July 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी21अक्टूबर23*प्रधान ने रौंदी फुलवारी ग्रामीणों ने पीटा विरोध में जमकर हुआ बवाल*

कौशाम्बी21अक्टूबर23*प्रधान ने रौंदी फुलवारी ग्रामीणों ने पीटा विरोध में जमकर हुआ बवाल*

कौशाम्बी21अक्टूबर23*प्रधान ने रौंदी फुलवारी ग्रामीणों ने पीटा विरोध में जमकर हुआ बवाल*

*बावल की जानकारी मिलते ही उपजिला अधिकारी क्षेत्राधिकारी सहित गांव पहुंची भारी सशस्त्र पुलिस फोर्स*

*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सेलरहा पश्चिम गांव के दबंग ग्राम प्रधान लवलेश यादव ने पुजारी द्वारा लगाई गई फुलवारी को शुक्रवार की रात लगभग 10:00 बजे ट्रैक्टर से रौंद दिया जिससे फुलवारी नष्ट हो गई फुलवारी नष्ट होने की जानकारी मिलते ही बरम बाबा पुजारी पक्ष के समर्थकों में आक्रोश पनप गया और गांव के तमाम लोगों ने प्रधान को घेर लिया उसे जमकर पीट दिया आरोप है कि प्रधान को खंभे से बांधकर पीटा गया है प्रधान की पिटाई के बाद उनके समर्थकों में आक्रोश फैल गया और तमाम लोग लाठी डंडे कुल्हाड़ी ले कर एकत्रित हो गए और पुजारी के घर को घेर लिया शनिवार की सुबह पुजारी पक्ष के लोगो पर लाठी डंडा कुल्हाड़ी लेकर सैकड़ो लोगों ने हमला बोल दिया लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया जमकर ईट पत्थर बरसाए गए घण्टो गांव में बवाल होता रहा जमीन पर लोट कर लोग विरोध प्रकट कर रहे थे सड़क जामकर अवागमन बाधित कर दिया मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को लगी आनन फानन में उप जिलाधिकारी सिराथू और क्षेत्राधिकारी सिराथू भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए लेकिन आक्रोशित लोग नहीं माने और पुलिस पार्टी पर भी ईट पत्थर फेंकने लगे जिससे पुलिस के कई जवान लहूलुहान हो गए हैं कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं कड़ी मशक्कत और काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण मौके से हटे पुलिस ने दोनों पक्ष को कोतवाली बुला लिया है शनिवार की दोपहर घंटो थाने में पंचायत होती रही लेकिन मामले का हल नहीं निकल सका पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है तनाव को देखते हुए गांव में भारी सशस्त्र पुलिस फोर्स तैनात की गई है दोनों पक्ष के राजनीतिक लोग इस विवाद को बल देने के जुगाड़ में लगे हैं जिससे राजनीतिक रंग देने के जुगाड़ में लगे लोगों को चिन्हित कर जब तक उन पर कठोर कार्रवाई पुलिस अधिकारी नहीं करेंगे तब तक सेलरहा गांव का यह विवाद ठंडा होता नहीं दिख रहा है सेलरहा गांव में शनिवार को हुए विवाद में शामिल दोनों पक्ष के लोग पहले से विवादित है और कई बार लोगों से विवाद कर चुके हैं

*दोनों पक्षों के मोबाइल की कॉल डिटेल खोलेगी राज*

*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली के सेलरहा पश्चिम गांव में शुक्रवार की रात 11:00 बजे विवाद के बाद दोनों पक्ष के समर्थकों ने मामले में जलती आग में घी डालने का काम किया है इस बात की हकीकत खंगालने के लिए दोनों पक्ष के आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल को सर्विलांस में लगाकर हकीकत की जांच किए जाने की जरूरत है राजनीतिक और जातीय रूप देकर मामले में लोग राजनीतिक रोटियां सेकने का प्रयास कर रहे हैं आरोपियों के खासम खास बनने का ढोंग कर आग में घी डालने का काम करने वाले लोग शनिवार को मंझनपुर कोतवाली में भी दिखाई पड़े हैं जिन्हें चिन्हित कर कार्रवाई किए जाने की जरूरत है

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.