October 14, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी11सितम्बर24*खेती में नैनो तरल यूरिया का उपयोग कर कम लागत में करें अधिक पैदावार--एडीएम*

कौशाम्बी11सितम्बर24*खेती में नैनो तरल यूरिया का उपयोग कर कम लागत में करें अधिक पैदावार–एडीएम*

कौशाम्बी11सितम्बर24*खेती में नैनो तरल यूरिया का उपयोग कर कम लागत में करें अधिक पैदावार–एडीएम*

*समितियों तथा अन्य प्रसार कर्मियो का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न*

*कौशाम्बी* अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड की उपस्थिति में उदयन सभागार में सहकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे सहकारी समितियो तथा अन्य प्रसार कर्मियो का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित बिक्री केंद्र प्रभारियो को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग कृषको को जागरूक करें कि किसान भाई खेती में नैनो तरल यूरिया एवं डी0ए0पी0 का उपयोग कर कम लागत मे अधिक पैदावार करें।

इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डा0 मनोज कुमार सिंह ने उपस्थित प्रतिभागियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि मृदा में सूक्ष्म जीवाणुओ की उपलब्धता की कमी परिलक्षित होने का सबसे बड़ा कारण लगातार अंधाधुंध रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशको का प्रयोग हैं। इससे मृदा की उर्वराशक्ति का ह्रास भी हो रहा है। उन्होने कहा कि नैनो तरल यूरिया एवं डी0ए0पी0 का प्रयोग कर फसलों के साथ-साथ पर्यावरण प्रदूषण को भी रोका जा सकता हैं, दानेदार उर्वरक का पौधे मात्र 30-35 प्रतिशत ही उपयोग कर पाते है, जबकि नैनो उर्वरक का पौधे 90 प्रतिशत तक उपभोग करते है। खेती लागत में कमी एवं उर्वराशक्ति में वृद्धि करके उत्पादन को भी बढ़ाया जा सकता है।

इसी प्रकार कृषि वैज्ञानिक डा0 नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि नैनो उर्वरको एमिनो एसिड, सूक्ष्म पोषक तत्वयुक्त है, इनके प्रयोग से पौधो के विकास के साथ साथ दानो का वृद्धि एवं विकास अच्छा होता है। उन्होंने खरीफ फसल मे कीट रोग प्रबंधन के विषय मे भी जानकारी प्रदान की। जिला कृषि अधिकारी डा0 संतराम ने नैनो उर्वरक की बिक्री बढाने के विषय मे जानकारी देते हुए कहा कि बिक्री केंद्र प्रभारियो द्वारा किसान को यह सलाह दी जाय कि किसानों को दानेदार रासायनिक उर्वरक की अपेक्षा तरल यूरिया 50 प्रतिशत ही उपयोग करने की आवश्यकता है। उर्वरक बिक्री पॉश मशीन के माध्यम से ही बिक्री करें।ए-आर-कोआपरेटिव राजेन्द्र कुमार ने उर्वरक की उपलब्धता एवं नैनो उर्वरक की बिक्री बढाने के विषय मे जागरूक किया। उप निदेशक कृषि सत्येंद्र तिवारी ने कृषि विभाग की योजनाओ एवं नैनो उर्वरक प्रयोग को बढावा देने के लिए कृषको के बीच जागरूकता बढाने की आवश्यकता पर बल दिया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.