कौशाम्बी20नवम्बर23*पासी समाज उत्थान के लिए गोपालपुर गांव में एकत्रित हुए सैकड़ों लोग*
*कौशाम्बी।**पासी समाज के लोगों के ऊपर हो रहे जुल्म ज्यादती एवं अत्याचार को रोकने के लिए चायल तहसील क्षेत्र के गोपालपुर गांव में घनश्याम पासी के आवास पर सैकड़ों लोग एकत्रित हुए। लगातार किसी न किसी रूप में पासी समाज के लोगों के ऊपर जुल्म ज्यादती अत्याचार हो रहा है जिससे पासी समाज के लोग काफी आहत हो चुके हैं। पासी समाज के लोगों के ऊपर हो रहे जुल्म ज्यादती अत्याचार के खिलाफ पासी समाज के लोग मिलकर आवाज उठाने की ठान लिए हैं जिससे पासी समाज के लोगों का उत्थान होना तय माना जा रहा है उक्त बातें घनश्याम पासी ने अपने वक्तव्य के दौरान कही। घनश्याम पासी ने अपने वक्तव्य के दौरान आगे कहा कि एक समय ऐसा भी था कि पासी समाज के पूर्वज राजा महाराजा हुआ करते थे लेकिन आज पासी जाति के नाम से पासी समाज के लोगों की हत्या हो रही है कई ऐसे मामले देखने को मिले है। इसी क्रम में पासी समाज के भीतर फैली कुरीतियों पर गहन चिंतन विचार किया गया और कुरीतियों को दूर करने की योजना भी बनाई गई। इस दौरान घनश्याम पासी, गिरीश पासी, मोनू पासी, धनंजय पासी, आत्माराम पासी एवं रामनरेश पासी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे हैं।
More Stories
नई दिल्ली09दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
पंजाब09दिसम्बर24*66 किलो अफीम मामले में तीसरा आरोपी तरसेम सिंह काबू,
पंजाब09दिसम्बर24*भगवती क्रिकेट कल्ब द्वारा तीसरा ट्रूनामैंट करवाया गया