July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी10नवम्बर23*सावधान ! टीलो में बने सुरंग के अंदर से पुताई के लिए ना निकालें मिट्टी, हर वर्ष जाती है कई जानें*

कौशाम्बी10नवम्बर23*सावधान ! टीलो में बने सुरंग के अंदर से पुताई के लिए ना निकालें मिट्टी, हर वर्ष जाती है कई जानें*

कौशाम्बी10नवम्बर23*सावधान ! टीलो में बने सुरंग के अंदर से पुताई के लिए ना निकालें मिट्टी, हर वर्ष जाती है कई जानें*

*दीपावली के तैयारी में ग्रामीण मिट्टी निकाल कच्चे घरों की करते है पुताई*

*कौशाम्बी।* दीपावली पर्व आते ही गांवों में कच्चे घरो की पुताई के लिये भारी संख्या में ग्रामीण आसपास के मिट्टी की टीलों के नीचे अन्दर से मिट्टी निकालते हैं जिससे खोहनुमा व सुरंग बना जाता है उसी के अन्दर घुस कर मिट्टी खोदकर निकालते वक्त प्रायः टीले ढ़ह जाते है और इसमें दबकर कई लोगो की मौत हो जाती है और कई लोग घायल हो जाते है जिससे त्योहार बदरंग हो जाता है। इस वर्ष की दीपावली तिथि आने में कुछ दिन ही बाकी है ग्रामीण कच्चे घरो की लिपाई पोताई के लिये मिट्टी की टीलों से मिट्टी की खुदायी कर पुताई शुरू कर दिये है इस पर्व की तैयारियों में घरों की साफ सफाई का विशेष महत्व होता है। जिससे सावधानियां बरतनी जरूरी है इस पर्व की तैयारियों में घरो की साफ टीलो में बने खोह व सुरंग बन जाने पर घुसकर मिट्टी कतई ना निकाले और बच्चे व महिलायें अकेले ना जाय अधिकतर हादसों में बच्चे व महिलाएं ही शिकार होती है। घर के बड़े लोगों के साथ जाये याद रहे कि क्षेत्रों में हर वर्ष ऐसे हादसे होते रहे है। लापरवाही जान पर भारी पड़ जाती है ऐसे होने वाले हादसों में कई घरो के चिराग बुझ गये है।

*बीते पांच वर्ष में हो चुकी हैं कई लोगो की मौतें*

*कौशाम्बी* क्षेत्र में दीपावली पर्व के नजदीकी दिनो में पिछले पांच वर्ष के अन्दर मिट्टी की टीलो से मिट्टी खुदायी करते हुये हादसों में कई जाने जा चुकी है नगर पंचायत अझुवा के वार्ड 5 में चार वर्ष पहले मिट्टी खोदते समय 2 लड़कियों की मौत हुई थी, इसी तरह महेवाघाट थाना क्षेत्र के निगहा गांव में एक महीना पहले एक वृद्ध महिला की दबकर मौत हो गई थी। कोखराज थाना क्षेत्र और संदीपन घाट थाना क्षेत्र में भी मिट्टी का ढीला ढह जाने से कई लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन उसके बाद भी सुरंग में घुसकर मिट्टी खोदने की प्रथा पर रोक नहीं लग रही है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.