से भी सब कुछ खुलासा हो सकता है लोकसभा चुनाव में पैसा बांटने को रोकने के लिए बनाई गई टीम द्वारा यह ड्रामेबाजी आम जनता को हजम नहीं हो रही है आखिर कब तक नेताओं की कठपुतली बनकर अधिकारी काम करते रहेंगे और काम के बहाने आम जनता का उत्पीड़न करते रहेंगे यह गंभीर सवाल है निर्वाचन आयोग को इस मामले में गंभीरता दिखानी होगी और करोड़ों रुपए खर्च कर चुनाव जीतने का प्रयास करने वाले नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी कर उनके काला धन को खुलासा कर चुनाव को पारदर्शी बनाना होगा

*शैलेंद्र मौर्य पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र महेवाघाट जनपद कौशांबी मोबाइल नंबर 9452192016*
[21/03, 10:17 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *चोरी के समान के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया*

*कौशांबी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कौशांबी पुलिस उप निरीक्षक गोपाल दुबे मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0स0 17/24 धारा 457/380/411 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त दीपचंद उर्फ सागर पुत्र दयाराम अग्रहरी निवासी मुस्तफाबाद थाना व जनपद कौशांबी को विजया चौराहा से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से चोरी का 01 आदत छोटी साइकिल (तीन पहिया) 01 अदद साइकिल बड़ी 01 अदद टायर 01अदद पंप बरामद किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया

*शशिभूषण सिंह पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र नारा जनपद कौशांबी9648709715*
[21/03, 10:17 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *अवैध तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया*

*कौशांबी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कड़ा धाम पुलिस उप निरीक्षक योगेश कुमार यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त जावेद अहमद ऊर्फ सद्दाम पुत्र महताब अली निवासी कजियाना कड़ा थाना कड़ा धाम जनपद कौशांबी को 01 अदद तमंचा 315 बोर 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ राजकीय बालिका इंटर कालेज फसइया तालाब के पास से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय मु0अ0स0 49/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है
थाना पिपरी पुलिस उप निरीक्षक राम स्वरूप मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त शनि पुत्र स्वर्गीय अशोक केसरवानी निवासी वार्ड नं0 08 अशोक नगर चायल खास थाना पिपरी जनपद कौशांबी को 01 अदद तमंचा 12 बोर 02 अदद 12 बोर कारतूस के साथ लालापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 41/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है

*शशिभूषण सिंह पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र नारा जनपद कौशांबी 9648709715*
[21/03, 10:18 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *04 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया*

*कौशांबी* थाना सैनी पुलिस उप निरीक्षक अरुण कुमार मौर्य मय हमराह पुलिस बल द्वारा परिवार संख्या 1747/13 से संबंधित 03 वारंटी अभियुक्तों शारदा प्रसाद पुत्र छेदी विनोद पुत्र शारदा प्रसाद हरि सिंह उर्फ गब्बर पुत्र दिग्गज सिंह निवासी गण टांडा थाना सैनी जनपद कौशांबी को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा गया
थाना कड़ा धाम पुलिस उप निरीक्षक दीपक मिश्रा मय हमराह पुलिस बल द्वारा परिवाद संख्या 338/20 498ए/323 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित वारंटी अभियुक्त मान सिंह यादव पुत्र रामकिशन यादव निवासी अम्बाई बुजुर्ग थाना कड़ा धाम जनपद कौशांबी को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया

*शशिभूषण सिंह पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र नारा जनपद कौशांबी9648709715*
[21/03, 10:19 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *वाहन चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*कौशांबी* जनपद में चलाए जा रहे यातायात से संबंधित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्नथानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सधन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान दो पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 150 वाहनों का ई चालान किया गया

*शशिभूषण सिंह पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र नारा जनपद कौशांबी 9648709715*
[21/03, 10:35 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *लखनऊ*

*PRD कोटे से रखे गए संविदा बस कंडक्टरों की जांच शुरू*

परिवहन निगम की ओर से 2019 में हुई थी भर्ती

जांच में PRD से आए कंडक्टरों के दस्तावेज में कमी

परिवहन निगम से 10 कंडक्टरों को बर्खास्त करने की तैयारी

फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी पाने वालों की जांच शुरू
[21/03, 10:49 pm] +91 98391 01290: *रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡दिल्ली- दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, ईडी ने सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया, CM अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने किया गिरफ्तार, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने साफ कहा, अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे- आतिशी,जेल में रहकर सरकार चलाएंगे केजरीवाल-आतिशी,सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे केजरीवाल-आतिशी, सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, केजरीवाल की याचिका पर आज नहीं होगी सुनवाई, कल PMLA कोर्ट में केजरीवाल की पेशी होगी, मेडिकल के लिए केजरीवाल को ले जाया जा रहा.

➡लखनऊ- हरियाणा के धारूहेड़ा में बॉयलर फटने का मामला, आपदा में फंसे हर व्यक्ति,परिवार तक पहुंच रही सरकार, ऑटो पार्ट्स की कंपनी में फटा था बॉयलर,बॉयलर फटने के मामले में यूपी सरकार संवेदनशील,यूपी सरकार ने अपर जिलाधिकारी तैनात किया,उप जिलाधिकारी स्तर के अधिकारी को तैनाती दी है.

➡लखनऊ- छात्रों ने सफाई का उठाया बेड़ा , नदी की सफाई करने उतरे छात्र,नदियों में फेंका जात है कूड़ा ,निजी फाउंडेशन की टीम के साथ सफ़ाई,फाउंडेशन के साथ जुड़े हुए हैं कई कॉलेज के छात्र

➡श्रावस्ती- एसपी घनश्याम चौरसिया ने सोनवा थाने में की पीस मीटिंग, धर्मगुरुओं,संभ्रांत नागरिकों से समस्याओं की ली जानकारी, होली,ईद के त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील, चुनाव एवं त्योहारों के मद्देनजर पुलिस बरत रही विशेष सतर्कता, संवेदनशील इलाकों में BSF जवानों के साथ फ्लैग मार्च.

➡कानपुर- सीओडी पुल के पास यात्रियों से भरी बस पलटी,हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना ,मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा राहत कार्य जारी,अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं ,क्रेन से यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास,कानपुर के कैंट थाना क्षेत्र की घटना.

➡इटावा- मिट्टी की दीवार गिरने से राजमिस्त्री की मौत,परिजनों ने गांव के लोगों पर लगाया हत्या का आरोप, नाराज परिजन शव रखकर गिरफ्तारी की कर रहे मांग,SHO देवेन्द्र सिंह सहित भारी पुलिस बल तैनात, भरथना थाना क्षेत्र के नगला राधे का मामला

➡कन्नौज- दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत, हादसे में एक की मौत, 3 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर, कानपुर किया रेफर, सदर क्षेत्र के कुसुमखोर पुल की घटना

➡सीतापुर – बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत , बाइक को 30 मीटर तक घसीट ले गया ड्राइवर , बाइक सवार की मौत, साथी घायल ,हादसे के बाद ट्रक छोड़कर भागा ड्राइवर , घायल की हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर , महोली-पिसावां-बरगावां मोड़ का मामला.

➡अमेठी-एक ही परिवार के दो बच्चे तालाब में डूबे,गांव से बाहर बने अमृत सरोवर में डूबे बच्चे,अज्ञात कारणों से तालाब में उतरे दोनों बच्चे डूबे,लगभग 3 घंटे से अधिक का हो रहा है समय ,डूबे हुए बच्चों को नहीं किया जा सकता बरामद,तालाब के बाहर बच्चों के कपड़े,साइकिल मौजूद,गोताखोर की टीम,एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई,अमेठी कोतवाली के कटरा हुलासी का मामला

➡कानपुर – युवक ने प्रेमिका को जलाकर मारा, पूछताछ में युवक ने महिला की हत्या की बात कबूली, हमीरपुर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया था , हमीरपुर से लेकर सचेंडी के धरमंगदपुर में जलाकर मारा, महिला का जला हुआ सिर पुलिस ने किया बरामद ,कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र मामला.

➡बलरामपुर- आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर के वार्डो में भ्रष्टाचार ,वार्ड नम्बर 12 डिहवा में हो रही निर्माण कार्य में मनमानी,सड़क, नाली के निर्माण कार्य में मनामनी का खेल,ठेकेदार कर रहे घटिया बालू, पीले ईंट का प्रयोग,बलरामपुर के आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर का मामला

➡चंदौली- ट्रैक्टर से भिड़ गयी सीएमओ की बोलेरो, चालक, सीएमओ सहित सभी सवार सुरक्षित,गाड़ी में लगे गार्डर से बोलेरो का शीशा क्षतिग्रस्त,जिला मुख्यालय के समीप नेशनल हाइवे-2 की घटना

➡दिल्ली- CM केजरीवाल से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर,अरविंद केजरीवाल के घर ईडी की छापेमारी जारी,सीएम केजरीवाल के घर पर ईडी की टीम मौजूद,केजरीवाल के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात,हाईकोर्ट से भी केजरीवाल को नहीं मिली थी राहत ,HC ने, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोक नहीं लगाई थी, केजरीवाल के घर तलाशी कर रही ईडी की टीम, केजरीवाल की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट पहुंची, ईडी दफ्तर के बाहर धारा 144 लागू की गई, आज शाम ईडी की टीम केजरीवाल के आवास पहुंची थी, शराब नीति मामले में ईडी की छापेमारी जारी ,केजरीवाल का मोबाइल ईडी ने जब्त किया, केजरीवाल के आवास के बाहर कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, आप समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया.

➡दिल्ली- दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, ईडी ने सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया, CM अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने किया गिरफ्तार, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने साफ कहा, अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे- आतिशी,जेल में रहकर सरकार चलाएंगे केजरीवाल-आतिशी,सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे केजरीवाल-आतिशी, सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, केजरीवाल की याचिका पर आज नहीं होगी सुनवाई, कल PMLA कोर्ट में केजरीवाल की पेशी होगी, मेडिकल के लिए केजरीवाल को ले जाया जा रहा.

——————————————————————-
[21/03, 10:52 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: 31 मार्च रविवार को भी बैंक खुलेंगे, RBI ने सभी बैंकों को दिए निर्देश

31 मार्च चालू वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी दिन है, इसलिए RBI ने लिया फ़ैसला
[21/03, 11:18 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: लखनऊ: होली को लेकर पुलिस के जवानों की छुट्टियां रद्द

डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी किया आदेश

22 मार्च से 27 मार्च तक छुट्टियों पर रोक

यूपी के सभी विभागीय DG,जोनल ADG को निर्देश

यूपी के सभी विभागीय रेंज IG को भी निर्देश

सभी पुलिस कमिश्नर, जिला कप्तानों को आदेश

छुट्टी पर गए हुए सभी लोगों को बुलाने के आदेश

अति आवश्यक कार्य होने पर छुट्टी दें अफसर-DGP

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.