July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी21नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी21नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[21/11, 7:54 pm] +91 99562 82731: *ससुरालियों से प्रताड़ित विवाहिता पहुंची पुलिस अधीक्षक कार्यालय*

*कौशाम्बी* ससुराल वालों की प्रताड़ना से पीड़ित एक विवाहिता सुषमा देवी सरोज पुत्री जसकरण सरोज निवासी हब्बू नगर थाना कड़ा धाम मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और शिकायती पत्र देकर बताया कि शादी 8 मई 2021 को हिंदू रीति रिवाज से राजेंद्र कुमार पुत्र राजकुमार पासी निवासी टेंगाई थाना कोखराज के साथ हुई थी पिता ने शादी में दान दहेज नगद तिलक सामान बर्तन कपड़ा मोटरसाइकिल आदि लड़के को दिया था लेकिन शादी के बाद से ही दहेज में कम सामान लाने के लिए ससुराल में गाली गलौज मारपीट उत्पीड़न शुरू हो गया आए दिन ससुराल में मारते पीटते हैं गला दबाकर मेरी हत्या करने की धमकी देते हैं मारपीट करने में पति के साथ ससुर राजकुमार सास पियरिया ननंद सुशीला देवी उसके पति और ननंद शर्मिला देवी देवर धर्मेंद्र कुमार सब एक जुट हो करके मारपीट उत्पीड़न करते हैं 25 मार्च 2022 को बेटी ने जन्म लिया उसके कुछ दिन बाद मारपीट बढ़ गई गला दबाकर बार-बार हत्या करने का प्रयास करते हैं मारपीट कर घर से भगा दिया जिस पर वह मायके चली गयी 8 महीने तक लगातार मायके में रही मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद पुलिस ने मामले में 17 मार्च 2023 को सुलह समझौता कराते हुए फिर ससुराल भेज दिया समझौते के बाद 3 महीना फिर ससुराल में रही लेकिन फिर पुराना रवैया शुरू हो गया दहेज के लिए उलाहना दिया जाने लगा प्रताड़ना शुरू हो गया रोज-रोज मारपीट होने लगी और मारपीट कर जेवर कपड़ा सारे सामान छीनकर विवाहिता को घर से भगा दिया मामले की सूचना फिर स्थानीय पुलिस को दिया पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया और लोगों के बीच मामले को बातचीत के द्वारा 28 8 2023 को फिर समझौता कर दिया समझौते के अनुसार जीवन के खर्चे के लिए पति द्वारा खर्च दिया जाएगा केवल एक बार बेटी की दवाई के लिए 500 दिया लेकिन समझौते के बाद खर्चा नहीं दिया जा रहा आए दिन धमकी दी जाती है कि हत्या करके इसको फेंक देंगें

[21/11, 7:54 pm] +91 99562 82731: *आदर्श इंटर कॉलेज के अध्यापकों की लापरवाही से छात्र का भविष्य बर्बाद*

*कौशाम्बी* आदर्श इंटर कॉलेज सराय अकिल के अध्यापकों की लापरवाही के चलते बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भरते समय संस्कृत के बजाय उर्दू लिख गया है जिससे छात्र के सामने समस्या उत्पन्न हो गई है छात्र ने मामले की शिकायत अधिकारियों से की है बताते चलें कि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र शिवनाथ पुत्र वासुदेव ने संस्कृत का फॉर्म बोर्ड परीक्षा में भरा है लेकिन विद्यालय के अध्यापकों की लापरवाही के चलते संस्कृत के स्थान पर उसके बोर्ड परीक्षा फॉर्म में उर्दू लिख गया है अब यह छात्र उर्दू की पढ़ाई नहीं कर रहा है जिससे यह उर्दू की परीक्षा कैसे देगा तमाम प्रयास के बाद भी छात्र का विषय सुधार नहीं हो रहा है जिससे छात्र का भविष्य बर्बाद हो रहा है लेकिन दोषी शिक्षकों पर अभी तक जिला विद्यालय निरीक्षक ने कार्रवाई नहीं किया है प्रबंध तंत्र ने भी दोषी शिक्षक पर कार्यवाही नहीं की है

[21/11, 7:54 pm] +91 99562 82731: *आम रास्ता मे लगे सरकारी खड़ंजा को खोदकर किया गड्डा*

*टेढ़ी मोड़ कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के तरसौंरा गाँव की सरस्वती पत्नी केशलाल ने मंगलवार को शहजादपुर चौकी पहुंचकर तहरीर दिया कहा की मेरे गाँव के ब्रजलाल हजारी शिवलाल बूंदा जोगिंदर सुरेश पटेल ने मिलकर आम रास्ता को खोद डाला है जिसमे महिला को घर से निकलने का रास्ता नहीं है मना करने पर महिला को गाली गलौज वा मार पीट पर उतारू हो जाते और कही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकिया दिया जाता है पीड़ित ने पुलिस चौकी शहजादपुर पहुंचकर तहरीर दिया जिसमे महिला ने जिक्र किया की मेरा मुकदमा लिखकर कार्रवाही की जाय

[21/11, 7:57 pm] +91 99191 96696: *ग्राम पंचायत-शमसाबाद में 22 नवम्बर को आयोजित होगा “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम*

*कौशाम्बी।* विकास खण्ड सिराथू की ग्राम पंचायत-शमसाबाद में 22 नवम्बर को “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं-आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना(ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गॉवों का स्वामित्व, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना आदि से लाभान्वित किया जायेंगा। बैंक के स्टॉल के माध्यम से कृषकों की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, केसीसी एवं अन्य लोन से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण किया जायेंगा।

विनोद कुमार सोनकर सांसद दिनांक 22 नवम्बर 2023 को मध्यान्ह 12 बजे विकास भवन परिसर से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। वैन द्वारा जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी आमजन तक पहॅुचायी जायेंगी समस्त सहकारी समितियों द्वारा अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाया जायेंगा तथा रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों यथा-नैनो यूरिया के विषय में जागरूक किया जायेंगा। स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग आदि विभागों के स्टॉल लगायें जायेंगे। विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थी “मेरी कहानी मेरी जुबानी”के तहत अपने अनुभव/फीडबैक साझा करेंगे। वैन के माध्यम से मा0 प्रधानमत्री जी का रिकार्ड किया गया संदेश आमजन को सुनाया जायेंगा। विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो प्रसारित किया जायेंगा। सत्त कृषि गतिविधियों पर सत्र-ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों/विषय विशेषज्ञों की वार्ता एवं चर्चा होगी। महिला एसएचजी सदस्यों/स्कूली छात्रों/स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ-“धरती कहे पुकार” एवं स्वच्छता गीत आदि प्रस्तुत किये जायेंगे। स्थानीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेंगा।

[21/11, 8:55 pm] +91 96216 39625: *कौशल विकास मिशन सेंटर से गार्ड और चौकीदार तैनात होने के बावजूद गायब हो गए 13 लैपटॉप*

*कौशाम्बी।**जिले के संदीपनघाट थाना क्षेत्र में बेरोजगार छात्र/ छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कौशल विकास मिशन के माध्यम से कंप्यूटर की ट्रेनिंग दी जा रही है। कौशल विकास मिशन के प्राइवेट सेंटर से 13 लैपटॉप गायब हो गए। केंद्र संचालक और ट्रेनर ने पुलिस से शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच में जुट गई है।

संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज पल्हाना कछार स्थित राजकीय हाई स्कूल में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का सेंटर चल रहा है। इस सेंटर पर गार्ड और चौकीदार भी संस्था की तरफ से तैनात किया गया है, इसके बावजूद मंगलवार को सुबह सेंटर खुला तो कुल 19 में से 13 लैपटॉप कंप्यूटर लैब से गायब मिले। कंप्यूटर सेंटर संचालक और ट्रेनर की शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच में जुट गई है।

[21/11, 9:19 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *वैदिक यज्ञ राम कथा भजन कीर्तन शोभायात्रा का अझुवा में आयोजन*

*अझुवा कौशाम्बी* नगर पंचायत अझुवा की सब्जी मंडी में राम कथा भजन शोभा यात्रा वैदिक यज्ञ आदि का आयोजन 23 नवंबर से 25 नवंबर तक किया गया है वैदिक विदुषी अंजली आर्य हरियाणा एवं संगत मंडली द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा 23 नवंबर को भव्य शोभा यात्रा के साथ वैदिक यज्ञ भजन एवं भगवान राम कथा का आयोजन 24 और 25 नवंबर को राम कथा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया है सत्य सनातन वैदिक धर्म प्रचार समिति और हनुमत मानस मंडल के सहयोग से भगवान की राम कथा भजन वैदिक यज्ञ शोभायात्रा हवन यज्ञ आदि का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है कार्यक्रम के आयोजन में पंचम लाल मौर्य और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा सहित तमाम लोगों का सहयोग है।

*विभिन्न मांगों को लेकर डीएम को सौपा ज्ञापन*

*कौशांबी* जनपद के किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर प्रबुद्ध जनता पार्टी के नेता अनिल केसकर जाटव के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे हैं और उन्हें किसानों से संबंधित तमाम समस्याओं के निस्तारण के लिए ज्ञापन सौपा है दिए गए ज्ञापन के मुताबिक धान खरी केदो में व्याप्त अनियमितता के कारण किसानो को धान विक्रय में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है विभिन्न सहकारी समितियां में डीएपी उर्वरक की आपूर्ति सही मात्र से ना हो पाने से आगामी फसल की बुवाई करने में किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है किसान नेताओं ने कहा कि सहकारी समितियां में उर्वरक की कालाबाजारी हो रही है और उसकी पूर्ति के लिए किसानों के बिल वाउचर और आधार कार्ड में अधिक बिक्री दर्ज की जा रही है जिसका किसान विरोध कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है किसान नेताओं ने बताया कि हब्बू नगर सहकारी समिति में प्रति बोरी किसानों से 10 की अधिक वसूली खुलेआम हो रही है नेताओं ने धान खरीद की अव्यवस्था और उर्वरक की अव्यवस्था पर कार्यवाही की मांग की है इस दौरान संगठन के कई लोग मौके पर मौजूद रहे

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.