November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी14अप्रैल24*समाज सुधारक, संविधान निर्माता बाबा साहब के आदर्शों से लेनी चाहिए सीख-केशलाल*

कौशाम्बी14अप्रैल24*समाज सुधारक, संविधान निर्माता बाबा साहब के आदर्शों से लेनी चाहिए सीख-केशलाल*

कौशाम्बी14अप्रैल24*समाज सुधारक, संविधान निर्माता बाबा साहब के आदर्शों से लेनी चाहिए सीख-केशलाल*

*संविधान निर्माता बाबा साहब को दर्जी महासभा ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन*

*मुख्यालय से सटे घन का पूरा गांव में मनाई गई बाबा साहब की 133वीं जयंती*

*कौशांबी*। मुख्यालय मंझनपुर से सटे घनाका पूरा गांव मे रविवार को अखिल भारतीय दर्जी महासभा ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काकुत्स नामदेव क्षत्रिय महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष केशलाल नामदेव मौजूद रहे।सर्वप्रथम अखिल भारतीय दर्ज़ी महासभा के लोगों ने जहां संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया, वही बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दिया।

कार्यक्रम में मौजूद दर्जी महासभा के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केश लाल नामदेव ने कहा कि बाबा साहब विधिवेत्ता,अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ के अलावा समाज सुधारक थे, ऐसे महापुरुष जिन्होंने संविधान की रचना कर समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है हम सबको ऐसे संविधान रचयिता बाबा साहब के आदर्शों से सीख लेने की जरूरत है। कहा कि हमारा दर्जी समाज अपने हक और अधिकार को लेकर संघर्षरत है और हम सब जब संगठित होकर अपनी आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे तो कहीं ना कहीं यह राजनीतिक लोग अपने आप हमें जगह देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सबको एक माला की तरह संगठित होकर काम करने की जरूरत है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार नामदेव ने मौजूद दर्जी समाज के सभी लोगों को अपील करते हुए कहा कि आप लोग संगठित हो ताकि हम सबको एक पहचान मिल सके, वही जिला महासचिव दीपक दर्जी ने भी अपने विचार रखते हुए समाज को एक साथ एक प्लेटफार्म पर एकत्रित होकर अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान संगठन के मीडिया प्रभारी अवध विहारों,सुशील कुमार नामदेव, एडवोकेट शत्रुघन नामदेव, चंद्रभान नामदेव,विष्णु नामदेव गणेश प्रसाद नामदेव आदि ने भी अपने-अपने विचार रखें। कार्यक्रम के दौरान राजकरण, डॉ राकेश कुमार, बृजेश कुमार, रमेश कुमार, वीरेंद्र कुमार के अलावा जिले के सैकड़ा भर लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Taza Khabar