कौशाम्बी1सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[01/09, 9:40 pm] +91 72030 25344: *करारी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का वांछित अभियुक्त किया गिरफ्तार*
*कौशांबी* करारी थाना पर वादिनी माया पत्नी पप्पू पासी निवासी ग्राम लहना थाना करारी द्वारा 30 अगस्त को सूचना दी गयी कि अभियुक्तों द्वारा मेरे ससुर सियाराम को खाना खाने के बहाने खेत से अपने घर ले जाकर लाठी, डण्डा व लोहे की रॉड से बुरी तरह मारा पीटा गया, जिससे उन्हें गम्भीर चोटे आयी हैं । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना करारी पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया था इसी क्रम में थाना करारी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त संजय पासी पुत्र स्व0 सुरेश पासी निवासी ग्राम लहना थाना करारी को प्राथमिक विद्यालय लहना के पास से गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया हैं।
[01/09, 9:53 pm] +91 89577 51550: *3 महीने में मजदूर के खाते में कर दिया पौने तीन लाख का ग्राम पंचायत ने भुगतान*
*भ्रष्टाचार में डूबा विकास खण्ड कौशाम्बी 237 रुपए की मजदूरी पाने वाले मजदूर के बैंक खाते में किया लाखों का भुगतान*
*कौशाम्बी*। आकांक्षी विकास खण्ड कौशाम्बी के ग्राम पंचायत कोसम खिराज में एक ऐसे ग्राम विकास अधिकारी की हाथ में ग्राम के विकास की डोर सौंपी गई थी जिसके कार्यकाल में कराये गए विकास कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े हुए हैं जो जोर जोर से दहाड़ लगा कर भ्रष्टाचार की गवाही दे रहे है लेकिन ग्राम पंचायत में हुए भयानक भ्रष्टाचार की दहाड़ जनपद के मुख्य विकास अधिकारी व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के कानों तक नहीं पहुंच रही है। जिसकी चर्चा आम जनमानस के बीच जोरो पर हो रही है अब तो चाय पान की दुकानों पर बैठे लोगों के जुबान से यह चर्चा सुनने को मिला करती है। लोगो की जुबानी यह कही जा रही है इतने बड़े भ्रष्टाचार पर कार्यवाही ना होने का कारण सचिवों के द्वारा उच्च अधिकारियों को दिया जाने वाला चंदा है जो जिम्मेदार अधिकारियों के आंख व कान में पट्टी बांध रखी है ।
आप को बताते चले कि विकास खण्ड कौशाम्बी के ग्राम पंचायत कोसम खिराज में मजदूरी का लाखो रूपये का भुगतान एक व्यक्ति के बैंक खाते में कर दिया गया है जिसकी जानकारी स्वयं अभिलेख दे रहे है ।
ग्राम विकास के अभिलेखों से मिली जानकारी के अनुसार भगवानदीन पुत्र फूलचंद्र के बैंक खाते में वित्तीय वर्ष 2025/26 की 18 फरवरी से 23 मई तक में 2,76,638 लाख रूपये का भुगतान जिम्मेदार ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा किया गया है अब विचारणीय विषय यह है कि शासन द्वारा 237 रूपये दिहाड़ी की मजदूरी निर्धारित किया गया है उस हिसाब से तीन माह तीन दिन की मजदूरी 22,041 हजार रुपए ही हुआ करती है जिससे यह स्पष्ट हो रहा है ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान के मिलीभगत से व्यक्ति के बैंक खाते में ग्राम पंचायत के विकास का धन डाल कर बंदरबाट किया गया है। इतने साफ स्पष्ट दिखने वाले भ्रष्टाचार में शासन से मोटा वेतन लेने वाले अधिकारी को साफ ना दिखाई पड़ने का कारण क्या हो सकता है ग्राम के विकास में आने वाले धन के दुरुपयोग किए जाने की जांच क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी से करने की गुहार लगाई है।
[01/09, 9:57 pm] +91 98391 01290: *सराय अकिल थाना पुलिस ने वारण्टी अभियुक्त किया गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सराय अकिल पुलिस टीम द्वारा इजरा वाद संख्या 180/2024 धारा 147 बीएनएसएस थाना सराय अकिल से सम्बन्धित वारन्टी अभियुक्त राजीव कुमार पाण्डेय पुत्र मुनीम पाण्डेय निवासी ग्राम सुरसेनी थाना सराय अकिल को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया हैं।
[01/09, 9:57 pm] +91 98391 01290: *पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में किया गया जनसुनवाई*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा सोमवार को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की गई। इस दौरान आमजन की शिकायतों/समस्याओं को सुना गया एवं उनकी शिकायतों समस्याओं के त्वरित, विधिवत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।जनसुनवाई के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ने आमजन की समस्याओं को समझा और उनके समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..