कौशाम्बी12अगस्त21*किसानों के बाढ़ से बबार्द फसल की मुआवजा दिलायें अधिकारी*-*जितेन्द्र सोनकर*
*बरसात से ढहे मकान के पात्रों को दिलायें लाभ*
*अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कई मार्गाे के निर्माण कराये जाने का किया घोषणा*
*जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के गांवों का किया भ्रमण*
*कौशाम्बी।* जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर के प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार सोनकर ने आज क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण किया है। गांव के लोगो ने बरसात में ढहे मकान, राशन वितरण व आने-जाने हेतु मार्ग की समस्या बताई है, निस्तारण के लिए उन्होने कहा है कि अध्यक्ष की संज्ञान में लेेते हुए समस्या का निस्तारण किया है।
बता दे कि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार सोनकर ने समर्थकों के साथ आज जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र निगहा, ढेरहा, मवई, दलेलागंज, जमुनापुर, महेवाघाट, शाहपुर, मुबारकपुर, भवनसुरी रायपुर, रानीपुर का भ्रमण किया हैै। किसानों की बाढ़ की चपेट में आने से उनकी फसल बर्बाद हो गई है, मुवाआवजे के लिए किसानों ने अपनी बात रखी है, उनके मुआवजे के लिए उन्होने अधिकारियों से लाभ दिलाये जाने के लिए कहा है एवं भ्रमण के दौरान गांवों में बरसात के कारण ढहे मकान की समस्याओं को लोगो ने अवगत कराया, उनकी इस समस्या को गम्भीरता से लेते हुए उन्होने अधिकारी को निर्देशित किया है व प्रधानमंत्री आवास योजना के अर्न्तगत पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाये जाने के लिए है। इसी तरह क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मवई व भरतपुर में शासन की मंशा के अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में राशन कार्ड धारकों को राशन नहीं दिया गया इसकी शिकायत सामने आयी तो, उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी से शिकायत कर कार्ड धारको को तत्काल प्रभाव से राशन वितरण का निर्देश दिया है।
निगहा गांव में शंकर जी के दर्शन पूजन किया है। मंदिर में जाने के रास्ते से बगल में बने तालाब में डैम बांध 30 मीटर, भ्रमण के दौरान उन्होने समस्याओं के निस्तारण के लिए शाहपुर मुबारकपुर सम्पर्क मार्ग, भवनसुरी भरतपुर सम्पर्क मार्ग, रायपुर सम्पर्क मार्ग का नवीनीकरण व हटवा भवनसुरी में पानी के निकासी के लिए नाले का निर्माण कार्य कराये जाने के लिए कहा है। इस मौके पर दिनेश सिंह, राजू पाण्डेय, निषाद, लल्ली भागर्व, कृष्णकान्त, अरविन्द सोनकर, ओम प्रकाश सिंह शाहपुर प्रधान, रोहित पाण्डेय, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सरसवां बृजेष मिश्रा, अरूण द्विवेदी, पुष्पराज सिंह मौजूद रहें।
More Stories
बाराबंकी1दिसम्बर24*अंकित, विभा व आमिर ने विखेरा आवाज का जादू
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोक गायिका सरोज श्रीवास्तव ने लगाई सुरीले गीतों की झड़ी
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोकगायक मानसी के भजनों से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता