April 24, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी18मार्च25*अबीर गुलाल लगाकर दी होली की शुभकामना*

कौशाम्बी18मार्च25*अबीर गुलाल लगाकर दी होली की शुभकामना*

कौशाम्बी18मार्च25*अबीर गुलाल लगाकर दी होली की शुभकामना*

*कौशाम्बी* : करारी क्षेत्र के बजहा खुर्रामपुर में सोमवार को बजरंग मौर्य की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह दोपहर बाद से शुरू होकर देर रात तक चला। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को अबीर व गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान बोल राधा रानी कहो तो अभी जान दे दूं, सुख में सखी देखयो नंद गोपाल, सांवरी सूरतिया हाथ में बांसुरिया, सपने में सखी देखयो नंद गोपाल ने अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में लोगों ने गुझिया व दूसरे पकवानों का भी आनंद लिया। पूरे गांव के साथ साथ पुलिस फोर्स के जवान भी होली मिलन समारोह में पहुंचे। आयोजक बजरंग मौर्य उर्फ नथन ने कहा कि होली आपसी द्वेष और अहंकार मिटाने वाला त्योहार है। होली का त्योहार एक दूसरे के प्रति समपर्ण का भाव प्रदर्शित करता है। इसलिए समाज के लोगों को आपसी मदभेद को भुलाकर एक दूसरे का सहयोग कर सशक्त समाज की स्थापना करने की दिशा में कार्य करना चाहिए, ताकि मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सके।कार्यक्रम में छह घंटे तक गीत, संगीत की धुन पर बच्चे, युवा जमकर थिरके। अतिथियों ने तालियां बजाकर प्रशंसा की। इस दौरान हल्का इंचार्ज सुभाष यादव,राम लखन संतोष,राजेश,लाल चंद,मोहन,उमेश,लवलेश,भारत गुप्ता, देशराज पटरिया आदि मौजूद रहे।

 

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.