[5/19, 20:21] +91 99191 96696: *गजब ? एक मां की दो संतानों ने 4 माह के अंतराल में लिया जन्म*
*कौशाम्बी।* प्रकृति के नियम और स्वास्थ विभाग के आंकड़ों की धज्जियां उड़ाते हुए एक मां की दो संतान ने 4 माह के अंतराल में जन्म लिया है इस बात का उल्लेख उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड के अभिलेखों में दर्ज है 4 माह के अंतराल में दो संतानों के जन्म लेने का यह मामला बेहद गंभीर है और इस मामले में शोध और जांच कराए जाने की आवश्यकता है
सिराथू तहसील क्षेत्र के सायरा मीठेपुर गांव निवासी श्री राम पुत्र शिवपाल रेलवे में नौकरी करते हैं उनके दो पुत्र यूपी बोर्ड की परीक्षा में सम्मलित हुए और उनके दोनों पुत्रों के यूपी बोर्ड में दिखाए गए जन्म तिथि में 4 महीने का अंतर है अब सवाल उठता है कि एक पिता की दो संतान 4 महीने के अंतराल में कैसे जन्म ले लिया है मां के गर्भ धारण करने से जन्म लेने का 9 माह का समय बताने वाले स्वास्थ्य विभाग के व्यवस्था पर यह करारा तमाचा है स्वास्थ्य व्यवस्था द्वारा 9 माह की बात करने पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं इस मामले में आला अधिकारियों ने जांच कराई तो चौकाने वाले परिणाम सामने होंगे मामले को लेकर लोगों ने अधिकारियों से शिकायत किया है
[5/19, 20:21] +91 99191 96696: *अदालत ने तलब किया ग्राम पंचायत का अकाउंट विवरण*
*मनरेगा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन मजदूरी का भुगतान किए जाने के मामले में हेरा फेरी का अदालत में दर्ज हुआ परिवाद*
*कौशाम्बी।* मनरेगा योजना के अंतर्गत मजदूरों को रोजगार देने के नाम पर जिम्मेदारों द्वारा बड़े पैमाने पर हेराफेरी किए जाने का मामला आए दिन सुर्खियों में रहता है लेकिन मजदूरों की मजदूरी में हेरा फेरी किए जाने के इस मामले में आला अधिकारी गंभीर नहीं होते जिससे मनरेगा मजदूरों को काम करने के बाद भी मजदूरी नहीं मिल पाती है और पंचायत सचिव मजदूरों की मजदूरी में हेराफेरी कर दूसरे के बैंक खाते में भुगतान करा कर मजदूरी के रकम निकाल लेते हैं जिले में आए दिन ऐसा मामला सुर्खियों में आता है इसी तरह का एक मामला फिर सुर्खियों में है मंझनपुर विकासखंड क्षेत्र में मनरेगा में मजदूरी करने वाले वसीम अहमद ने पंचायत सचिव रविदत्त मिश्रा और तत्कालीन खंड विकास अधिकारी को मजदूरों की मजदूरी में हेराफेरी करने के मामले में भ्रष्टाचार का दोषी बताते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एक परिवाद संख्या 3856 सन 2019 दाखिल किया है इस मुकदमे की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत के मनरेगा भुगतान के अकाउंट विवरण को 30 मई 2022 तक अदालत में देने के लिए कहा है मामले में पंचायत सचिव रवि दत्त मिश्रा और खण्ड बिकास अधिकारी को आरोपी बनाया गया है मनरेगा मजदूरों के काम करने के बाद उनकी मजदूरी में हेराफेरी के इस मामले में पंचायत सचिव रविदत्त मिश्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं
[5/19, 20:17] +91 6394 823 541: *चोरी की मोटरसाइकिल व तमंचा कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जपनद में चोर वाहन चोर नकबजन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस बल द्वारा मुखबिर खास सूचना की पर दो अभियुक छोटू सरोज उर्फ अमित पुत्र स्व० छेदू निवासी अर्का फतेहपुर थाना करारी कचन पासी पुत्र अशोक कुमार पासी निवासी बरावा थाना पिपरी को तीन अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ रतमहा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त छोटू सरोज उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद होने पर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया है
इसी प्रकार थाना पिपरी पुलिस बल द्वारा अभियुक्त शनी सरोज उर्फ मुटका पुत्र स्व0 बदल निवासी गिरिया खालसा थाना पिपरी को गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है
[5/19, 20:17] +91 6394 823 541: *एकदिवसीय रोजगार मेला का हुआ आयोजन*
*कौशाम्बी* राजकीय आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर में जिला सेवायोजन कायार्लय राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया जिसमें कुल 155 प्रतिभागियों की कैरियर काउसलिंग करते हुए रोहित हाइब्रिड सीड प्राइवेट लिमिटेड गाजीपुर में 11, ब्राइट फ्युचर आगेर्निक हाबर्स में 37 तथा एलआईसी आफ इंडिया में 06, अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस रोजगार मेले में जिला सेवायोजन अधिकारी-गौतम घोष प्रधानचार्य राजकीय
आईटीआई मंझनपुर एमएम शुक्ला एवं प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई सिराथू केकेराम एमआईएस प्रबन्धक कौशल विकास मिशन दीपक मौर्या अनुदेशक-विवेक तिवारी, अजय कुमार गौतम, ध्रुव सिंह अचल पाण्डेय,कायर्देशक संजीव कुमार कटियार कनिष्ठ सहायक अशोक कुमार मौर्य तथा सेवायोजन कायार्लय के वरिष्ठ सहायक विनोद कुमार सिंह उपस्थित रहें
[5/19, 20:26] +91 98397 86493: *सचिवालय से सामान लेकर फरार हुआ पंचायत सहायक*
*कौशाम्बी* मुख्यमंत्री के निर्देश पर गांव-गांव मिनी सचिवालय सक्रिय करने के निर्देश के बाद नेवादा विकास खण्ड के गाम सभा दरहा में पौने दो लाख कीमत का फर्नीचर कंप्यूटर आदि सामान सरकारी बजट से खरीदा गया ग्राम पंचायत दरहा का मिनी सचिवालय चालू करने का प्रयास किया गया जिससे ग्रामीणों को सहज जन सेवा केंद्र ना जाना पड़े और पंचायत में उन्हें सारे सरकारी अभिलेख ऑनलाइन मिल जाएं लेकिन पंचायत सहायक सामान लेकर फरार हो गया है सचिवालय में कोई भी सामान मौजूद नहीं है ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है
प्रत्येक ग्राम पचायतं की तरह दरहा गांव में भी पचांयत सहायक की नियुक्त है और सराकर हर महीने वेतन भी देती है लेकिन आज तक न मिनी सचिवालय पूरी तरह से चालू हो सका और न ही पचांयत सहायक का कोई पता है गांव के लोगों ने शासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि 1 लाख 75 हजार रुपये का समान लेकर पचायतं सहायक कहां गायब रहता है यह ब्लाक के अधिकारी ही बता सकते है पचांयत सहायक काम करना नही चाहता या किसी अधिकारी की मिली भगत से वह बिना ड्यूटी वेतन लेकर वह मौज कर रहा है गांव के लोग जन सेवा केंद्र पर जाकर पंचायत से संबंधित अपना काम करवाने को विवश है मिनी सचिवालय के नाम पर खरीदे गए सामान के अचानक गायब हो जाने के मामले में ग्रामीणों ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।
[5/19, 20:26] +91 98397 86493: *उत्कृष्ट ग्रामोद्योगी उद्यमी पुरस्कार हेतु 31 मई तक करें आवेदन*
*कौशाम्बी* उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं में विगत 05 वर्षों में स्थापित एवं निरन्तर कार्यरत कम पूॅजी पर अधिक रोजगार देने वाली कम से कम 04 उत्कृष्ट ग्रामोद्योगी इकाइयों को उत्वाहवर्धन हेतु जनपद एवं मण्डल स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा पुरस्कृत किया जायेंगा। यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र कुमार मिश्र ने देते हुए बताया कि ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित पोषित खादी एवं ग्रामोद्योगी अच्छी एवं उत्कृष्ट उत्पाद/बिक्री निरन्तर 05 वर्षों से करने वाली इकाइयां/उद्यमी पुरस्कार प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र उनके कार्यालय कक्ष सं0-44 विकास भवन, मंझनपुर में दिनांक 31 मई 2022 तक जमा कर सकतें हैं।
[5/19, 20:27] +91 98397 86493: *अदालत से मृतक घोषित मुलजिम पुलिस को पिला रहा चाय*
*वर्षो बीते अदालत से मृतक के जीवित होने के मामले की पुलिस महकमा नही पूरी कर सका जांच*
*कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक अभियुक्त को अदालत से मृतक घोषित होने के बाद उसके गुनाहों की पत्रावली बंद हो गई और अदालत से मृतक अभियुक्त पश्चिम थाने के सामने बीते 10 वर्षों से चाय बेचकर पुलिसकर्मियों को चाय पिला रहा है थाने के अंदर मृतक ब्यक्ति द्वारा चाय पिलाए जाने के मामले में पुलिस अनजान है या जानबूझकर वह नही बोल रही है यह विभाग के लिए बड़ी जांच का विषय है कई वर्षों पूर्व आरोपी को पश्चिम शरीरा पुलिस ने तमंचा बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था मामले में पश्चिम शरीरा थाना में अवैध तमंचा के संबंध में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है तमंचा बरामदगी के बाद आरोपी जेल भी गया था और जमानत पर छूटने के बाद अदालत में पुलिस ने उसके मृतक की रिपोर्ट भेज दी जिस पर अदालत से तमंचा के आरोपी की पत्रावली बंद कर दी अदालत से मुकदमे की पत्रावली बंद होने के बाद मृतक व्यक्ति पश्चिम शरीरा थाने के सामने चाय बेचते लगा मामले की पूर्व में भी अधिकारियों से शिकायत हुई जिस पर इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि जांच कराई जा रही है आरोपी को जेल भेजा जाएगा अदालत से मृतक घोषित हुए व्यक्ति के जिंदा दिखाई पड़ने के मामले की जांच के संबंध में कई महीने बीत जाने के बाद रत्ती भर पुलिस आगे नहीं बढ़ सकी है।
[5/19, 20:27] +91 98397 86493: *सीएम के आदेश के विपरीत क्यों काम करने में उतावले हैं अधिकारी*
*अवैध वाहनों के संचालन पर रोक लगाने के सीएम के निर्देश के बाद अवैध वाहनों को स्थापित करने के लिए सरकारी नुमाइंदा बना रहा पार्किंग स्थल*
*कौशाम्बी* मुख्यमंत्री के तमाम गंभीर निर्देश के बाद भी उनके आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए सरकारी नुमाइंदा काम करने में अपनी ऊर्जा लगा रहा है आखिर मुख्यमंत्री के आदेश के विरुद्ध काम करने वाले अधिकारियों को किसका संरक्षण मिला है जिससे सीएम के विपरीत काम करने वाले अधिकारी अपने को ऊर्जावान समझते हैं यह जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन जिस तरह से मुख्यमंत्री के आदेशों की खुलेआम अवहेलना कौशाम्बी में हो रही है यह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए बेहतर नहीं है
गौरतलब है कि जनपद मुख्यालय मंझनपुर से 3 दर्जन अवैध डग्गामार बस सात थाना क्षेत्र से होकर प्रतिदिन प्रयागराज तक संचालित हो रही है इन बसों के पास सड़को पर चलने का परमिट नहीं है मंझनपुर से इलाहाबाद वाया मूरतगंज की सड़क पर प्राइवेट बसों के संचालन पर सरकार ने रोक लगाई है लेकिन अवैध बसों के संचालन पर एआरटीओ थाना पुलिस यातायात पुलिस पूरी तरह से मेहरबानी बनाए हुए हैं मामले की शिकायत योगी सरकार से हुई जिसपर अवैध बसों के संचालन को योगी सरकार ने गंभीरता से लिया और अपर मुख्य सचिव ने अवैध बसों के संचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया 3 दिनों तक अवैध बसों का संचालन लुकाछिपी होता रहा फिर मुख्य चौराहे से खुलेआम अवैध बसों का संचालन फिर शुरू हो गया तीन दर्जन अवैध बसे सवारियां भरकर जनपद मुख्यालय मंझनपुर से अधिकारियों की मौजूदगी के बाद सात थाना क्षेत्र से होकर प्रतिदिन प्रयागराज पहुंचने लगी लेकिन अधिकारी अनजान बनने का ढोंग करते रहे इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध बसों के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगाने का सख्त निर्देश दिया लेकिन योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद अवैध बसों को सीज कर उनके संचालन पर पूर्ण रोक लगाकर चालक और वाहन स्वामी पर मुकदमा दर्ज कराते हुए उनकी गिरफ्तारी कराने के बजाय सरकारी नुमाइंदे उनके संचालन में ऊर्जा लगाने में लगे है
नगर पालिका मंझनपुर ने अवैध बसों के संचालन के लिए मंझनपुर कोतवाली के ठीक सामने सरकारी भूमि पर अवैध बस स्टैंड पार्किंग बना दिया है और अवैध बसे पूरे दिन अधिकारियों के सामने मंझनपुर चौराहे पर बनाए गए पार्किंग स्थल से सवारियां लेकर फर्राटा भरेंगी नगर पालिका द्वारा बनाए जा रहे पार्किंग स्थल वाहन स्टैंड की हकीकत देखने मौके पर डीएम भी पहुंचे और अवैध तरीके से अवैध बसों के संचालन के लिए बनाए जा रहे पार्किंग स्थल पर रोक लगाने के निर्देश डीएम ने नहीं दिया मौके पर एसडीएम क्षेत्राधिकारी और कोतवाल भी मौजूद रहे नगरपालिका के अधिकारियों के निर्देश पर पार्किंग स्थल आनन-फानन में तैयार किया जा रहा है नगरपालिका की जेसीबी मशीन लगाकर पार्किंग स्थल समतल कराया जा रहा है सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए जहां से अवैध बसों का संचालन होगा अब सवाल उठता है कि अवैध वाहनों के संचालन पर मुख्यमंत्री ने पूरी तरह से रोक लगाने का निर्देश दिया है तो फिर तीन दर्जन अवैध बसों के संचालक पर सरकारी नुमाइंदा ऊर्जा क्यों लगा रहा है यह बड़ी जांच का विषय है और अवैध बसों के संचालन पर ऊर्जा लगाने वाले अधिकारियों के कारनामों पर जांच हुई तो कई अधिकारियों के चेहरे बेनकाब होंगे।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*