कौशाम्बी2अक्टूबर23*भवन्स मेहता विद्याश्रम में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती समारोह का आयोजन*
*भरवारी कौशाम्बी* राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर भवन्स मेहता विद्याश्रम स्कूल भरवारी में प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर दोनो महान नेताओं को याद किया।निदेशक संदीप सक्सेना ने भी दोनो महान व्यक्तित्व को जन्मदिन के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि एक ने हमें अंग्रेजों से लड़ने की राह दिखाई तो दूसरी सादगी की मिसाल बनी। उन्होंने गांधी जी और शास्त्री जी के योगदान को अपने निजी जीवन में धारण करने की सलाह देते हुए उनके पद चिन्हों और विचारों पर चलने की जरूरत पर जोर दिया।
इस अवसर पर अनेक शिक्षकों ने गांधी जी और शास्त्री जी के कथनों को कविता और लेख के माध्यम से उनके विचारों को प्रस्तुत किया।सभी शिक्षकों ने भी गांधी जी एवं शास्त्री जी के फोटो पर माल्यार्पण कर उनके विचारों पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ4अगस्त25*आज का राशिफल* *04 अगस्त 2025 , सोमवार*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज 4अगस्त के पञ्चाङ्ग
अयोध्या3अगस्त25*बारिश से कच्चा मकान गिरा, बाल-बाल बचे लोग