कौशाम्बी14अप्रैल25*धूमधाम से मनाई गई डॉ भीम राव आंबेडकर का 134 वा जन्मोत्सव*
*माल्यार्पण कर मोमबत्ती व मिष्ठान भी ग्रामीणों ने किया वितरण*
*कोखराज कौशांबी* सिराथू तहसील क्षेत्र के कशिया पश्चिम ग्राम में 14 अप्रैल को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कशिया पंचायत में भारत रत्न संविधान निर्माता ,अवॉर्ड से सम्मानित संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई है बाबा साहेब की जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए डॉ भीम राव अम्बेडकर के जयन्ती पर एक भब्य रैली का भी आयोजन किया गया ग्रामीणों के द्वारा डीजे के साथ रैली निकालकर ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर उनके विचारों की चर्चा व संगीत से लोगों को जागरूक किया गया ग्रामीणों द्वारा चबूतरे के आसपास साफ सफाई रंग रोगन कर साज सज्जा व फूल माला से सजाया गया जिसमें ग्रामीणों व ग्राम पंचायत के जनता बडे़ बजुर्ग बच्चों ने बडे धूमधाम से डॉ भीमराव आंबेडकर के जन्मोत्सव को मनाया व प्रभात फेरी भी ग्राम पंचायत के मजरो व पुरवा में भी घुमाई गयी उपस्थित लोगों को कमेटी के सदस्यों ने नाश्ता व जलपान की ब्यवस्था भी कराई गई थी इस मौके पर तमाम गणमान्य लोगों व ग्राम पंचायत की सैकड़ों जनता पुरुष व महिलाओं ने पुष्प व माल्यार्पण किया व कमेटी के सदस्य ने हजारों लोगों को जलपान व्यवस्था भी करायी गयी।

More Stories
कानपुर देहात13नवम्बर25*अमराहट कैनाल तहसील सिकन्दरा स्थित यमुना नदी में 2.00 लाख मत्स्य अंगुलिका छोड़ी गयी।*
कानपुर देहात 12 नवंबर 2025*विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, दी गई जानकारी*
पंजाब 13/11/25*गांव से सप्लाई हो रहा मिलावटी दूध, लोगों ने की कार्यवाई की मांग