April 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी13मई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

कौशाम्बी13मई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[5/13, 20:28] +91 98397 86493: *राज्य सूचना आयुक्त ने जनपद के जनसूचना अधिकारियों के साथ की बैठक*

*30 दिन के अन्दर आवेदक को सूचना उपलब्ध करा दिया जाय*

*कौशाम्बी* राज्य सूचना आयुक्त नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा आज उदयन सभागार में जनपद के सभी जनसूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई बैठक में राज्य सूचना आयुक्त द्वारा आयोग से अर्थदण्ड आधिरोपित मामलों में अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में अर्थदण्ड अधिरोपित के कुल तीन मामले हैं, जिसमें एक मामला हाईकोर्ट, इलाहाबाद द्वारा स्टे है व दूसरा मामला प्राचार्य डायट एवं तीसरा मामला तहसीलदार सिराथू से सम्बन्धित हैं, इन मामलों में शीघ्र ही अर्थदण्ड जमा कराने की कार्यवाही सुनिश्चित कराया जायेंगा राज्य सूचना आयुक्त ने 01 अप्रैल 2019 से सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत अब तक प्राप्त आवेदनों की संख्या एवं निस्तारण की स्थिति की विभागवार विस्तृत समीक्षा के दौरान सभी जनसूचना अधिकारियों अधिकारियों से कहा कि आवेदक को 30 दिन के अन्दर सूचना उपलब्ध करा दिया जाय, अगर अतिरिक्त शुल्क लिया जाना है तो 30 दिन के अन्दर इसकी भी सूचना आवेदक को उपलब्ध करा दिया जाय उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सभी जनसूचना अधिकारियों को पूरा सहयोग किया जायेंगा, अगर किसी जनसूचना अधिकारी को आवेदन के निस्तारण में समस्या आ रही है तो वे उनसे मिलकर समस्या का समाधान करा सकतें हैं। उन्होंने कहा कि आवेदक द्वारा मॉगी गई सूचना जो आपके रिकार्ड में उपलब्ध है, उसे ही दिया जाना है, सूचना को जेनरेट न किया जाय। इसके साथ ही उन्होने कहा कि अगर कोई आवेदन अन्तरण किया जाना है तो उसे 05 दिन के अन्दर सम्बन्धित विभाग को अन्तरित कर दिया जाय राज्य सूचना आयुक्त ने सभी जनसूचना अधिकारियों से कहा कि थर्ड पार्टी की सूचना अगर जनहित से सम्बन्धित नहीं है तो सूचना नहीं दी जा सकतीं। उन्होंने सभी जनसूचना अधिकारियों की समस्याओं जिज्ञासाओं को सुना एवं समाधान करते हुए कहा कि प्रारूप 03 पर सूचना का अधिकार अधिनियम का रजिस्टर बना लें, इससे आवेदन के निस्तारण में सुगमता हो सकेंगी इसके साथ ही उन्होंने सभी जनसूचना अधिकारियों से आयोग के सम्बन्ध में सुझाव भी प्राप्त कियें बैठक में जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय एंव अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंहत जनपद के सभी जनसूचनाधिकारीगण अधिकारीगण उपस्थित रहें।

[5/13, 20:28] +91 98397 86493: *प्लाट खरीदने से पहले कालोनी का एप्रूब्ड ले-आउट प्लान अवश्य देख ले-डीएम*

*बिना भवन मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध रूप से निर्मित भवनों में विद्युत एवं पेयजल का कनेक्शन नहीं दिया जायेगा*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी नियन्त्रक प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र मंझनपुर-भरवारी सुजीत कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि शासन की अधिसूचना द्वारा जनपद में मंझनपुर-भरवारी विनियमित क्षेत्र घोषित किया गया है, जिसमें नगर पालिका परिषद भरवारी एवं मंझनपुर सहित विनियमित क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले 46 ग्राम (तहसील मंझनपुर-मौजा मंझनपुर, खोरा, भेलखा, गौसपुर टिकरी, ओसा, कोड़र, पाता, गौरा, बंधवा रजबर, फरीदपुर, बबुरा, समदा व रामपुर बसोहरा, कुल 13 गांव) तथा (तहसील सिराथू-मौजा असकरनपुर, कोर्रो, भड़ेसर, बिछौरा, बड़नपुर कादीपुर, बिसारा, चक कयामतपुर, रामपुर सुहेला, रामपुर सुहेला उर्फ अल्लीपुर, रसूलपुर गिरछा, सिंधिया आमद करारी, चमन्धा, चक चमरूपुर व कोखराज उपरहार, कुल 14 गांव) एवं (तहसील चायल-मौजा ईनामपुर, मकदूमपुरकाजी, साखा बरीपुर, शाहपुर कौड़ा, मारूफपुर, मलिकपुर महेवा, सिरोही उपरहार, रसूलपुर काजी, सैता, कशिया, पल्हाना उपरहार, सकाढ़ा उपरहार, धन्नी, आदमपुर, रोही, फरीदपुर टप्पा, चक सईगंज, मोहम्मदपुर असवां व परसरा कुल 19 गांव) आते हैं यहाँ पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये बड़े पैमाने पर व्यावसायिक एवं आवासीय भवनों का अवैध निर्माण किया जा रहा है। इसमें भू-माफियाओं द्वारा अनुचित धनार्जन के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर काश्तकारों की भूमि को कृषि दर से खरीद कर अवैध कालोनियॉ विकसित की जा रही हैं, जिनमें मानक के अनुरूप जनसुविधाओं यथा-पेयजल, पार्किंग, विद्युत, जल निकासी, आवागमन व सीवरलाइन आदि की समुचित व्यवस्था का सर्वथा अभाव होता है, जिससे भविष्य में महानगर योजना तैयार करने में गम्भीर समस्या उत्पन्न होगी उन्होने जनसामान्य से अपेक्षा की है कि आवासीय व्यावसायिक प्लाट खरीदने से पहले कालोनी का एप्रूब्ड ले-आउट प्लान अवश्य देख लिया जाय जिलाधिकारी ने सूचित किया है कि विनियमित क्षेत्र के अन्तर्गत बिना भवन मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध रूप से निर्मित भवनों में विद्युत एवं पेयजल का कनेक्शन नहीं दिया जायेगा तथा ऐसे अवैध भवनों का नगर पालिका परिषद में पंजीकरण भी नहीं होगा। साथ ही ऐसे अवैध निर्मित निर्माणाधीन भवनों को चिन्हांकित कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेंगी।

[5/13, 20:41] +91 6394 823 541: *निरोधात्मक कार्यवाही में 09 अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना सराय अकिल से 02 थाना कड़ाधाम से 03 थाना मोहब्बतपुर पइन्सा से 04 कुल 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया है

[5/13, 20:41] +91 6394 823 541: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 105 वाहनों का ई चालान किया गया तथा 01 वाहन का चालान कर 500 रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया

[5/13, 20:41] +91 6394 823 541: *वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना सराय अकील पुलिस बल द्वारा वारटी अभियुक्त जीतलाल पटेल पुत्र अयोध्या पटेल निवासी तरना थाना सराय अकिल को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

[5/13, 20:41] +91 6394 823 541: *वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना चरवा पुलिस बल द्वारा वांछित अभियुक्त आशीष कुशवाहा पुत्र स्व० शिव कुमार कुशवाहा निवासी बड़ी गौहानी थाना चरवा को बेरुआ चौराहे से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

 

About The Author