कौशाम्बी16सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[16/09, 7:26 pm] +91 81156 50600: *5 वर्ष की मासूम को घर में छोड़ महिला अपने आशिक के साथ फरार*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा क्षेत्र की एक महिला अपने 5 वर्षीय मासूम को घर में छोड़कर अपने आशिक के साथ फरार हो गई महिला के पति ने क्षेत्रीय पुलिस से शिकायत करते हुए बताया उसकी पत्नी का गांव के ही युवक के साथ अवैध संबंध है 14 सितंबर को उसी के साथ भाग गई है उसके ससुराल के लोग फोन पर धमकी देते हैं जहां पाओ ढूंढ कर लाओ क्षेत्रीय पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है
[16/09, 7:26 pm] +91 81156 50600: *बारा वफात पर निकला जुलूस जगह-जगह मनाया गया जश्न और लंगर*
*अझुवा कौशांबी* पैगंबर हजरत मोहम्मद के दुनिया में आने का जश्न ए ईद मिलादुन्नबी अझुवा के मदरसा यादगार आला हजरत वार्ड नंबर 4 से निकाला गया इस दिन को कौमी लोग हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं इस जुलूस में हिंदू भाइयों के शामिल हो जाने से जिसने भी जुलूस को देखा उसका सर फक्र से ऊंचा हो गया लोगों की जुबान पर सिर्फ एक ही नारा हिंदुस्तान जिंदाबाद भाईचारा जिंदाबाद के नारे लगते रहे जुलूस के माध्यम से लोगों को आपसी भाईचारे , सौहार्द का संदेश दिया गया।जुलूस वार्ड नंबर 4 से होते हुए पुलिस चौकी के सामने गुजरता हुआ वार्ड नंबर 11 टांडा रोड पहुंचा जहां उग्मते नबी की कमेटी सदस्यों ने जगह-जगह लंगर का इंतजाम किया मोहम्मद उबेद के घर पर कमेटी के तरफ से लंगर का इंतजाम किया गया था जीटी रोड होते हुए जुलूस बाजार पहुंचा टेंड्री चौराहा से निकलकर वार्ड नंबर 4 फैसल के घर होते हुए मदरसा में समापन हुआ जुलूस में नारे तकबीर अल्लाहु अकबर
नारे निसालत पट्टी पट्टी फूल फूल फिजा में गूंजता रहा जुलूस में मुख्य रूप से हाफिज मोइनुद्दीन मौलाना रियाज अहमद असलम मोहम्मद उबेद फैसल हसन मोहम्मद अहमद शाकिर अहमद इरफानअहमद मोहम्मद वसीम प्रदीप साहू सुघर सिंह,आशुतोष सिंह, सरवर ,दीपक सहित सैकड़ों सम्मानित लोग मौजूद रहे।इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखे गए चौकी प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ जुलूस सकुशल संपन्न कराने में तैयार दिखे।
[16/09, 7:26 pm] +91 81156 50600: *धूमधाम से हुआ गणेश प्रतिमा का विसर्जन, भक्तों ने गजानन को दी विदाई*
*अझुवा कौशांबी* गणेश चतुर्थी को स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का सोमवार को भक्तों ने गाजा बाजा डीजे के साथ कुम्हर गड़वा तालाब में विसर्जन कर दिया इस दौरान भक्तों ने नगर पंचायत की विभिन्न गलियों से जुलूस भी निकाला जिसमें भक्ति गीतों पर अबीर और गुलाल उड़ाकर युवक युवतियां, बच्चे महिलाएं जमकर झूमी विसर्जन के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र में बरसात होने लगी लेकिन आस्था के सैलाब को बरसात भी नहीं रोक पाई युवक युवतियां, बच्चे भक्ति गीतों पर बरसात के दौरान भी जमकर झूमते गाते श्रद्धा का भाव प्रकट किया है इसके पहले भगवान गणेश की पूजा सुबह से शुरू हो गई भगवान के दरबार में पुजारी विधि विधान से गणपत की पूजा अर्चना की उसके बाद आरती कर उन्हें भोग लगाया गया दोपहर में नगर पंचायत वार्ड नंबर 2 बरगद के नीचे स्थापित गणेश जी की प्रतिमा,किराना गली में स्थापित गजानन के मूर्ति के सामने अंतिम दिन पूजन,हवन कर उन्हें विदाई दी गई शाम को भगवान गणेश की प्रतिमा को वार्ड नंबर 2 अंबेडकर नगर स्थित कुम्हर गड़वा तालाब घाट पर विसर्जित करने के लिए भक्त निकल पड़े इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रही चौकी प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह और अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
[16/09, 7:36 pm] +91 84000 70190: *झंडापुर भटपुरवा शहजादपुर गांव में बारह रबी उल अव्वल के मौके पर निकला जुलूस ए मोहम्मदी*
*टेढ़ी मोड़ कौशाम्बी* सिराथू तहसील के झंडापुर शहजादपुर भटपुरवा गांव में बारह रबी उल अव्वल का जुलूस शानों शौकत के साथ निकाला गया। झंडापुर गांव स्थित मदरसे से झंडापुर गांव भर में बारह रबी उल अव्वल का जुलूस धूमधाम से और अमन का पैगाम देते हुए जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस में भारी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए। बारह रबी उल अव्वल के पर्व और जुलूस को देखने के लिए झंडापुर और भटपुरवा शहजादपुर गांव की जनता की भीड़ उमड़ पड़ी। जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा का इंतजाम किए गए। भटपुरवा के नूरानी मस्जिद से झंडापुर होते हुए जुलूस सैयद बाबा की दरगाह तक जुलूस निकाला गया। क्षेत्र में और भी कई जगह जुलूस निकाला गया। जिसमें गुलामीपुर, नंनमई, अंदावा, शहजादपुर, मनमऊ, समेत कई स्थानों पर शानो शौकत के साथ बारह रबी उल अव्वल का पर्व मनाया गया। जुलूस में पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे व सल्लम की शान में नात ख्वानी की गई और सलातो सलाम पढ़कर मुल्क की तरक्की बेहतरी आपसी भाई चारा कायम रखने के लिए दुआ की गई। जगह-जगह पर जुलूस का स्वागत करते हुए लंगर तकसीम किया गया। मिष्ठान का भी इंतजाम किया गया।
[16/09, 7:46 pm] +91 94152 56811: *कल्याणपुर बाजार में पकड़े गए मोबाइल ,साइकिल और जेब कतरे चोर*।
*कल्याणपुर कौशांबी*।थाना कोखराज के चौकी टेडीमोड के कल्याणपुर बाजार में इन दिनों मोबाइल,साइकिल,एवं जेबकतरे चोर काफी सक्रिय है लगातार हो रही घटनाओं से जनमानस परेशान है दिनांक 16 सितंबर 2024 को कल्याणपुर बाजार में सोमवार को चोरी करते एक चोर को भीड़ ने पकड़ लिया और दो चोर भागने में सफल रहे पकड़े गए चोर को लोगो ने पुलिस के हवाले कर दिया है अब देखना यह है कि चोर से पुलिस कहां तक सच्चाई कबूल करवा पाती है भागे दो चोरों को पुलिस पकड़ पाती है या जनता द्वारा पकड़े गए चोर को फिर पुलिस छोड़ देती है।
[16/09, 8:49 pm] +91 96486 24949: *पश्चिम शरीरा का ऐतिहासिक जलविहार संपन्न*
*कौशाम्बी* पश्चिमशरीरा कस्बे में सोमवार को गाजे-बाजे के साथ भगवान श्री बिहारीलाल की झांकी निकाली गई। नगर भ्रमण के दौरान भक्तों ने जगह-जगह बिहारीलाल का स्वागतकर पूजा अर्चना किया।पूरा कस्बा बिहारी लाल के जयकारे से गूंज उठा। देर शाम पश्चिम शरीरा के पिपरा तालाब में बिहारी लाल की झांकी का नौका विहार कराया गया।वही कस्बे के ग़ुड़ मंडी में लगे मेले में बच्चों, महिलाओं व पुरुषों ने झूला का लुप्त उठाया।मेले में शांति व्यवस्था के लिए सीओ कौशाम्बी अभिषेक सिंह,थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह पुलिस बल के साथ गश्त करते हैं।इस मौके पर पूर्व प्रधान पवन मिश्र,अमर सिंह, प्रहलाद सिंह,आलोक सिंह,जुगल सिंह,हरिशंकर सिंह,जनार्दन गर्ग,संजय मिश्र,राघव सिंह,आदि मौजूद रहे।
[16/09, 8:55 pm] +91 99191 96696: *राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह का कार्यक्रम*
*कौशाम्बी।* राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश श्री दिनेश प्रताप सिंह जी दिनांक 17 सितंबर, 2024 को पूर्वाहन 10:30 बजे सर्किट हाउस कौशांबी आएंगे।तत्पश्चात मंत्री जी जिले की कोर कमेटी में सम्मिलित जनप्रतिनिधि के साथ बैठक एवं शासन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा/ संवाद करेंगे तथा जिला संगठन के पदाधिकारियो से भेंट वार्ता करेंगे।मंत्री जी पूर्वाहन 11:30 बजे निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, अटल आवासीय विद्यालय एवं जनपद में 50 लाख एवं उससे अधिक लागत की संचालित परियोजनाओं (केंद्र एवं राज्य सरकार)का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।तत्पश्चात मंत्री जी संघ कार्यालय भरवारी में आयोजित विचार परिवार का मार्गदर्शन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
मंत्री जी अपराहन 12:30 बजे सम्राट उदयन सभागार, कलेक्ट्रेट में यातायात समस्या एवं सड़क सुरक्षा के उपायो कानून व सुरक्षा संबंधी एवं राजस्व विभाग से जुड़े हुए विषयों की समीक्षा आकांक्षात्मक विकास खण्ड की समीक्षा, नए विश्वविद्यालय मेडिकल कॉलेज के संचालन की स्थिति, जिले से जुड़ी हुई विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में कोर कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ मेरिट के आधार पर समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान हेतु विचार विमर्श, जन शिकायतों का मेरिट के आधार पर निस्तारण, जनपद में प्राप्त निवेश के प्रस्तावों की समीक्षा तथा उद्यमी मित्रों और स्थानीय बैंकर्स के साथ चर्चा करेंगे तथा जनपद में पर्यटन विकास की संभावनाओं एवं प्रचार प्रसार पर चर्चा करेंगे मंत्री जी अपराह्न 03:20 बजे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ अति पिछड़ा, दलित, मलिन बस्तियों में सहभोग कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे मंत्री जी अपराह्न 4:00 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय कौशांबी में प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।मंत्री जी सायं 5:00 बजे कौशांबी से रायबरेली के लिए प्रस्थान करेंगे।
[16/09, 8:55 pm] +91 99191 96696: *हिंदी मातृभाषा की महत्ता और गरिमा को दर्शाता है–प्रज्ञा शर्मा गार्गी*
*कौशाम्बी।* हिंदी दिवस के अवसर पर प्रज्ञा शर्मा गार्गी ने कहा कि हिंदी लाडली है हम हिंदी दिवस मना रहे हैं, जो हमारी मातृभाषा की महत्ता और गरिमा को दर्शाता है। हिंदी हमारी संस्कृति, हमारी पहचान और हमारी एकता का प्रतीक है।हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा है, जो हमें अपनी जड़ों से जोड़ती है और हमें अपनी संस्कृति की समृद्धि का अनुभव कराती है। हिंदी ने हमें विश्व के साथ जोड़ने का काम किया है, और इसने हमारी विचारधारा और सोच को विश्वभर में पहुंचाया है हिंदी दिवस के अवसर पर, हमें अपनी मातृभाषा के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण को दोहराना चाहिए। हमें हिंदी को अपने दैनिक जीवन में उपयोग करना चाहिए, और इसकी गरिमा को बनाए रखना चाहिए।
हिंदी दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हमारी भाषा हमारी शक्ति है, और हमें इसका सम्मान करना चाहिए। हमें हिंदी के माध्यम से अपनी संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ाना चाहिए, और इसकी महत्ता को विश्वभर में पहुंचाना चाहिए आइए हम हिंदी दिवस के अवसर पर अपनी मातृभाषा के प्रति अपनी निष्ठा को दोहराएं, और इसकी गरिमा को बनाए रखें।
उन्होंने कविता के माध्यम से कहा कि भाषा की लाडली हिंदी है हिंदी की शान निराली हिंदी की आन निराली।हिंदी संस्कृत की बेटी लाडली।हिंदी रहती हर पल मतवाली।हिंदी राष्ट्र के माथे की बिंदी प्यारी।हिंदी ओजस्विनी अनूठी प्यारी।हिंदी कबीर सूर तुलसी को भाती हिंदी पाथेय है प्रवास में परिचय बताती।हिंदी से मिलता माँ समान ममत्व,।हिंदी से मिलता रिश्तों से अपनत्व।हिंदी से जन्म जन्म का नाता,हिंदी से है अंतर्मन का नाता।हिंदी पढ़ने पढ़ाने में सहज और सुगम,हिंदी साहित्य का सागर है सरल सुगम,हिंदी उमंगों से भरी दिल में बसी,हिंदी में फिर आज क्यूँ है उदासी,हिंदी किसी भाषा से बैर न करती,हिंदी हर भाषा से प्रेम है करती,हिंदी की देख आज दुर्दशा,मन में भर जाती है निराशा,हिंदी को 14 सितम्बर को ही क्यूँ करते याद,हिंदी को हमें हर पल करना होगा याद हिंदी राजभाषा के हर काम मे साथ निभाती,हिंदी क्यूँ न हम सबसे अपनाई जाती,हिंदी को न मिलता मान सम्मान,हिंदी को अब हमें देना है सम्मान,हिंदी है निज भाषा जिस पर गर्व करें हम,,हिंदी को शत-शत नमन करते हम।
[16/09, 8:55 pm] +91 99191 96696: *न्यू प्रेस क्लब के निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित*
*नगर पालिका अध्यक्ष ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित*
*कौशाम्बी।* मंझनपुर नगर पालिका कार्यालय में सोमवार को न्यू प्रेस क्लब के चुनाव में शानदार जीत दर्ज करके दोबारा अध्यक्ष बने विमलेश शुक्ल सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को नगर पालिका परिषद सभागार में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी ने किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व चुनाव को सकुशल सम्पंन कराने वाली समिति को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किए।
सोमवार को नगर पालिका मंझनपुर में अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी के आवास में न्यू प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष ने किया। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष विमलेश शुक्ल जो दूसरी बार क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। महामंत्री सुधीर कश्यप उपाध्यक्ष सतीश नामदेव कोषाध्यक्ष पर संजीत सिंह उर्फ रिंकू संगठन मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव मंत्री अमित शुक्ल आय व्यय निरीक्षक ध्यान सिंह व चुनाव को सकुशल सम्पंन कराने वाली समिति मनोज दुबे राकेश केशरी सच्चिदा नंद मिश्र रमेश सिंह को नगर पालिका परिषद सभागार में अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया साथ ही साथ निर्वाचित पदाधिकारी को उनके जीत पर बधाई भी दी है। इसी प्रकार युवा मोर्चा के अध्यक्ष शिव प्रसाद उर्फ रिंकू ने भी सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के तमाम कर्मचारी सहित तमाम गणमान्य नागरिक के साथ-साथ विजय तिवारी अतुल तिवारी अंशुल केसरवानी गुड्डू सरोज मौजूद रहे।
[16/09, 9:35 pm] +91 84000 70190: *कांस्य पदक जीत कर लौटे पहलवान का ग्रामीणों ने किया स्वागत*
*पाकिस्तान के पहलवान उफ्फन भट्ट को हराते हुए कांस्य पदक जीता*
*टेढ़ीमोड़ कौशाम्बी* कजाकिस्तान में आयोजित वर्ल्ड नोमेड गेम्स में कांस्य पदक जीत कर लौटे पहलवान का ग्रामीणों ने फूलमाला पहना का स्वागत किया।कजाकिस्तान के अस्थाना शहर में 7 सितंबर से 14 सितंबर तक पांचवा वर्ल्ड नोमेड गेम्स आयोजित हुआ। जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे सिराथू तहसील के बम्हरौली गांव के पहलवान अर्जुन तिवारी उर्फ रामकिशन तिवारी ने पाकिस्तान के पहलवान उफ्फन भट्ट को हराते हुए कांस्य पदक जीता था । रविवार को सुबह जब अपने गांव पहुंचे तो टेढ़ीमोड़ चौराहे पर ग्रामीणों और शुभचिंतकों ने उन्हे जीत की बधाई देते हुए फूल मालाओं से लादकर कर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर सचिन केसरवानी, राम जी, शिवकरन यादव, नितिन केसरवानी सहित तमाम समर्थक उपस्थित रहे।
More Stories
सहारनपुर3अक्टूबर24*जमीनी विवाद के चलते झगड़े के दौरान प्रधान के बेटे की हत्या।
भोपाल3अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की अबतक की सबसे बड़ी खबरें
जोधपुर3अक्टूबर24*हिमांशु परिहार का राज्य स्तरीय स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर 17 मै चयन