कौशाम्बी11अक्टूबर23*तिहरे हत्याकांड में फरार अभियुक्त पर धारा 82 की कार्यवाही*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गौस में तिहरे हत्या कांड में फरार अभियुक्त राजेन्द्र सिंह पुत्र रामचंद्र चौहान व अनुप सिंह पुत्र सुग्रीव पर अदालत ने धारा 82 की कार्यवाही की है अदालत के निर्देश पर संदीपन घाट थाना पुलिस अभियुक्त के घर पहुंची के घर में धारा 82 की नोटिस चस्पा कर कार्यवाही की है इस मौके पर संदीपन घाट थाना प्रभारी भुनेश चौबे अपने स्टाप के साथ मौके मौजूद रहे उन्होंने कहा कि अभियुक्त एक माह के अंदर कोर्ट या थाने में अपने आपको सरेंडर करे

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):