October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी18फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी18फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

[18/02, 17:06] +91 94504 05335: *कौशांबेश्वर संकट मोचन आश्रम में महाशिवरात्रि पूजा संपन्न*

*बारा कौशाम्बी* ऐतिहासिक स्थल कौशाम्बी खास में ऐतिहासिक प्राचीन कौशाम्बेश्वर संकट मोचन आश्रम जोटका तालाब में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया है सुबह से ही मंदिर में महिला पुरूष भक्तो ने पूजा अर्चना की है आयोजक बाबा बुद्धन दास ने महाशिवरात्रि के पवन अवसर पर 24 घंटे रुद्राभिषेक एवं ॐ नमः शिवाय का जाप शरबत का भंडारा और सभी शिव भक्तों को फलाहार भंडारा कार्यक्रम रखा है इस कार्यक्रम में सक्षम युवा विकास फाउंडेशन उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम में मंदिर के संस्थापक बाबा बुद्धनदास संरक्षक एवं सक्षम युवा विकास फाउंडेशन उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ,कोषाध्यक्ष कौशिक अग्रहरि,अंकित केशरवानी,मंत्री कलीम हसन,सचिव मानिकचंद्र अग्रहरि, एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु कौशाम्बी थाना के सिपाही के साथ साथ स्थानीय एवं बाहरी शिव भक्त मौजूद रहे।

[18/02, 17:46] +91 99194 75893: सरकारी वेतन लेकर साहब के घर पर ड्यूटी दे रहा है सफाई कर्मी

बिना ड्यूटी दे सफाई कर्मी के वेतन दिए जाने की शासन से जांच हुई तो एडीओ पंचायत नेवादा पर भी हो सकती है बड़ी कार्रवाई

तिल्हापुर मोड़ कौशाम्बी जिले के गांव क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था चौपट करने के पीछे पंचायत विभाग के अधिकारियों की भी अहम भूमिका देखी जा रही है जिससे गांव क्षेत्र में गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है अधिकारियों द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से अपने लाभ के लिए किए जा रहे कार्य पर इन अधिकारियों के विरुद्ध कौन कार्रवाई करेगा यह योगी सरकार की व्यवस्था में सवाल खड़े हो रहे हैं नेवादा ब्लॉक के औधन फरीदपुर गांव में तीन सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया है जिसमें एक सफाई कर्मचारी पंचायत विभाग के एक बड़े साहब के घर की ड्यूटी बजा रहा है जिससे गांव में साफ सफाई की व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है वेतन सरकारी कार्यालय से दिए जाने के बाद पंचायत विभाग के बड़े अधिकारी के घर सफाई कर्मी जी हुजूरी कर मैडम का कारखास बना हुआ है जिससे सफाई कर्मी पर साहब भी कार्रवाई करने का साहस नहीं कर पा रहे हैं साहब के घर में जी हुजूरी करने वाले सफाई कर्मी की ग्राम पंचायत में बिना ड्यूटी दिए ही उसकी हाजिरी भी भरी जा रही है जिससे उसे में लगातार वेतन मिल रहा है

बताया जाता है कि सुशील कुमार शर्मा अशोक कुमार और सुशील कुमार मिश्रा सफाई कर्मचारियों की औधन फरीदपुर गांव में तैनाती की गई है लेकिन दो सफाई कर्मचारी गांव में कभी कभी ड्यूटी देते हैं और एक सफाई कर्मचारी विभागीय एक साहब के आवास पर ड्यूटी देता है वेतन तो सरकारी कार्यालय से निकलता है लेकिन ड्यूटी साहब के आवास में दी जाती है साहब कार्यालय चले आते हैं और सफाई कर्मचारी साहब के घर में कौन सी ड्यूटी देता है यह कोई बताने वाला नहीं है आखिर यह कौन सा सरकारी नियम है कि सरकारी वेतन से साहब के घर पर कर्मी ड्यूटी देगा

गांव में सफाई कर्मचारी के न पहुंचने के चलते गांव की सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है कई बार ग्रामीणों ने शिकायत की है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है नालियां बज बजा रही हैं गलियों में कीचड़ जमा है कभी गांव में झाड़ू नहीं लगता है बिना ड्यूटी दे सफाई कर्मी के वेतन दिए जाने के मामले की शासन स्तर से जांच हुई तो एडीओ पंचायत नेवादा पर भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है

[18/02, 17:54] Anil: *97 वाहनों का पुलिस ने किया ई चालान*

*कौशाम्बी* वाहन चेकिंग के दौरान जनपद में चलाये जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 97 वाहनों पर ई चालान की कार्रवाई पुलिस ने की और एक वाहन से पुलिस ने जुर्माना वसूला है वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को पुलिस द्वारा चेक किया गया

[18/02, 17:54] Anil: *चार आरोपियों पर पुलिस ने की निरोधात्मक कार्यवाही*

*कौशाम्बी* जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य अलग-अलग थाना पुलिस ने 4 लोगों पर शांतिभंग की कार्रवाई की है अपराध के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में मंझनपुर पश्चिम शरीरा कड़ाधाम और सराय अकिल थाना पुलिस ने एक एक व्यक्तियों पर कुल 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है

[18/02, 18:07] Anil: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*कौशाम्बी* जनपद में चलाये जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 139 वाहनों का ई-चालान किया गया तथा एक वाहन से 2000 रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया।

[18/02, 18:07] Anil: *निरोधात्मक कार्यवाही में 09 अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* जनपद में अपराध के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना करारी से चार थाना चरवा से एक थाना पिपरी से चार कुल नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

[18/02, 18:46] Rakesh Kesharwani Kaushambi: *पूरे जिले में धूमधाम से भक्तों ने मनाया महा शिवरात्रि का पर्व*

*भक्तों ने निकाली शिव बारात जगह-जगह ठंडाई भांग का किया गया आयोजन*

कौशाम्बी महाशिवरात्रि का पर्व पूरे जिले में बड़ी धूमधाम से मनाया गया है जनपद मुख्यालय मंझनपुर सहित भरवारी सिराथू सराय अकिल मनौरी चरवा पूरा मुफ्ती अझुवा सैनी दारा नगर कड़ा धाम मूरतगंज करारी पश्चिम सरीरा कुमिहावा तिल्हापुर मोड़ विजिया चौराहा नेवादा सहित जिले के बिभिन्न कस्बा नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों की भारी भीड़ लगी रही हर्ष उल्लास उमंग के साथ महाशिवरात्रि का पर्व पूरे जिले में मनाया गया शिव मंदिरों में सुबह से ही शिव पूजा करने वाले महिला पुरूष भक्तों की भीड़ लगी रही बेलपत्र दूध दही शहद धतूरा आम का बौर चना का होरा धतूरा का फूल मदार का फूल बेल भांग गंगाजल पुष्पमाला आदि पूजन सामग्री से शिव भक्तों ने शिव की पूजा की है शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों ने भगवान शिव को पूजन सामग्री अर्पित कर धूप दीप नैवेद्य यज्ञ हवन आरती मिष्ठान से विधि विधान से शिव पार्वती की पूजा अर्चना की है पूजन के बाद शिव भक्तों ने देश के कल्याण की कामना प्रभु से की है जिले के तमाम शिव मंदिरों में शिव भक्तो ने कीर्तन भजन का आयोजन भी किया है तमाम शिव मंदिरों में ठंडाई भांग का भी आयोजन भक्तों ने बड़ी धूमधाम से किया है तमाम शिव मंदिरों में सैकड़ों भक्तों ने ठंडाई भांग का प्रसाद ग्रहण किया महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर पूरे जिले की पुलिस फोर्स लगातार भ्रमण करती रही और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेती रही मंझनपुर मुख्यालय सहित विभिन्न नगरों में शिव भक्तों ने बड़े धूमधाम से डीजे की धुन के साथ शिव बारात निकाली है सैकड़ो नगरवासी बारात में शामिल होकर नृत्य करते हुए बारात की शोभा बढ़ा रहे थे जगह-जगह शिव बारात का स्वागत नगर वासियों ने किया है रास्ते भर प्रसाद का वितरण शिव भक्तों द्वारा किया गया है पूरे जिले में हर्ष उल्लास उमंग के साथ शांतिपूर्ण तरीके से महाशिवरात्रि का पर्व संपन्न हो गया है!

[18/02, 18:48] +91 94504 05335: *रेप के वांछित आरोपी को कड़ा धाम पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बालिका से रेप करने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया था पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध रेप की धारा सहित तमाम अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी कड़ा धाम कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक सुनील यादव ने रेप की घटना में वांछित आरोपी गोपीनाथ गौतम पुत्र कल्लू गौतम निवासी सौरई बुजुर्ग थाना कड़ा धाम को गिरफ्तार कर लिया है और लिखा पढ़ी करने के बाद रेप के वांछित आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश किया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

[18/02, 18:48] +91 94504 05335: *पुलिस टीम पर हमला करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार*

*कौशांबी* अपराधियों की धरपकड़ करने सैनी कोतवाली पुलिस दो दिन पहले मोहब्बत पुर पइंसा थाना क्षेत्र के थोंन गांव गयी थी जहाँ पुलिस टीम को देखकर ग्रामीणों ने ईट पत्थर लाठी-डंडे से पुलिस टीम पर हमला कर दिया था जिसमें कई सिपाही घायल हुए थे मामले में पुलिस ने 21 हमलावर नामजद और कुछ अज्ञात लोगो के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 6 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था तमाम अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए थे जिनकी तलाश पुलिस कर रही थी सैनी कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक ने पुलिस टीम पर हमला करने वाले संतोष कुमार पुत्र मैकू लाल निवासी थोंन को बीती रात गिरफ्तार कर लिया है और लिखा पढ़ी करने के बाद आरोपी संतोष कुमार को अदालत में पेश किया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

[18/02, 20:07] +91 94504 05335: *नाबालिग बालिका से रेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*कौशांबी* महेवा घाट थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बालिका का अपहरण कर उसके साथ रेप किए जाने की घटना में महेवाघाट पुलिस ने आरोपी आदेश कुमार पुत्र भारत सिंह निवासी बुलाकी पुर थाना सिविल लाइन जनपद इटावा के बिरुद्ध रेप सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रेप के आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी महेवा घाट थाना के उपनिरीक्षक श्रवण कुमार सिंह ने रेप के आरोपी आदेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया और लिखा पढ़ी करने के बाद गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश किया है जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

[18/02, 20:07] +91 94504 05335: *रेप के वांछित आरोपी को कड़ा धाम पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बालिका से रेप करने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया था पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध रेप की धारा सहित तमाम अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी कड़ा धाम कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक सुनील यादव ने रेप की घटना में वांछित आरोपी गोपीनाथ गौतम पुत्र कल्लू गौतम निवासी सौरई बुजुर्ग थाना कड़ा धाम को गिरफ्तार कर लिया है और लिखा पढ़ी करने के बाद रेप के वांछित आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश किया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

 

Taza Khabar