कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
*कौशाम्बी* होली के पूर्व गुरुवार की रात्रि होलिका दहन के समय जिलाधिकारी मधुसूदन हुलगी और पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव कानून व्यवस्था का ज्यादा लेने खुद सड़क पर उतर आए हैं दोनों अधिकारियों ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मंझनपुर मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया होली के त्यौहार की स्थितियों की जानकारी ली और लोगों से भाईचारे अमन चैन के साथ होली का त्यौहार मनाने की अपील की है इस दौरान एसडीएम सीओ आदि अधिकारी भी मौजूद रहे
*सुबोध केसरवानी अखंड भारत संदेश मंझनपुर कौशाम्बी*
More Stories
लखनऊ1सितम्बर25*मुख्यमंत्री करेंगे विक्रम राव की पुस्तकों का विमोचन
सहारनपुर1सितम्बर25*हाइवे चालान 90 वाहन- 2 लाख जुर्माना*
गोरखपुर1सितम्बर25*कोका कोला के बॉटलिंग प्लांट का सीएम योगी करेंगे शिलान्यास*