कौशाम्बी18अप्रैल24*एक रक्तदान,बचाए जीवन चार*
*नेक्स्ट क्लीनिक द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 19 लोगों ने किया रक्त दान*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा नेक्स्ट क्लीनिक के प्रोपराइटर प्रोपराइटर डॉ पुष्कर केसरवानी व वर्षा केसरवानी द्वारा स्वर्गीय रामखेलावन केसरवानी की 27 वीं पुण्य तिथि पर टांडा मार्ग पर निशुल्क परामर्श एवं दवा वितरण कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर का आयोजन कराया इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने निः शुल्क दवा वितरण और स्वास्थ्य परामर्श का लाभ उठाया रक्त दान शिविर में कृष्णा ब्लड एवं कंपोनेंट सेंटर के स्वास्थ्य कर्मियों ने हिमांशु कुमार, संजय कुमार, अंकित कुमार, मुजीब अहमद ,मनीष कुमार दीनदयाल, बृजेश कुमार अग्रहरी आर्यन केसरवानी, तुषार केसरवानी सहित19 लोगों से रक्तदान कराया इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया रक्त दान करने वाले लोग 3 माह तक किसी भी ग्रुप का अपने और अपने परिजनों को रक्त की आवश्यकतानुसार ले सकते हैं रक्तदान शिविर में ऐसी संख्या देख स्वास्थ्य कर्मियों और नगर के प्रबुद्ध जीवियों ने आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया है इस मौके पर महेंद्र सिंह,व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रहरी राकेश कुमार केसरवानी आर्य समाज के मंत्री विजय कुमार व्यापार मंडल अध्यक्ष गुड्डू केसरवानी ,करन सिंह, सरवन केसरवानी, रमेश चंद केसरवानी गुड़ वाले मौजूद रहे हैं रक्तदान में हिस्सा लेने वाले एवं समस्त उपस्थित लोगों का आयोजक कपूर चंद केसरवानी ने आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया है।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग