June 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी18जून24*डग्गामार तेज रफ्तार बस पलटने से दर्जनों यात्री लहूलुहान*

कौशाम्बी18जून24*डग्गामार तेज रफ्तार बस पलटने से दर्जनों यात्री लहूलुहान*

कौशाम्बी18जून24*डग्गामार तेज रफ्तार बस पलटने से दर्जनों यात्री लहूलुहान*

*ओवरटेक के चक्कर में अनियंत्रित हुई प्राइबेट बस से चालक के चलती बस से कूद जाने से पलटी बस*

*कौशांबी।* उत्तरप्रदेश सरकार के नियम कानून के बिपरित बिना परमिट के अधिकारियों के रहमोकरम के परमिट पर मंझनपुर से प्रयागराज की सड़क पर तेज रफ्तार से प्राइवेट बस दौड़ रही है मंगलवार को फिर कोखराज थाना क्षेत्र के रोही के पास एक डग्गामार बस बिना परमिट के अनियंत्रित होकर पलट गई है बस के अनियंत्रित होते ही चालक चलती बस से कूद गया है जिससे बस पलट गई है सवारी से बस खचाखच भरी थी जिससे बस के नीचे सवारियां दब गई है और मौके पर चीख पुकार मच गई है बस में सवार तीन दर्जन से अधिक सवारियों को चोट आई है दर्जनों लोगों को गंभीर चोटें आई है जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और आनन फानन में कई एंबुलेंस के जरिए घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया है मामले की सूचना मिलते ही यात्रियों के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं इस रूट पर चलने वाली बस के पास परमिट नहीं है बिना परमिट के चलने वाली बस के संचालक को रोकने के लिए योगी सरकार ने कई बार निर्देश दिया है लेकिन योगी सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी डग्गामार बस का संचालन कौशांबी का प्रशासन नहीं रोक सका है जिनका खामियाजा मंगलवार को फिर देखने को मिला और बस पलट जाने से उसमें सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए।

मंगलवार की दोपहर मंझनपुर से सवारी लेकर बिना परमिट की प्राइबेट बस इलाहाबाद को जा रही थी खचाखच यात्रियों से भरी बस भरवारी नगर पालिका परिषद के रोही ओवर ब्रिज के पास ओवरटेक के चक्कर में अनियंत्रित हो गयी बस के अनियंत्रित होते ही यात्रियों को मौत के मुँह में धकेल कर चालक ने चलती बस से कूद कर अपनी जान बचा ली लेकिन बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर पलट गई जिससे बस में बैठे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए बस पलटने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुँचे सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस को फोन कर गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

*अवैध बसों से रिश्ता क्या*

*कौशाम्बी।* प्राइबेट बस पलटने के बाद एक बार फिर प्रशासनिक व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं इस प्राइवेट बस का जिस रूट से संचालन होता है उस क्षेत्र में सात पुलिस थाने और कई पुलिस चौकियां पड़ती हैं दो जिले के एआरटीओ और यातायात पुलिस का भी क्षेत्र पड़ता है लेकिन किसी ने भी मंझनपुर से चलने वाली दो दर्जन अवैध प्राइबेट बस पर कार्रवाई नहीं की है इन अफसरों का अवैध बस संचालकों से क्या रिश्ता है यह बड़ी जांच का विषय है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.