कौशाम्बी18जून24*भट्ठा मजदूर का निकला रेलवे फाटक के पास मिला शव*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में रेलवे फाटक के बगल में तीन दिन पहले एक ब्यक्ति का अज्ञात शव मिला था जिसको पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था उस समय शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी तीन दिन बाद मृतक की शिनाख्त बंसी उम्र 32 वर्ष पुत्र सदरी उर्फ छोटका सरोज निवासी विदनपुर थाना कोखराज के रूप में हुई है मृतक बंशी क्षेत्र के तारिक ईट भट्टा में अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करता था उसकी पत्नी अभी भी उसी भट्टे में काम कर रही हैं भट्ठा मजदूर 3 दिन पहले गायब हो गया था मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी लेकिन कहीं सुराग नहीं लग रहा था अज्ञात लाश मिलने के बाद भी कुछ जानकारी नहीं मिल रही थी तीन दिन बाद युवक के शव की शिनाख्त हुई है युवक की मौत कैसे हुई यह रहस्य अभी बना हुआ है।
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*