[20/12, 18:58] +91 99191 96696: *डीएम को गुमराह करने में सफल हुए पशु चिकित्सक*
*कौशांबी।* चायल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरियावा के गौशाला में लगातार गोवंश की मौत के मामले में 3 दिन पूर्व सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने और समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित होने के बाद पशु चिकित्सा अधिकारी ने झूठी सूचना देकर डीएम को गुमराह करने का प्रयास किया है उन्होंने बताया कि बाहर से लाकर मृतक पशुओं को गौ संरक्षण केंद्र के बाहर किसी बाहरी व्यक्ति ने फेंक दिया है और यह बात बता कर वह अपने दामन पर लगे दाग को साफ करने का प्रयास करने लगे गौ संरक्षण केंद्र में जाली लगी है मृतक पशु अंदर पड़े हैं बाहर से वीडियो फोटो बनाई गई है हकीकत यही रही कि गौसंरक्षण केंद्र के भीतर मृतक पशुओं को कुत्ते नोच रहे थे गौ संरक्षण केंद्र में पशुओं का टैग नहीं कराया गया है जिससे पशुओं की मौत के बाद उनके गुनाहों का पर्दा उजागर नहीं होता है इतना ही नहीं गौ संरक्षण केंद्र में पशुओं के आने उनके मरने की तारीखों का टैग नम्बर सहित रजिस्टर नहीं बनाया गया है जिम्मेदारों की लापरवाही से गौ संरक्षण केंद्र में मौतें हो रही हैं और अधिकारियों को गुमराह कर अपने गुनाह पर पर्दा डालने में गौ संरक्षण केंद्र के संचालक और पशु चिकित्सक सफल होते दिख रहे हैं मामला बेहद गंभीर है यदि अधिकारियों को गुमराह करने वालों को कठोर दंड नहीं दिया गया तो यह प्रथा आने वाले समाज के लिए काफी भयावह होगी।
[20/12, 18:58] +91 99191 96696: *कहां गायब हो गई कन्या पाठशाला की हजारों बीघा भूमि*
*ब्रिटिश पीरियड के प्राइमरी स्कूल की जमीन भी भू माफियाओं के कब्जे में पहुँची*
*कौशाम्बी।* जिले में सरकारी भूमि पर बड़े-बड़े घोटाले हो रहे हैं लेकिन सरकारी जमीनों की सुरक्षा में लगे अधिकारी घोटाले बाजों से पैसा वसूल कर तिजोरी भरने तक सीमित हैं राजस्व से जुड़ी भूमि बंजर ऊसर तालाब नवीन परती कब्रिस्तान खलिहान आदि में कब्जा किए जाने का मामला आम बात हो गया है अब तो सरकारी विद्यालयों की जमीनें भी कब्जा हो गई हैं और आला अधिकारी बेखबर हैं ब्रिटिश पीरियड के प्राइमरी स्कूल की सैकड़ों बीघे जमीन पर सपा बसपा सरकार के कार्यकाल में कौशांबी जिले में कब्जा हो चुके हैं इसी तरह सरकारी कन्या पाठशाला की जमीनों पर भी सपा बसपा सरकार के कार्यकाल में कब्जे हो चुके हैं सूत्रों की माने तो ब्रिटिश पीरियड के प्राइमरी स्कूल और कन्या पाठशाला की जमीनों को मिलाकर एक हजार बीघे से ऊपर की सरकारी जमीन पर कब्जा हो चुका है लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने का प्रयास नहीं कर सके हैं सूत्रों की मानें तो तत्कालीन अध्यापकों ने कुछ रुपए लेकर के सरकारी जमीनों को लोगों को कब्जा करने की छूट दे दी है लेकिन वर्षो बीत जाने के बाद मामले में जांच कराकर आला अधिकारियों ने ब्रिटिश पीरियड के प्राइमरी स्कूल और कन्या पाठशाला की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त नहीं कराया है यह बड़ा मामला है लेकिन इस मामले में भी अधिकारी गंभीर नहीं है यदि सूबे की योगी सरकार ने ब्रिटिश पीरियड के प्राइमरी स्कूल और कन्या पाठशाला की सरकारी जमीन पर सपा और बसपा सरकार के कार्यकाल में हुए अवैध कब्जे की जांच कराते हुए सरकारी स्कूल की हजारों बीघा जमीन को खोजना शुरू किया तो तमाम लोगों पर गाज गिरना तय है।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*राजधानी लखनऊ के जोन 2 में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
जयपुर27अक्टूबर25*राजस्थान के इन सरकारी साहब ने जोरदार स्कीम लगाई*