कौशाम्बी15अगस्त24*धर्मवीर मेमोरियल खेल-कूद कबड्डी प्रतियागिता शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ*
*कौशांबी।**पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के जनका गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त के दिन खेल-कूद कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। स्थानीय थाना पुलिस के देखरेख में खेल-कूद कबड्डी प्रतियोगिता शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। खेल-कूद एवं कबड्डी प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान एवं देश की आजादी में प्राणों की आहुति देने वाले देश के वीर जवानों को नमन किया गया।
जनका गांव में खेल-कूद कबड्डी प्रतियोगिता की नींव भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री धर्मवीर ने रखी थी। खेल-कूद और कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए काफी दूर-दूर से प्रतिभागी 15 अगस्त के दिन जनका गांव आकार प्रतिभाग करते हैं। प्रतिभाग करने वाले विजेता खिलाड़ी व विजेता टीम को नगद पुरुष्कार एवं शील्ड देकर सम्मानित किया जाता है। कबड्डी प्रतियोगिता में दर्जनों टीमों ने भाग लिया कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जनका और हटवा की टीम में हुआ। जनका की टीम और हटवा की टीम में कड़ी टक्कर देखने को मिला अंत में जनका की टीम ने हटवा की टीम को हराते हुए जीत का ताज अपने नाम कर लिया।
रेस प्रतियोगिता में जनका गांव निवासी जगदीश कुमार मौर्य ने प्रथम स्थान हासिल किया और सैय्यद सरावा गांव निवासी सुजीत कुमार ने द्वितीय स्थान हासिल किया। ऊंची कूद में शेरगढ़ निवासी राज केशरवानी ने प्रथम स्थान हासिल किया और शेरगढ़ के ही निवासी अविनाश गौतम ने द्वितीय स्थान हासिल किया। लंबी कूद में चायल के नंद किशोर ने प्रथम स्थान हासिल किया और तेवारा गांव निवासी विकास कुमार ने द्वितीय स्थान हासिल किया है। विजेता खिलाड़ियों व विजेता टीम को नगद पुरुष्कार एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मैच रेफरी के रूप में जशवंत कुमार पासी एवं कमेंटेटर डा राजेंद्र प्रसाद की खूब प्रशंसा की गई। इस दौरान ग्राम प्रधान धर्मराज यादव, पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र पासी, रंजीत पासी, गोरा पासी, करन पासी, असलम सहित तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहे हैं।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*