कौशाम्बी14नवम्बर23*भवन्स मेहता विद्याश्रम में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस एवं बाल दिवस*
*भवन्स मेहता विद्याश्रम के 48वें स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
*भरवारी कौशाम्बी* भरवारी स्थित भवंस मेहता विद्याश्रम का 48 वां स्थापना दिवस 14 नवम्बर को है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने विद्यालय के संस्थापक गिरधारी लाल मेहता द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद किया। स्थापना दिवस एवं बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया है
प्रधानाचार्य ने बताया कि भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी जिले का प्रथम और सबसे पुराना सीबीएसई आवासीय विद्यालय है जो शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 47 सालों से आज भी अपने संस्कार युक्त पढ़ाई के लिए जाना जाता है।संस्था के निदेशक संदीप सक्सेना ने अपने संदेश में समस्त बच्चों और मेहता परिवार के समस्त कर्मचारियों को विद्यालय के स्थापना दिवस एवं बाल दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं भेजी हैं।इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने समस्त अध्यापकों कर्मचारियों अभिभावकों छात्र एवं छात्राओं को स्थापना दिवस एवं बाल दिवस की बधाई दिया है।
More Stories
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक
नई दिल्ली13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश-विदेश की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….
हरिद्वार13जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की 14 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस हेतु आमन्त्रण।