कौशाम्बी20नवम्बर23*पासी समाज उत्थान के लिए गोपालपुर गांव में एकत्रित हुए सैकड़ों लोग*
*कौशाम्बी।**पासी समाज के लोगों के ऊपर हो रहे जुल्म ज्यादती एवं अत्याचार को रोकने के लिए चायल तहसील क्षेत्र के गोपालपुर गांव में घनश्याम पासी के आवास पर सैकड़ों लोग एकत्रित हुए। लगातार किसी न किसी रूप में पासी समाज के लोगों के ऊपर जुल्म ज्यादती अत्याचार हो रहा है जिससे पासी समाज के लोग काफी आहत हो चुके हैं। पासी समाज के लोगों के ऊपर हो रहे जुल्म ज्यादती अत्याचार के खिलाफ पासी समाज के लोग मिलकर आवाज उठाने की ठान लिए हैं जिससे पासी समाज के लोगों का उत्थान होना तय माना जा रहा है उक्त बातें घनश्याम पासी ने अपने वक्तव्य के दौरान कही। घनश्याम पासी ने अपने वक्तव्य के दौरान आगे कहा कि एक समय ऐसा भी था कि पासी समाज के पूर्वज राजा महाराजा हुआ करते थे लेकिन आज पासी जाति के नाम से पासी समाज के लोगों की हत्या हो रही है कई ऐसे मामले देखने को मिले है। इसी क्रम में पासी समाज के भीतर फैली कुरीतियों पर गहन चिंतन विचार किया गया और कुरीतियों को दूर करने की योजना भी बनाई गई। इस दौरान घनश्याम पासी, गिरीश पासी, मोनू पासी, धनंजय पासी, आत्माराम पासी एवं रामनरेश पासी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे हैं।
More Stories
कौशाम्बी06दिसम्बर23*दूसरे दिन भी कलम बन्द हड़ताल पर रहे अधिवक्ता*
कानपुर06दिसम्बर23*टोल कर्मी का जन्मदिन मनाया गया
अयोध्या06दिसम्बर23*रेलवे स्टेशन अयोध्या कैंट एवं अयोध्या धाम जंक्शन पर स्टेशन परिसर एवं यात्री ट्रेनों में संदिग्ध वस्तु की गईं सघन चेकिंग।