September 15, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी15अगस्त24*78वें स्वतंत्रता दिवस पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण*

कौशाम्बी15अगस्त24*78वें स्वतंत्रता दिवस पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण*

कौशाम्बी15अगस्त24*78वें स्वतंत्रता दिवस पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण*

*पुलिसकर्मियों को दिए गए प्रशस्ति पत्र,*

*कौशाम्बी* 78वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम कैम्प कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उपस्थित कर्मचारियों को कर्तव्य व निष्ठा की शपथ दिलायी।तदुपरान्त एसपी ने पुलिस लाइन्स में क्वार्टर गार्द पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया, ध्वजारोहण के समय पुलिस बैण्ड पार्टी द्वारा राष्ट्रीय गान का वादन किया गया तथा परिसर में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को कर्तव्य के प्रति सत्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं निष्पक्षता से कार्य करने हेतु शपथ दिलाई गयी।तत्पश्चात एसपी द्वारा सम्बोधित करते हुए स्वतन्त्रता आन्दोलन के दौरान बलिदान हुए शहीदों को याद कर श्रद्धान्जलि अर्पित की गयी तथा उनके आदर्शों के प्रति श्रद्धा बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया।

विगत दिनों जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों की सराहना की गयी। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत अति उत्कृष्ट/उत्कृष्ट सेवा पदक, उत्तर-प्रदेश सरकार व श्रीमान् पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा स्वीकृत सराहनीय सेवा पदक व सिल्वर मेडल पुलिस कर्मियों की वर्दी पर धारण कराते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मान गार्द के कर्मियों को एवं अन्य पुलिस कर्मियों को मिष्ठान वितरण किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन कौशाम्बी अभिषेक सिंह व प्रतिसार निरीक्षक देवपाल मौजूद रहे।

स्वतन्त्रता दिवस समारोह 2024 के अवसर पर सराहनीय सेवा (पुलिस सेवा) के लिए बृजेश कुमार श्रीवास्तव एसपी कौशाम्बी को राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृत, भारत सरकार के गृह मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा “सराहनीय सेवा पदक” एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत निरीक्षक रवीन्द्र कुमार तिवारी प्रभारी मीडिया सेल व उ0नि0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह रेडियो शाखा को “अति उत्कृष्ट सेवा पदक” व मुख्य आरक्षी सुरजीत कुमार तिवारी वाचक कार्यालय को “उत्कृष्ट सेवा पदक” समेत कुल 10 पुलिस कर्मियों को “अति उत्कृष्ट/उत्कृष्ट सेवा पदक” प्रदान किया गया तथा पुलिस महानिदेशक उ०प्र द्वारा स्वीकृत निरीक्षक सुनील कुमार सिंह प्रभारी थाना करारी को “प्रशंसा चिन्ह-सिल्वर” समेत कुल 18 पुलिस कर्मियों को “प्रशंसा चिन्ह-सिल्वर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह व प्रमाण पत्र” प्रदान कर सम्मानित किया गया। अग्निशमन तथा आपात सेवा मुख्यालय द्वारा 03 कर्मियों को व यूपी 112 मुख्यालय द्वारा उत्कृष्ट रिस्पांस टाइम हेतु 05 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान हेतु एएसपी अशोक कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी लाइन अभिषेक सिंह व प्रतिसार निरीक्षक देवपाल को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।इसी क्रम में थाना पिपरी पर पंजीकृत अभियोग की पीड़िता की सकुशल बरामदगी के लिये साइबर तकनीकि सर्विलांस के माध्यम एवं स्वविवेक से कठोर परिश्रम, लगन से कार्य करने वाले क्षेत्राधिकारी चायल मनोज कुमार रघुवंशी, एसओजी/सर्विलास प्रभारी सिद्धार्थ सिंह, साइबर थाने के मु०आ० अखिलेश उपाध्याय व आरक्षी सन्दीप कुमार को एसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.