कौशाम्बी15अगस्त24-यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[15/08, 8:15 pm] +91 99191 60604: *गौसंरक्षण केंद्र काजू में जिंदगी के भीख मांग रहे हैं गोवंश*
*पशुओं के मरने के बाद उनको दूर दराज गांवों में फेंक दिया जाता है*
*कौशांबी* चायल तहसील क्षेत्र के काजू गांव के गौसंरक्षण केंद्र में देखरेख के अभाव में गोवंश की आए दिन मौत हो रही है काजू गौसंरक्षण केंद्र में चारा पानी की पर्याप्त व्यवस्था न होने से पशुओं का स्वास्थ्य दिनों दिन गिर रहा है पशु बीमार हो रहे हैं चिकित्सक उनका समुचित इलाज नहीं कर रहे हैं जिससे गौसंरक्षण केंद्र के पशु जिंदगी की भीख अफसर से मांग रहे हैं लेकिन उसके बाद गौसंरक्षण केंद्र की दुर्दशा देखने वाले कोई नहीं है बताया जाता है कि इस गौसंरक्षण केंद्र में पशुओं के रखरखाव के लिए बनाए गए रजिस्टर में भी हेरा फेरी की गई है आंकड़े सही तरीके से दर्ज नहीं किए गए हैं और पशुओं के मरने के बाद उनको दूर दराज गांवों में फेंक दिया जाता है जिसका आंकड़ा अभिलेखों में नहीं दर्ज होता है जिसके चलते गौसंरक्षण केंद्र के जिम्मेदार मनमानी से बच रहे हैं
काजू गौशाला में पूर्व में लगभग ढाई सौ गोवंश थे लेकिन जिसमे बने गौशाला में करीब इस समय लगभग पचास जानवर बचे हुए हैं पशु कैसे गायब हो रहे हैं किसी जिम्मेदार अधिकारी की नजर कभी काजू गौशाला की तरफ नही पड़ी है और पशु चिकित्सक काजू गौशाला में कभी भी जानवरों का इलाज कराने के लिए नही पहुचते हैं वह आफिस में बैठे रहते हैं पशु चिकित्सक अपनी मनमानी से बाज नहीं आते हैं लेकिन ब्यवस्था के जिम्मेदार मौन क्यों हैं या फिर योगी आदित्यनाथ के फरमान का इन पर कोई असर नहीं पड़ा रहा है सही टाइम से अगर बीमार कमजोर गाय का इलाज हो जाता तो गाय की इतनी अधिक संख्या में मौत नहीं होती मामला बेहद गंभीर है अधिकारियों को मामले को गंभीरता से लेकर दोषियों को दंडित कर व्यवस्था सुधारे जाने की जरूरत है
[15/08, 8:28 pm] Anil: *उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित हुए हर्रायपुर चौकी प्रभारी*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना अंतर्गत हर्रायपुर चौकी प्रभारी अवधराज यादव को भारत सरकार उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया है पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चौकी प्रभारी को बैज लगाकर सम्मानित और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की
[15/08, 9:37 pm] +91 97927 89256: *वी. आर. एस. कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज बैशकांटी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*
*कौशाम्बी वी. आर. एस. कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज बैशकांटी विद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संरक्षक रामसुंदर प्रबंधक अंकुर सिंह एवं प्रधानाचार्य कंचन सिंह ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने छात्र छात्राओं को आजादी के बारे में बताया*
अलग अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति के भावों की रसधार बहती चली गई। शानदार नृत्य से सबका मन मोह लिया।मुख्य अतिथि विद्यालय के संरक्षक रामसुंदर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब देश के सभी नागरिक सुशिक्षित होते हैं तो देश प्रगति करता है। प्रबंधक अंकुर सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दीं। प्रधानाचार्य कंचन सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए आजादी का मूल्य व महत्त्व समझने व स्वतंत्रता को अक्षुण बनाए रखने का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद हमारे देश ने जो प्रगति की है, वह हमारे सामने है। स्वतंत्रता दिवस मनाने का उद्देश्य स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण करना है। इस अवसर पर उपप्रबंधक आकाश सिंह शिक्षक ,सुनील कुमार,गम्भीर सिंह,आदित्य श्रीवास्तव,अजीत सिंह, आदर्श सोनी, अमित कुमार, प्रखर श्रीवास्तव श्रृष्टि गुप्ता, महक अग्रहरी, वैष्णवी अग्रहरी, मोहिनी यादव, शीलू , श्रेया, प्रांजल जायसवाल, हीना आदि उपस्थित रहे।
[15/08, 9:59 pm] +91 98391 01290: *एएसपी अशोक कुमार वर्मा ने पुलिस कार्यालय में किया झंडारोहण*
*पुलिसकर्मियों को दिलाई शपथ,*
*कौशाम्बी* एएसपी अशोक कुमार वर्मा द्वारा पुलिस कार्यालय में नियुक्त पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण करते हुए शपथ दिलाया गया एवं पुलिस कर्मियों को सम्बोधित किया गया। क्षेत्राधिकारी चायल मनोज कुमार रघुवंशी द्वारा सर्किल कार्यलय थाना पिपरी पर, क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश विश्वकर्मा द्वारा सर्किल कार्यालय थाना सैनी पर, क्षेत्राधिकारी मंझनपुर सत्येन्द्र प्रसाद तिवारी द्वारा थाना मंझनपुर पर तथा समस्त थाना/चौकी/फायर स्टेशन के प्रभारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों पर ध्वजारोहण कर उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों को सम्बोधित करते हुए पूर्ण ईमानदारी व मेहनत से कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया गया एवं कर्तव्य व निष्ठा की शपथ दिलायी गयी।
[15/08, 10:16 pm] +91 99562 82731: *महामाया राजकीय महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन*
*कौशाम्बी* महामाया राजकीय महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता प्रो0 शैलेन्द्र तिवारी, प्राचार्य, महामाया राजकीय महाविद्यालय द्वारा की गई कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। तदुपरांत प्राचार्य ने महाविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया । समारोहक डॉ0 अजय कुमार द्वारा शिक्षा निदेशक ,उच्च शिक्षा के संदेश का वाचन किया गया। इसके बाद महाविद्यालय के इच्छुक छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर डॉ0 तरित अग्रवाल,डॉ0पवन कुमार एवं डॉ0 अनिल कुमार आदि प्राध्यापको ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये । अंत में प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि इसी दिन भारत को 200 साल के ब्रिटिश शासन से 1947 में अपनी बहुप्रतीक्षित स्वतंत्रता मिली थी। 15 अगस्त 1947 वह दिन है जिसे हर भारतीय अपने स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाने में गर्व महसूस करता है। इसी दिन हमारा राष्ट्रीय ध्वज पहली बार फहराया गया था। स्वतंत्रता के बाद के विकास में भारत में प्रौद्योगिकी का विकास, कंप्यूटर की शुरूआत, कृषि क्षेत्र का विकास, भारत में स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा प्रणालियों का विकास आदि शामिल हैं।
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं एवं प्राध्यापकों द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई। अंत में प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर जामुन का पौधा लगाया गया स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों के समारोहक डॉ अजय कुमार द्वारा किया गया।इस अवसर पर डॉ नीलम बाजपेई, डॉ भावना केसरवानी, डॉ रीता दयाल डॉ संतोष कुमार ,डॉ रमेश चंद्र ,डॉ आनंद कुमार ,डॉ शैलेश मालवीय, डॉ रीता दयाल आदि शिक्षक उपस्थित रहे
[15/08, 10:59 pm] +91 96216 39625: *आबकारी अधिकारी के संरक्षण में स्वतंत्रता दिवस पर भी शराब के ठेके बेचने में लगे रहे शराब*
*स्वतंत्रता दिवस की बंदी पर नगर पंचायत चरवा के शराब के ठेके पर खुले आम बिकती रही शराब*
*सेल्स मैन और ठेकेदार की गैर मौजूदगी में मकान मालिक जितेन्द्र बंदी के दिन खुले आम रेट बढ़ा कर बेच रहा था शराब*
*कौशांबी।**चरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चरवा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संपूर्ण भारत वर्ष में शासन के आदेशानुसार समस्त शराब के ठेके की दुकानें बन्द रखने का आदेश जारी किया गया है। किंतु नगर पंचायत चरवा में स्वतंत्रता दिवस की बंदी के बावजूद खुलेआम धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है। काला बाजारी और शासनादेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है। खुले आम रोड के किनारे ठेके के सामने सेल्समैन और ठेकेदार की गैर मौजूदगी में जितेन्द्र कुमार जो अपने एक सहयोगी के साथ ठेके के सामने शराब बेच रहा था जोकि शराब की दुकान जिस मकान में खुली हुई है उसी का मकान मालिक बताया जा रहा है। इस तरह की नाफरमानी और शासन प्रशासन की आंखों मे धूल झोककर बंदी के दिन भी शराब बेचना क्या अवैध नही माना जायेगा।
आबकारी विभाग को इस पर कार्यवाही करते हुए नगर पंचायत चरवा के शराब के ठेके का लाइसेंस रद्द कर अपनी ईमानदारी और पारदर्शिता का प्रमाण आम जनता को देना होगा वरना आम जनता का कहना है कि आबकारी अधिकारी के संरक्षण में स्वतंत्रता दिवस पर भी शराब के ठेके शराब बेचने में लगे रहे हालांकि लगभग पूरे जिले में स्वतंत्रता दिवस पर शराब दुकान बंद करने का आबकारी अधिकारियों का आदेश बेअसर रहा है और शराब की उपलब्धता लगातार बनी रही है। आबकारी अधिकारी शासन के निर्देशों का पालन करने में सफल नहीं हो सके हैं। लापरवाही कहां रही है या फिर साठगांठ रही है यह तो जांच का विषय है। आबकारी अधिकारी शासन के निर्देशों का पालन नहीं कर सके हैं। शराब पीने के बाद लोगों ने जगह-जगह पर उत्पात भी मचाया है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है आम जनता सवाल पूछ रही है।
More Stories
अनूपपुर15सितम्बर24*अनूपपुर जिले के पालक मंत्री दिलीप अहिरवार का भ्रमण कार्यक्रम
अनूपपुर15सितम्बर24*जिला व सम्भाग स्तरीय बालक/बालिका 17,19 वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
अनूपपुर15सितम्बर24*प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान नगरीय क्षेत्र अनूपपुर में भारी वाहनों का प्रवेश रात्रि 12ः00 बजे तक रहेगा प्रतिबंधित