April 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी13मार्च25*जेसीबी मशीन से दबंगों ने तोड़ दी पुरानी नाली*

कौशाम्बी13मार्च25*जेसीबी मशीन से दबंगों ने तोड़ दी पुरानी नाली*

कौशाम्बी13मार्च25*जेसीबी मशीन से दबंगों ने तोड़ दी पुरानी नाली*

*नाली तोड़ दिए जाने से गांव की गलियों में भरा रहता है गंदा पानी*

*कौशाम्बी।* सिराथू तहसील क्षेत्र के भादवा गांव में पुरानी पक्की नाली बनी थी जिससे दुर्गेश द्विवेदी मधुर दुबे सहित तमाम लोगों के घरों का गंदा पानी तालाब तक जाता था इस नाली को गांव के अशोक द्विवेदी के बेटे वा जय प्रकाश द्विवेदी आदि ने जेसीबी मशीन लगा करके पूर्वजों के समय की बनी पक्की नाली को तोड़ दिया है नाली तोड़ दिए जाने से कई घरों के पानी का बहाव बंद हो गया है और गांव की गलियों में गंदा पानी भरा रहता है जिससे गांव के लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है दबंगों द्वारा पुरानी नाली को तोड़ दिए जाने के बाबत जब दुर्गेश द्विवेदी ने उनसे मना किया तो लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो गए जान से मारने की धमकी देने लगे हैं दबंग के इस आतंक से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है मामले की शिकायत 12 मार्च को दुर्गेश द्विवेदी ने जिला अधिकारी से की है प्रकरण में यदि निष्पक्ष तरीके से हुई तो सरकारी पक्की नाली तोड़ने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज हो सकता है और सरकारी पक्की नाली निर्माण के रकम की वसूली भूराजस्व की भांति हो सकती है लेकिन गांव में दबंगो द्वारा सरकारी नाली को तहस-नहस किया जाने के बाद अभी तक पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान ने दबंगों के विरुद्ध मुकदमा नहीं दर्ज कराया है जिससे पंचायत सचिव की भूमिका पर भी बड़े सवाल खड़े हैं।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.