कौशाम्बी10जून24*सेक्सुअल हरैसमेंट एक्ट के विषय पर साक्षरता एवं जागरूकता कार्यकम का आयोजन*
*कौशाम्बी।* राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्रस्तावित एक्शन प्लान के तहत एवं जनपद न्यायाधीश, कौशाम्बी अनुपम कुमार के निर्देशन पर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी के तत्वाधान में जिला चिकित्सालय में 10 जून को अपर जिला जज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती पूर्णिमा प्रांजल की अध्यक्षता मे सेक्सुअल हरैसमेंट एक्ट के विषय पर साक्षरता एवं जागरूकता कार्यकम का आयोजन किया गया। कार्यकम में जिला चिकित्सालय में कार्यरत महिला कर्मचारियों एवं उपस्थित अन्य जनमानस को अपर जिला जज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सेक्सुअल हरैसमेंट एक्ट की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही शशी त्रिपाठी द्वारा वन स्टाप सेन्टर के उद्देश्य एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में डा० सरस्वती विश्व प्रकाश बाल रोग चिकित्साक, पी०एल०वी० अर्चना पाल, डा. मृदुला रंजन, नेत्र रोग चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारी व जनमानस को उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पम्फलेट भी वितरित किया गया।
More Stories
जोधपुर13jun25*शहर की प्राचीन तापी बावड़ी का कार्य रोकने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।
हरिद्वार13जून25*भाकियू के त्रिदिवसीय चिन्तन शिविर के आज समापन दिवस के बीच नगर मजिस्ट्रेट को 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
पूर्णिया बिहार12जून25*बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस का विशाल प्रदर्शन,नौकरी दो या सत्ता छोड़ो : विधायक आफाक आलम