July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी16फरवरी24*युवक ने किशोरी को बहला फुसलाकर ले गया साथ 2 साल तक बनाया बंधक

कौशाम्बी16फरवरी24*युवक ने किशोरी को बहला फुसलाकर ले गया साथ 2 साल तक बनाया बंधक

कौशाम्बी16फरवरी24*युवक ने किशोरी को बहला फुसलाकर ले गया साथ 2 साल तक बनाया बंधक किशोरी मौका पाकर भाग कर आई अपने घर

कौशाम्बी से शशिभूषण सिंह की रिपोर्ट यूपीआजतक

कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी को गांव के ही राजेश पुत्र राम बहादुर 2 साल पहले किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया और अपने साथ ले जाकर हापुड़ जिले में किराए के मकान में रखा और वहीं पर किशोरी को 2 वर्ष तक कैद कर रखा किशोरी के बिना इच्छा के प्रतिदिन युवक जबरन अवैध संबंध बनाता रहा किशोरी के विरोध करने पर युवक मारपीट और गाली गलौज करता रहा। युवक जब काम करने के लिए जाता था तो किशोरी को कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगाकर बाहर चला जाता था और धमकी देता था कि यदि कमरे से बाहर निकालने की कोशिश की और मुझे जानकारी हुई तो मैं तुझे जिंदा नहीं छोडूंगा किशोरी रोती चिल्लाती रही और गिरगिराती रही युवक का हाथ पर जोड़ती रही व मिन्नत करती रही किंतु बेरहमी जरा भी मानवता नहीं दिखाया और जबरन शोषण करता रहा मौका पाकर किशोरी हापुड़ जनपद से भाग कर शनिवार के दिन मंझनपुर पहुंची और पुलिस अधीक्षक कौशांबी पहुंची पुलिस अधीक्षक कार्यालय के द्वारा किशोरी को बताया गया कि एक शिकायती पत्र किसी से लिखवा कर दो तो किशोरी रविवार के दिन किसी से शिकायती पत्र लिखा कर पुलिस अधीक्षक कौशांबी को दिया और सूचना किशोरी के पिता को दिया गया किशोरी के पिता ने मौके पर आकर किशोरी को अपने साथ घर ले गया और कोखराज थाना में 11/2/ 2024 को लिखित शिकायती पत्र दिया लेकिन थाना हाजा की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया 13 फरवरी 2024 को शाम लगभग 4:00 बजे पूछताछ के दौरान किशोरी के परिजनों पर दबाव बनाना आरोपी ने शुरू कर दिया और कह रहे हैं कि उसे भूल जाओ कुछ खर्चा पानी लेकर सुलह समझौता कर लो किशोरी के परिजन शुक्रवार के दिन आईजीआरएस के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ,अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज ,पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज पुलिस अधीक्षक कौशांबी ,क्षेत्र अधिकारी चायल और कोखराज थाना को अवगत कराया और आईजीआरएस के माध्यम से अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.