कौशाम्बी14अप्रैल25*अलवारा में धूमधाम से मनाई गई डां भीमराव अम्बेडकर की जयंती*
*महेवाघाट कौशांबी* ।सरसवां ब्लाक क्षेत्र के अलवारा में डां भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत कामताप्रसाद सरोज ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण व दीपजला कर की
इस अवसर पर अपने व्याख्यान में डॉ.अंबेडकर के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा, बाबा साहब का योगदान केवल एक विशेष जाति या धर्म के लिए नहीं है। उनके द्वारा बनाए गए संविधान ने सभी धर्मों, जातियों और समाजों के लोगों को समानता, स्वतंत्रता और समरसता का अधिकार दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुये कामताप्राद सरोज ने भी महत्वपूर्ण विचार साझा किए। उन्होंने कहा, बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि तभी मिलेगी, जब हम अपने समाज से छुआछूत और आर्थिक असमानता को समाप्त करेंगे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान दयाशंकर सोहनलाल गौतम संतोष कुमार गौतम गोरेलाल बरमदीन, रामपाल बृजेश कुमार शिवभवन आदि तमाम ग्रामवासी तथा क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

More Stories
लखनऊ,12/11/25* उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने महिलाओं के हित में एक ऐतिहासिक फैसला लिया है।
कानपुर नगर 12/11/2025*टोल टैक्स बचाने के लिए गांव वालों की जान खतरे में डालते तेज़ रफ़्तार से गांव के बीच गुजरने वाले डंपर*
लखनऊ 12/11/2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण khbre