July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी10जून24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी10जून24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी10जून24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[10/06, 7:25 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *घटिया निर्माण की शिकायत के बाद काम छोड़कर भागा ठेकेदार*

*कौशांबी* नगर पालिका परिषद भरवारी के चकमाहपुर में गणेश प्रसाद के घर से फूलचंद यादव के घर तक सीसी रोड और नाली का निर्माण नगर पालिका द्वारा ठेकेदार से कराया जा रहा है नाली और सीसी रोड के निर्माण में जमकर मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है जिसकी शिकायत वार्ड के लोगों ने सभासद सूरज यादव से किया है जिस पर सूरज यादव ने मामले की शिकायत अवर अभियंता और अधिशासी अधिकारी से की जिस पर अवर अभियंता ने मौके पर जाकर सड़क और नाली निर्माण की जांच की तो शिकायत सही पाई गई घटिया निर्माण ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था शिकायत के बाद ठेकेदार काम छोड़कर भाग गया है अधूरे नाली और अधूरे सड़क के चलते मोहल्ले के लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है जिस पर सूरज यादव सभासद ने फिर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को शिकायत पत्र देकर के ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है

[10/06, 7:26 pm] +91 96485 18828: *मकान का आम रास्ता सहित गांव समाज की जमीन को जबरन किया जा रहा कब्जा*

*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के धमसेड़ा गांव में मकान का आम रास्ता सहित गांव समाज की जमीन को जबरन कब्जा किया जा रहा धमसेड़ा के जितेन्द्र कुमार पुत्र अशर्फी लाल के मकान के आम रास्ते के बगल में सरकारी खाली जमीन पड़ी है जिस पर लगा सरकारी हैन्डपम्प कई वर्षों से खराब पड़ा है उक्त जमीन को हड़पने के लिये गांव के धनराज सिंह हसं राज सिह शिवसागर विद्या सागर पुत्र बड़े लाल यादव वा मोहित सिह द्वारा हैण्डपम्प का सारा समान निकाल कर कबाड़ी के हाथ बेच लिया और उसी सरकारी जमीन में मकान निर्माण कर रहे है उसी के साथ आम रास्ते को भी दबंग घेरना चाहते हैं जितेंद्र के बिरोध करने पर दबंग पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुये बार बार गाली गलौज कर रहे है।घटना की सूचना जितेंद्र ने थाना चरवा व उपजिलाधिकारी चायल को दिया जिस पर उपजिलाधिकारी ने हल्का लेखपाल से जांच के उपरान्त अख्या रिपोर्ट मांगी जिस पर मौके पर लेखपाल सतीश सरोज पहुँचे और जांच किया अपनी रिपोर्ट में लेखपाल ने बताया कि जिस पर बड़ेलाल यादव का परिवार निर्माण कर रहें है यह गांव समाज की सरकारी जमीन है जो कानूनन निर्माण अवैध है। और बड़ेलाल के परिवार को निर्माण न करने हेतु रोक दिया जिस पर लेखपाल के जाने के बाद जितेंद्र को गाली गलौज करते हुये पथराव करने लगे जिससे जितेंद्र के परिवार में कई लोगों को चोटे आयी डायल 112 नम्बर को काल करके बुलाया जिस पर दबंग भाग गये मामले की सूचना थाने में दी गयी।रोक के बावजूद 04 जून को फिर दबंग निर्माण करने लगे जिस पर जितेन्द्र ने फिर डायल 112 नम्बर काल करके पुलिस बुलाकर कार्य को बन्द कराया पुलिस के जाने के बाद उक्त दबंग एकजुट हो कर जितेन्द्र के ऊपर ईंट पथराव करने लगे मकान को तोड़फोड़ दिया जितेंद्र अपनी जान बचाने के लिए घर में घुस गया तब उसकी जान बची दबंग का हौसला इस कदर बढ़ा है कि डायल 112 पुलिस के जाने के बाद मोहित सिंह अपनी मा सुनीता देवी के साथ पिस्टल लेकर मौके पर फिर पहुँच कर गाली गालौज करते हुए जितेंद्र के घर में घुस गया उसकी पत्नी पूजा देवी को घसीटते हुए बाहर निकाल लिया और पिस्टल के बट से कई बार हाथ में मारा जिससे पूजा की चूडिया टूट गयी तथा पिस्टल के बट की चोट से खून बहने लगा फिर अपनी जान बचाने के लिए जितेंद्र ने डायल 112 नम्बर पर काल किया मौके पर पुलिस के पहुंचने के पहले से ही दबंग फिर भाग गये। घटना को डायल 112 पुलिस ने संज्ञान में लिया तथा थाने में भी सूचना दिया लेकिन उसके बाद भी दबंग पर कठोर कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद है और वह हम रास्ता और सरकारी जमीन को कब्जा कर विवाद की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं पीड़ित परिवार में मामले की सूचना डाक के माध्यम से अधिकारियों को भेजी है।

[10/06, 7:26 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *चौकी थाना पुलिस के साथ साथ डायल 112 पुलिस भी कर रही है बालू वाहनों से वसूली*

*कौशाम्बी* जिले मे पुलिसिया ब्यवस्था पर सुधार नही हो पा रहा है पग पग पर पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध रुप से वसूली किया जाता है जब कि सूबे की योगी सरकार ने पुलिस ब्यवस्था को सुधारने का काफी प्रयास किया लेकिन भ्रष्ट पुलिस कर्मी अपने आदत को सुधारने का प्रयास तनिक भी नही करते शायद यही भ्रष्टाचारी के चलते उत्तर प्रदेश मे सरकार को करारी हार का मुह देखना पड़ा है

पिपरी थाना क्षेत्र मे इन दिनों पुलिस अवैध वसूली करने मे तनिक भी पहरेज नही करती कानून को दर किनार कर बालू के ओवर लोड वाहन से अवैध वसूली मे पुलिस मस्त रहती है चौकी थाना पुलिस के साथ साथ डायल 112 पुलिस भी बालू वाहनों से वसूली कर रही है जबकि आपात कालीन ब्यवस्था के लिये सरकार ने डायल 112 की नियुक्त किया है वह पुलिस लोधउर औधन के बीच चौराहे पुलिया के पास से कुछ दूरी पर अपनी बाईक खेत मे खड़ी कर शासन प्रसाशन के आखों मे धूल झोंककर बालू लदे डम्फर ट्रक वा ट्रैक्टर वाहने से अवैध वसूली करते दिखाई देती है भ्रष्ट पुलिस अवैध वसूली के चलते वर्दी को कलंकित करने मे कोई कोर कसर नही छोंड़ रही है क्या योगी सरकार ऐसे पुलिस कर्मियों को दंडित कर कठोर कार्यवाही करेगी या फिर इसी तरह भ्रष्टाचार चलता रहेगा।

[10/06, 7:49 pm] +91 99191 96696: *ऊनो और कुलौली ग्राम सभा में 100 करोड़ कीमत की 100 बीघा सरकारी जमीन पर हुआ कब्जा*

*10 वर्षों के बीच तहसील प्रशासन की देखरेख में सरकारी जमीन पर लगातार हो रहा कब्जा*

*कौशाम्बी।* मंझनपुर तहसील के ऊनो गांव और उसके मजरा कुलौली की चारागाह खलिहान तालाब ऊसर चकरोड मार्ग चमड़ा निकालने का स्थान बंजर सहित विभिन्न कई दर्जन सरकारी जमीन पर सरकारी नुमाइंदों द्वारा 10 वर्षों से लगातार कब्जा कराया गया है लगातार ग्रामीण अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं लेकिन जांच के नाम पर केवल लीपा पोती होती है सरकारी जमीन से कब्जा नहीं खाली हुआ है ऊनो और कुलौली गांव सभा की 100 बीघा से अधिक सरकारी जमीन पर कब्जा हो चुका है जिसकी बाजारू कीमत 100 करोड़ रुपए है लेकिन अभी गांव में कब्जा नहीं रुका है और किसी कब्जा धारक पर ठोस कार्रवाई कर सरकारी जमीन कब्जा मुक्त नहीं कराई गई है जिससे तहसील प्रशासन की भूमिका पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं गांव की आराजी संख्या 210 प्राइमरी स्कूल और पानी टंकी की जमीन के सामने सड़क के दोनों किनारे 300 फीट से ऊपर सरकारी जमीन पर वर्तमान में फिर कब्जा कराया गया है और अभी मिट्टी डालकर जमीन पर कब्जा हो रहा है छपरा और बंगला बनाया जा रहा है हौदा और चरही बन रही है लेकिन लेखपाल को कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा है खलिहान और चारागाह में फसल तैयार कर के लाखों रुपए की कमाई अवैध प्रत्येक वर्ष कब्जा धारक कर रहे हैं जिलाधिकारी के नाम पर भी गांव में जमीन है जिस पर भी कब्जा हो चुका है हर मामले में लेखपाल हिस्सेदार है मामले को लेकर तीन दर्जन बार से अधिक ग्रामीणों ने एसडीएम और डीएम को शिकायती पत्र दिया है आईजीआरएस मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायतें हुए लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई जबकि हिंच लाल तिवारी आदि के मुकदमे में उच्च न्यायालय ने तालाब की जमीन पर कब्जे को खाली करने का निर्देश दिया है लेकिन उसके बाद भी तालाब के कब्जे नहीं खाली हुए हैं धीरे-धीरे 100 बीघा सरकारी जमीन 100 करोड़ कीमत की ऊनो और कुलौली ग्राम सभा में कब्जा हो चुकी है लेकिन अवैध कब्जा को खाली कराने में केवल अधिकारी ड्रामेबाजी कर रहे हैं गांव के कब्जे की सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय को नहीं भेजी गई है जिससे इन अधिकारियों की भ्रष्टाचार में संलिप्तता का अंदाजा लगाया जा सकता है गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर तनाव की स्थिति बनी है रविवार को दो पक्षों में सरकारी जमीन कब्जे को लेकर फिर विवाद हुआ जिसमें खून खराबा हुआ और आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए अवैध कमाई के चक्कर में लेखपाल गांव में खून खराब कराने में पीछे नहीं छूट रहा है सरकारी जमीन कब्जे की अधिकारियों से शिकायत के बाद कब्जा धारकों को फोन करके लेखपाल सूचना दे देता है कि उक्त व्यक्ति ने तुम्हारी शिकायत की है जिससे गांव में तनाव उत्पन्न होता है और आए दिन झगड़ा होते हैं आखिर खून खराबा करा कर अवैध कमाई करने वाले लेखपाल पर कब मुकदमा दर्ज कर इसकी गिरफ्तारी कराई जाएगी और कब 100 करोड़ कीमत की सैकड़ो बीघा सरकारी जमीन खाली कराई जाएगी आराजी संख्या 210 पर सरकारी स्कूल बना है बगल में पानी टंकी बनी है बगल में चमड़ा निकालने का स्थान 209 नंबर में दर्ज है लेकिन इस सब सरकारी जमीन के मुख्य हिस्से पर कब्जा हो चुका है और तहसील प्रशासन तमाशा देख रहा है।

*
[10/06, 7:49 pm] +91 99191 96696: *रोजगार मेले का आयोजन 13 जून को*

*कौशाम्बी।* जिला सेवायोजन, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 13 जून 2024 को राजकीय आई0टी0आई0 मंझनपुर के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा, जिसमें निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियां के माध्यम से आई0टी0आई0/नॉनआई0टी0आई0 एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण सभी प्रकार के अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही की जायेंगी।

यह जानकारी जिला सेवा योजन अधिकारी ने देते हुए अवगत कराया कि इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीयन करते हुए अपने समस्त शैक्षिक अभिलेखों की छायाप्रति/रिज्यूम के साथ प्रातः 10.30 बजे प्रतिभाग कर सकतें हैं।

[10/06, 8:01 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *सड़क पर विक्रम ऑटो खड़ा करने से लगता है जाम*

*कौशांबी* करारी कस्बे में मुख्य चौराहे के पास सड़क के चारों ओर डामर सड़क पर विक्रम ऑटो चालक द्वारा खड़ा कर सवारी भरने से जाम की स्थिति बनी रहता है यदि किसी राहगीर ने ऑटो विक्रम चालक को सड़क पर वहाब खड़ा करने से मना किया तो यह ऑटो और विक्रम चालक झगड़ा लड़ाई पर उतारू हो जाते हैं प्रतिदिन पुलिस कस्बे में पैदल भ्रमण करती है पूरे दिन चौराहे से थाना पुलिस का आना-जाना होता है लेकिन चौराहे की सड़क के पास सड़कों पर खड़े होने वाले वाहनों पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती है जिससे आम जनता परेशान है

[10/06, 8:06 pm] +91 96485 18828: *घटिया निर्माण की शिकायत के बाद काम छोड़कर भागा ठेकेदार*

*कौशांबी* नगर पालिका परिषद भरवारी के चकमाहपुर में गणेश प्रसाद के घर से फूलचंद यादव के घर तक सीसी रोड और नाली का निर्माण नगर पालिका द्वारा ठेकेदार से कराया जा रहा है नाली और सीसी रोड के निर्माण में जमकर मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है जिसकी शिकायत वार्ड के लोगों ने सभासद सूरज यादव से किया है जिस पर सूरज यादव ने मामले की शिकायत अवर अभियंता और अधिशासी अधिकारी से की जिस पर अवर अभियंता ने मौके पर जाकर सड़क और नाली निर्माण की जांच की तो शिकायत सही पाई गई घटिया निर्माण ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था शिकायत के बाद ठेकेदार काम छोड़कर भाग गया है।अधूरे नाली और अधूरे सड़क के चलते मोहल्ले के लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है जिस पर सूरज यादव सभासद ने फिर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को शिकायत पत्र देकर के ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है।

[10/06, 8:14 pm] +91 99191 60604: *दो पक्षों में जमकर चली लाठी आधा दर्जन से अधिक लहूलुहान*

*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली के ग्राम पंचायत ऊनो में 9 जून की सुबह जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी चली हैं जिससे दोनों पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग लहूलुहान हुए हैं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है दो पक्षों के बीच लाठी चलने के मामले में स्थानीय लेखपाल की भूमिका सवालों के घेरे में है लेकिन वह सरकारी कर्मचारी है तो उस पर कौन मुकदमा दर्ज करेगा जिससे उसका हौसला बुलंद है और वह काली कमाई के चक्कर में आए दिन गांव में विवाद की स्थिति उत्पन्न कर रहा है

ऊनो गांव के साधु पवन गांव के बाहर झोपड़ी में बैठे थे इसी बीच वीरेंद्र सुरेंद्र देव मूर्ति राम बहादुर पुत्र देवनारायण आदि लाठी लेकर पवन के पास पहुंचे और उस पर हमला कर दिया चीख पुकार सुनकर पवन के भाई सूर्यभान रामनारायण शिव मूरत उसे बचाने पहुँचे जिस पर दबंगों ने चारों भाइयों पर लाठियां से हमला कर दिया इस हमले में पवन सहित चारों भाई गंभीर तरीके से घायल हो गए किसी का सिर फट गया तो किसी का हाथ टूट गया मौके पर कोहराम मच गया हमले में दूसरे पक्ष के वीरेंद्र सुरेंद्र देव मूर्ति राम बहादुर आदि भी घायल हैं घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है पुलिस में मुकदमा दर्ज कर लिया है सूर्यभान ने एप्लीकेशन दिया तो थाने मैं एप्लीकेशन बदलवाकर अपने मनमर्जी से एप्लीकेशन लिखी गई है 24 घंटे बीत जाने के बाद घायलों का मेडिकल कराया गया है दो पक्षों में खून खराबा में गांव के लेखपाल की भी भूमिका सवालों के घेरे में है सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर गांव में खून खराबा हुआ है यदि सरकारी जमीन में कब्जे के मामले में लेखपाल निष्पक्ष तरीके से कार्यवाही कर देता तो गांव में खून खराबा ना होता लेकिन क्या इस मामले में लेखपाल की भी गिरफ्तारी होगी या फिर साजिश रचने वाले लेखपाल इसी तरह से खून खराब कराते रहेंगे

[10/06, 9:54 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-10.06.2024*
*दुराचार के अभियोग के 02 वांछित अभियुक्त थाना शंकरगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पांडे के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त बारा सन्त लाल सरोज की पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना शंकरगढ़ ओम प्रकाश के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना शंकरगढ़ में पंजीकृत मु0अ0सं0 074/2024 धारा 376डी/506/342/323भा0द0वि के 02 वांछित अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र मोतीलाल निवासी नीबी लेडियारी थाना खीरी जनपद प्रयागराज व ओमप्रकाश पुत्र निब्बूलाल निवासी नीबी लेडियारी थाना खीरी जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 10.06.2024 को मुखबिर की सूचना पर नारीबारी बस स्टैण्ड के पास थाना क्षेत्र शंकरगढ़ से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1.संतोष कुमार पुत्र मोतीलाल निवासी नीबी लेडियारी थाना खीरी जनपद प्रयागराज उम्र करीब 38 वर्ष
2.ओमप्रकाश पुत्र निब्बूलाल निवासी नीबी लेडियारी थाना खीरी जनपद प्रयागराज उम्र करीब 19 वर्ष।
*संबंधित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 074/2024 धारा 376डी/506/342/323 भा0द0वि थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज
*आपराधिक इतिहास–*
*अभि0 संतोष कुमार उपरोक्त*
मु0अ0सं0 -081/2021 धारा 504/506 भा0द0वि0 थाना शंकरगढ़ प्रयागराज।
*आपराधिक इतिहास–*
*अभि0 ओमप्रकाश उपरोक्त*
मु0अ0सं0 -081/2021 धारा 376/452/504/506 भा0द0वि0 व 5(J)(II)/6 पॉस्को एक्ट थाना शंकरगढ़ प्रयागराज ।
*पुलिस टीम का विवरण-*
1.प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.उ0नि0 अनुराग थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.का0 पुत्तीलाल थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4.का0 भूपेन्द्र राजपूत थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज ।

[10/06, 9:54 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-10.06.2024*
*थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के बीच चलाए गए अभियान के अंतर्गत गंगानगर अभिषेक भारती के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया पंकज कुमार लवानिया के पर्यवेक्षण मेंथाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-10.06.2024 को मा0 ग्राम न्यायालय हण्डिया प्रयागराज द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र सम्बंधित वाद सं0-316/08 धारा-323/504 भा0द0सं0 से सम्बंधित 02 वारण्टी अभियुक्त 1. राजेश पुत्र शोभनाथ चमार 2. शोभनाथ पुत्र बाबूनन्दन चमार निवासीगण ग्राम आसरे का पूरा बढौली थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत उनके निवास ग्राम आसरे का पुरा बढौली के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तों का विवरण-*
1. राजेश पुत्र शोभनाथ चमार निवासी ग्राम आसरे का पुरा बढौली थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 30 वर्ष ।
2. शोभनाथ पुत्र बाबूनन्दन चमार निवासी ग्राम आसरे का पूरा बढौली थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 50 वर्ष ।
*सम्बंधित वारण्ट का विवरण-*
वाद सं0-316/08 धारा-323/504 भा0द0सं0 मा0 ग्राम न्यायालय हण्डिया प्रयागराज।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 बृजकिशोर गौतम, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार राजपूत,चौकी प्रभारी सैदावाद थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. हे0का बृजेश कुमार तिवारी, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. का0 श्रीष मिश्रा, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

[10/06, 9:54 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-10.06.2024*
*थाना मुट्ठीगंज पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 04 नाजायज देशी जिन्दा बम बरामद*
पुलिस साइट प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की विधि चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपयुक्त नगर दीपक भूकर के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त थरवई पुष्कर वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मुट्ठीगंज सुनील कुमार बाजपेई के कुशल नेतृत्व में थाना मुठ्ठीगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त रोहित धरिकार पुत्र मोहन लाल धरिकार निवासी धरिकार बस्ती 722 गऊघाट थाना मुठ्ठीगंज जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 10.06.2024 को गऊघाट सब्जी मण्डी से कीडगंज जाने वाले रास्ते के रेलवे डाट पुल के नीचे थाना क्षेत्र मुठ्ठीगंज से गिरफ्तार किया गया । कब्जे से 04 देशी नाजायज जिन्दा बम बरामद किये गये । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-47/2024 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
रोहित धरिकार पुत्र मोहन लाल धरिकार निवासी धरिकार बस्ती 722 गऊघाट थाना मुठ्ठीगंज जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 33 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
04 देशी नाजायज जिन्दा बम ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-47/2024 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*आपराधिक इतिहास का विवरण-*
1. मु0अ0सं0-54/2016 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना मुट्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0-117/2017 धारा 8/20 NDPS Act. थाना मुट्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. मु0अ0सं0-291/2018 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना मुट्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. मु0अ0सं0-267/2021 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना मुट्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. मु0अ0सं0-68/2022 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना मुट्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार यादव, चौकी प्रभारी गऊघाट, थाना मुट्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 गौरव कुमार, चौकी प्रभारी मालवीय नगर, थाना मुट्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. प्रशिक्षु उ0नि0 कुन्दनलाल गौतम, थाना मुट्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

[10/06, 9:54 pm] +91 94153 95024: *माण्डा पुलिस ने शांतिभंग की धारा में नौ अभियोक्तो का किया चालान*

माण्डा प्रयागराज।माण्डा पुलिस शान्तिभंग करने वालो के विरुद्ध आज एक बड़ी कार्यवाही की है उसने इस जुर्म मामले क्षेत्र के कुल नौ लोगो को गिरफ्तार कर सम्बंधित न्यायालय पेश किया।उक्त मामला- पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के निर्देशन में क्षेत्र में शान्तिब्यवस्था कायम करने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय व एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक माण्डा शैलेन्द्र सिंह द्वारा गठित की गई टीम में शामिल दरोगा अरुण कुमार शुक्ला दरोगा प्रशि0 रवि कुमार सिपाही इरफान सिपाही राजू व ज्योतेंद्र आदि आज सोमवार को क्षेत्र में भ्रमणशील थे तभी थानाक्षेत्र भरारी पूरा बरियार में परिवारीक विवाद को लेकर मारपीट होने की खास सूचना मिली जिसपर भ्रमण कर रही पुलिस टीम मौके पर पहुंची विवाद कर रहे आरोपी साहपुर मिर्जापुर के अमरजीत पुत्र संतोष व पंचू सोनकर, राजेश कुमार,रिंकू सोनकर,गणेश पुत्रगण सुरई व वीरू कुमार, शेरू,पप्पू सोनकर पुत्रगण लल्लू निवासीगण भरारी पूरा माण्डा प्रयागराज को हिरासत में लेकर थाने ले आये जहाँ विधिक कार्यवाही पुरी की गयी।इसी क्रम आज ही इसी पुलिस टीम द्वारा एनसीआर 58/2024 में नामजद रहे आरोपी दिलीप सोनकर पुत्र लल्लू निवासी ग्राम निवेरिया माण्डा खास माण्डा प्रयागराज को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय में पेश किया गया

[10/06, 9:54 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-10.06.2024*
*हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त थाना खुल्दाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 01 चाकू बरामद*
पुलिस अप प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली मनोज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना खुल्दाबाद सुरेंद्र कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्वमें थाना खुल्दाबाद पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-77/2024 धारा 302 भा0द0वि0 में प्रकाश में आये अभियुक्त राशिद उर्फ बिराना पुत्र शफीक निवासी गौस नगर थाना करैली जनपद प्रयागराज को रेलवे कालोनी की गिरी हुयी बिल्डिंग के मलबे के पास थाना क्षेत्र खुल्दाबाद से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 01 चाकू बरामद किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
राशिद उर्फ बिराना पुत्र शफीक निवासी गौस नगर थाना करैली जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 26 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
हत्या में प्रयुक्त 01 चाकू ।
*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-77/2024 धारा 302 भा0द0वि0 थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. निरी0 सुरेन्द्र कुमार वर्मा, थाना प्रभारी, थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 अतुल कुमार मिश्र, थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 विनय कुमार यादव, थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. प्रशिक्षु उ0नि0 नगेन्द्र कुमार, थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. का0 अनिल कुमार पटेल, थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज। अरुण मित्र समाचार पत्र एवं दैनिक आशा प्रहरी समाचार पत्र से उमेश चंद्र द्विवेदी एवं प्रवीण कुमार द्विवेदी एडवोकेट।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.