July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी1मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी1मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी1मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

*कानूनगो व लेखपाल ने बगैर जमीन मालिक को सूचित किये जमीन की बिगाड़ी नवैयत*

*आखिर लगभग 25 वर्ष पहले क्यों नहीं किया ऑब्जेक्शन अब क्यों दिखा रहे दबंगई*

*अपर आयुक्त प्रयागराज के यहाँ स्थगन आदेश व अग्रिम तिथि 30/5/२024 नियत है मुकदमा विचाराधीन परंतु मनमानी कर विक्रेता पक्ष के भाई ने बिगाड़ी क्रेता पक्ष की चौहद्दी*

*घर की बुजुर्ग महिला और बच्चों ने क्षेत्रीय प्रशासन से दबंगों के विरुद्ध मांगी मदद लेकिन नहीं मिल पायी मदद*

*कोखराज कौशाम्बी* सिराथू तहसील के दौलतपुर कसार के अहमद अली पुत्र जमील उद्दीन आदि ने लगभग 25 वर्ष पहले जमीन खरीदा था जिसमें चौहद्दी नवैयत दो तरफ से रोड दर्ज है उस समय विक्रेता पक्ष के सभी हिस्सेदार राजी थे तब कोई एहराज और ऑब्जेक्शन नहीं था परंतु अब कई वर्ष बीत जाने के उपरांत जमीन बेशकीमती हो गयी है जिस पर विक्रेता के भाई जगजीत सिंह अपने भाई व भतीजों व अन्य सहयोगी इत्यादि की विक्रय की गई भूमि पर नजर खराब हो गयी जमीन में बिक्रीकर्ता के भाई ने चालाकी से जमीन के दूसरी छोर रोड के तरफ नलकूप लगाकर अपना हिस्सा कंफर्म कर लिया और लगभग 25 वर्ष पहले खरीदी गई भूमि हिस्से को बटवारा में जबरन शामिल कर भयंकर दोपहरी में बगैर प्रशासन व राजस्व टीम के जमीन के हिस्सेदार को सूचित किये व बगैर बुलाये जो की एक दुबई दूसरा बाम्बे, तीसरा प्रशासनिक सेवा बांदा में तैनात है इन सब तीनों क्रेताओं के उपस्थिति के बगैर चिलचिलाती गर्मी में जे सी बी व टेक्टर से नवैयत बिगाड़ कर मेड़ बांध दिया सबसे बड़ी बात जिसमें कमिश्नरी में स्थगन आदेश मुकदमा 208/2024 के बावजूद बगैर कमिश्नरी आदेश या उससे उच्च कोर्ट में विक्रेता पक्ष को किसी भी तरह का आदेश नहीं मिले बगैर सहयोगी को जानकारी के विपक्षी ने कब्जा कर लिया

आखिर जिले के आला अधिकारी क्या राजस्व टीम से जानकारी लेकर इन दबंगों पर सख्त कानूनी कार्यवाही करेंगे विपक्षी भाइयों ने 2 साल पहले तक पहले कभी भी अवरोध नहीं किया जिससे लगभग 25 वर्षों से उक्त क्रेताओं ने कब्जा लेते हुए बराबर उस भूमि पर खेती करते चले आ रहे है जिसमें विक्रेता ने अपना हिस्सा तरफ चौहद्दी भी डालकर बेंचा व रजिस्ट्री किया था क्या इस कृत्य की आला अधिकारी जांच कर व कमिश्नरी स्थगन आदेश व मुकदमे को देखते हुए दबंगों पर बगैर हिस्सेदार को सूचित किये व कमिश्नरी में चल रहे मुकदमे के अंतिम आदेश ना आने के बावजूद विक्रेता के भाइयों ने ऐसी दबंगई व कानून के सामने हिमाकत दिखाई है क्या नवैयत बिगाड़ने और कमिश्नरी में विचाराधीन मुकदमे की अवहेलना पर समय रहते कानूनी कार्रवाई कर पाएंगे जिससे ऐसे दबंग लोगों द्वारा कानून व्यवस्था खराब न होने पाए और पीड़ितों को समय रहते न्याय मिल सके!
[01/05, 7:15 pm] +91 94153 95024: *दिनांक 01.05.2024*
*हत्या के अभियोग का वांछित अभियुक्त थाना कोरांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पांडे के निर्देश के अंतर्गत सहायक पुलिस आयुक्त मेंजा रवि कुमार गुप्ता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोरांव राकेश कुमार भारतीय के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वाराथाना कोरांव में पंजीकृत मु0अ0सं0 96/2024 धारा 302/34 भा0द0सं0 का वांछित अभियुक्त पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम साजी थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 01.05.2024 को गिरगोठा नहर की पटरी के पास थाना क्षेत्र कोरांव से गिरफ्तार किया गया‌। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम साजी थाना कोरांव प्रयागराज उम्र करीब 26 वर्ष।
*संबंधित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 96/2024 धारा 302/34 भा0द0सं0 थाना कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*
1.प्र0नि0 राकेश कुमार भारती थाना कोरांव कमिश्ररेट प्रयागराज ।
2.हे0का0 भरत सिंह थाना कोरांव कमिश्ररेट प्रयागराज ।
3.का0 राजकुमार राय थाना कोरांव कमिश्ररेट प्रयागराज ।

[01/05, 7:15 pm] +91 94153 95024: *दिनांक 01.05.2024*
*हत्या के अभियोग कि वांछित अभियुक्ता थाना शंकरगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडे के निर्देश के अंतर्गत सहायक पुलिस आयुक्त बारा सन्त लाल सरोज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना शंकरगढ़ ओम प्रकाश के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना शंकरगढ़ में पंजीकृत मु0अ0सं0 234/2021 धारा 302/201 भा0द0सं0 कि वांछित अभियुक्ता कुँआ देवी पत्नी बुधई सरोज निवासिनी नन्दा का पुरवा थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी को आज दिनांक 01.05.2024 को भैंसहाई मोड़ थाना क्षेत्र शंकरगढ़ से गिरफ्तार किया गया‌। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण-*
कुँआ देवी पत्नी बुधई सरोज निवासिनी नन्दा का पुरवा थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 33 वर्ष ।
*संबंधित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 234/2021 धारा 302/201 भा0द0सं0 थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*
1.प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज
2 उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज
3.म0उ0नि0 वैशाली अग्रहरी थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज
4.का0 दीप कुमार थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज।

[01/05, 7:15 pm] +91 94153 95024: *दिनांक- 01.05.2024*
*थाना करैली पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अपहृता/पीड़िता सकुशल बरामद*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त अतरसुइया पुष्कर वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना करैली अमरनाथ राय के कुशल नेतृत्व मेंथाना करैली पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 28/2024 धारा 363/366 भा0द0वि0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त जितेन्द्र गेहार पुत्र स्व0 कल्लू निवासी वार्ड नं0- 02 गढी बिजली पॉवर हाउस के पास थाना शिवराजपुर जनपद कानपुर नगर को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक- 01.05.2024 को मजीदिया इस्लामिया इण्टर कालेज के पीछे तुलसीपुर के पास थाना क्षेत्र करैली से गिरफ्तार कर कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपहृता/पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
जितेन्द्र गेहार पुत्र स्व0 कल्लू निवासी वार्ड नं0- 02 गढी बिजली पॉवर हाउस के पास थाना शिवराजपुर जनपद कानपुर नगर, उम्र करीब 20 वर्ष।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0- 28/2024 धारा- 363/366 भा0द0वि0 थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 सचिन देव वर्मा, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज।
2.प्रशिक्षु उ0नि0 सूरज गुप्ता, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज।
3.प्रशिक्षु म0उ0नि0 रन्जू शाक्या, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज।
4.का0 रवि कुमार, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज।

[01/05, 7:15 pm] +91 94153 95024: *दिनांक- 01.05.2024*
*थाना करैली पुलिस द्वारा 01 गुमशुदा बालक सकुशल बरामद*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त अतरसुइया पुष्कर वर्मा केपर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना करैली अमरनाथ राय के कुशल नेतृत्व में थाना करैली पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 60/2024 धारा 363 भा0द0वि0 से सम्बन्धित एक 13 वर्षीय बालक को दिनांक- 30.04.2024 को ग्राम मउआइमा नई बाजार थाना क्षेत्र मऊआइमा जनपद प्रयागराज से सकुशल बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
विदित हो कि उक्त अभियोग से सम्बन्धित बालक मूलत: जनपद यमुनानगर हरियाणा का निवासी है, जो करीब 03 वर्ष पूर्व वर्ष 2021 में अपने घर से बिना बताए भटकते-भटकते हरिद्वार पहुंच गया था । हरिद्वार पुलिस द्वारा उक्त बालक को लावारिस अवस्था में जिला बाल संरक्षण गृह रोशनाबाद हरिद्वार में दाखिल कर दिया गया था।
उक्त अभियोग के वादी मुकदमा श्री जयप्रकाश ओझा निवासी आदर्श नगर भावापुर थाना करैली जनपद प्रयागराज द्वारा बाल संरक्षण गृह रोशनाबाद हरिद्वार से नियमानुसार विधिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए दिनांक- 05.12.2023 को उक्त बालक को अपने संरक्षण में गोद ले लिया गया। दिनांक- 10.04.2024 को उक्त बालक अपने विधिक पिता जयप्रकाश ओझा उपरोक्त के घर से स्कूल जाने के लिए निकला तथा स्कूल न जाकर प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचा तथा वहां से जरिये दूरभाष अपने जैविक पिता श्री अविनाश शर्मा उर्फ सिम्पी शर्मा निवासी जनपद यमुनानगर हरियाणा से सम्पर्क किया, जिस पर बालक के पिता द्वारा मऊआइमा निवासी अपने रिश्तेदारों को प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन भेजा गया। रिश्तेदारों द्वारा उक्त बालक को उसके जैविक पिता के घर हरियाणा भेज दिया गया। बालक के पिता श्री अविनाश शर्मा उर्फ सिम्पी शर्मा द्वारा बालक को यमुनानगर पुलिस (हरियाणा) के समक्ष प्रस्तुत कर बालक को पुन: मऊआइमा जनपद प्रयागराज लाया गया।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 60/2024 धारा 363 भा0द0वि0 थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज।
*पुलिस टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 बनवारी लाल, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज।
2.हे0का0 दीपक कुमार, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज। अरुण मित्र समाचार पत्र एवं दैनिक आशा प्रहरी से उमेश चंद्र द्विवेदी एवं अरुण कुमार द्विवेदी।
[01/05, 7:15 pm] +91 94153 95024: नाम निर्देशन के तीसरे दिन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 51-फूलपुर के लिए 07 व 52-इलाहाबाद हेतु 08 नाम निर्देशन पत्र लिया गया
नाम निर्देशन के तीसरे दिन कुल 3 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत बुधवार को नाम निर्देशन के तीसरे दिन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 51-फूलपुर के लिए 07 लोगो ने एवं संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 52-इलाहाबाद के लिए 08 लोगो के द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिया गया। इस प्रकार अबतक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 51-फूलपुर के लिए कुल 39 लोग व 52-इलाहाबाद के लिए कुल 38 लोगो ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। नाम निर्देशन के तीसरेे दिन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 51-फूलपुर हेतु भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण कुमार सिंह एवं 52-इलाहाबाद हेतु भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय समाज दल(आर) के प्रत्याशी राजधर सिंह के द्वारा नाम निर्देशन किया गया। जिला सूचना अधिकारी प्रयागराज कार्यालय द्वारा प्राप्त समाचार।

[01/05, 7:37 pm] +91 96485 18828: *महामाया राजकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन*

*कौशाम्बी* महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशांबी में बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को जागरूक करने हेतु एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में छात्र/ छात्राओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र/छात्राओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। संगोष्ठी के विशिष्ट वक्ता डॉ. अमित शुक्ला ने छात्र/छात्राओं मतदान के महत्व को समझाया और बताया मतदान लोकतांत्रिक देश में एक प्रमुख पर्व के समान है। और इस पर्व में भी हमें पूरे मनोयोग से भाग लेना चाहिए ताकि अपने देश के लिए एक योग्य सरकार का चुनाव करने में आपकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके ।संगोष्ठी के मुख्य वक्ता एवम महाविद्यालय के प्राचार्य ने डॉ अरविंद कुमार ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्र/ छात्राओं को लोकतंत्र की उपयोगिता एवम इसके द्वारा नागरिकों को प्राप्त होने वाले अधिकार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि राजतंत्रीय प्रणाली में जब लोगों को मतदान का अधिकार नहीं था तब जनता सरकारों द्वारा किए गए अत्याचारों को झेलने के लिए मजबूर थी। किंतु आज आपके पास वोट के रूप में ऐसी शक्ति है जो लोगों को अपनी सरकार चुनने का अधिकार देती है। अतः हमें अपने इस अधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करना चाहिए और देश के लिए एक योग्य सरकार को चुनने में और देश के सकारात्मक विकास में अपना योगदान अवश्य देना चाहिए।संगोष्ठी का आयोजन डॉ रीता दयाल ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ नीलम बाजपेई, डॉ भावना केशरवानी, डॉ रमेश चन्द्रा एवम महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।

[01/05, 7:37 pm] +91 96485 18828: *भगवाधारी हुआ आबकारी का सिपाही*

*कौशाम्बी* लोकसभा चुनाव 2024 में कौशांबी जनपद में आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है भगवा गमछा पहनकर आबकारी विभाग का चालक वाहन चला रहा था नामांकन कक्ष की तरफ जाते समय भगवाधारी आबकारी के सिपाही को पुलिस ने रोका।

[01/05, 7:37 pm] +91 96485 18828: *बूंद बूंद पानी को तरसी भाजपा रैली की भीड़*

*कौशाम्बी* लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सांसद विनोद सोनकर के नामांकन के बाद जनसभा का आयोजन किया गया था इस जनसभा को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संबोधित किया है कार्यक्रम स्थल पर उम्मीद से कम भीड़ एकत्रित हुई लेकिन जो भीड़ एकत्रित थी भीषण गर्मी में कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित भीड़ पानी के लिए तरस रही थी नामांकन के समय भीड़ जुटाने के लिए भीड़ से पेट्रोल रुपए का सौदा तय किया था पेट्रोल तो लोगो को मिला नही इससे भीड़ में आए लोगों में आक्रोश देखा गया है पेट्रोल की बात छोड़ो पानी तक को प्रचार प्रसार वाले लोग तरस गए है भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मैं देखा जा सकता है।

[01/05, 7:37 pm] +91 96485 18828: *अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिकों को किया गया सम्मानित*

*कौशाम्बी* अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस 1 मई के अवसर पर रिद्धि सिद्धि कोल्ड स्टोरेज व रिद्धि सिद्धि फार्म हाउस कृष्णा नगर भरवारी के श्रमिक भाई बहनो को पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता व कौशाम्बी जिला संयोजक श्रम प्रकोष्ठ अंगद कुशवाहा के नेतृत्व में श्रमिकों को उपहार मिष्ठान वितरित कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्षद वार्ड नंबर 12 सूरज यादव, सुभाष गुप्ता, पूर्व प्रधान भागौती प्रसाद सरोज, कदीर अहमद, सहसंयोजक श्रम प्रकोष्ठ मनजीत कुशवाहा, सोशल मीडिया प्रभारी सुबोध दिवाकर, बादल कुशवाहा,पप्पू सरोज सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

[01/05, 7:49 pm] +91 99191 96696: *कौशाम्बी में 02 प्रत्याशियों ने किया नामांकन*

*06 ने खरीदे नामांकन पत्र,अब तक कुल 33 ने खरीदे नामांकन पत्र,*

*कौशाम्बी।* लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को 02 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है,जबकि 06 लोगो ने नामांकन पत्र खरीदे है,जिसके बाद अब तक नामांकन पत्र खरीदने वालो की संख्या कुल 33 हो गई है।

कौशाम्बी जनपद में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 20 मई को होना निर्धारित है,जिसके लिए 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है,26 अप्रैल से अब तक कुल नामांकन पत्र खरीदने वाले लोगो की संख्या 33 हो गई है,जबकि दो प्रत्याशियों ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।बुधवार को भारतीय जनता पार्टी से विनोद सोनकर और निर्दलीय प्रत्याशी मुन्ना लाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार रॉय ने प्रत्याशियों से नामांकन पत्र स्वीकार किया है।

[01/05, 7:49 pm] +91 99191 96696: *भाजपा की सभा में भीड़ जुटाने को युवकों को दिया गया पेट्रोल और रुपए का लालच नही मिला तो हुआ हंगामा*

*कौशाम्बी।* जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किए जाने का मामला सामने आया है,जहा बेरोजगार युवकों को बाइक में पेट्रोल भरवाने और नगदी रुपए देने का लालच देकर भाजपा की जनसभा में बुलवाया गया था,लेकिन पेट्रोल और रुपए नही मिलने पर सैकड़ो युवाओं ने पेट्रोल पम्प पर ही हंगामा काटा मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक पेट्रोल पम्प में भाजपा की जनसभा में भीड़ एकत्रित करने को बेरोजगार युवकों को 250 का पेट्रोल और 500 रुपए नगद देने का लालच देकर बुलाया गया,बेरोजगार युवक अपनी बाइक लेकर पेट्रोल पम्प पहुंचे तो उनकी बाइक में मात्र 50 रुपए का ही पेट्रोल भरवाया गया,जिससे युवक नाराज हो गए और पेट्रोल पम्प पर ही हंगामा शुरू कर दिया। जहां तमाशा देखने वाले लोगों की भीड़ लग गई।

[01/05, 7:50 pm] +91 99191 96696: *राहुल गांधी के पिता,दादी,दादी के पिता भी नही खत्म कर पाए आरक्षण,यह कैसे कर पाएंगे–केशव प्रसाद मौर्य*

*कौशाम्बी।* लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के लिए कौशाम्बी पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा इस बार यूपी की कौशाम्बी सहित 80 में से 80 सीटे जीत रहे है,डिप्टी सीएम ने कहा कि 2014 में मोदी जी की लहर थी,2019 में मोदी जी की आंधी थी और 2024 में मोदी जी का तूफान है,सुनामी है,बड़े अंतर से कौशाम्बी समेत यूपी की सभी लोकसभा सीट जीतेंगे।

डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी के ट्वीट “आरक्षण खत्म करने वाली टीम के सरगना है नरेंद्र मोदी” के बयान पर कहा कि आरक्षण तो उनके पिता नही खत्म कर पाए,उनकी दादी,उनकी दादी के पिता तक नही खत्म कर पाए,नरेंद्र मोदी के रहते कोई आरक्षण खत्म नहीं कर सकता।वह क्या आरक्षण खत्म करेंगे,उन्होंने कहा हम बाबा साहब के संविधान पर चलते है ।

[01/05, 7:50 pm] +91 99191 96696: *जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर मंडराने लगा खतरा*

*कौशांबी।* लोकसभा चुनाव के शुरू होने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है समाजवादी पार्टी छोड़ देने वाले नेताओं को यह उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पर अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा जिस पर उन्हें भाजपा से पूरा समर्थन मिलेगा इसी उम्मीद पर सपा नेताओं ने समाजवादी पार्टी छोड़ दी है सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी से त्यागपत्र देने वाले नेताओं को इस बात का आश्वासन भी दिया गया है और इसी आश्वासन के लालच में वह अखिलेश यादव पर तरह-तरह के आरोप लगाने लगे हैं उनकी यह फितरत कहां तक काम आएगी यह तो लोकसभा चुनाव के बाद पता चलेगा हालांकि जिला पंचायत के ज्यादा सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष से असंतुष्ट हैं और मौका मिलते ही वह अपनी भाषा बदल सकते हैं।

[01/05, 7:50 pm] +91 99191 96696: *यह पहली बार हुआ जब हिंदुत्व के शेर के संबोधन को सुनने के लिए नहीं उमड़ी भीड़*

*भाजपा सांसद विनोद सोनकर के नामांकन के बाद जनसभा को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कर रहे थे संबोधित*

*कौशाम्बी।* उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हिंदुत्व के शेर कहे जाते हैं जब वह सांसद विधायक भी नहीं थे उस समय भी उनके कार्यक्रम में अपार भीड़ उनके संबोधन को सुनने के लिए उमड़ पड़ता था डायट मैदान में हिंदुत्व के शेर केशव प्रसाद मौर्य के कई कार्यक्रम आयोजित हुए जहां डायट मैदान से लेकर सड़कों तक अपार भीड़ भरी पड़ी थी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ओजस्वी भाषण को सुनने के लिए हमेशा जनता ने उनके साथ दिया है डिप्टी सीएम के प्रति जिले की जनता की आस्था भी है आम जनता उन्हें अपना नेता मानती है लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में सांसद विनोद सोनकर के नामांकन के बाद जनसभा को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य संबोधित कर रहे थे लेकिन हिंदुत्व के शेर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के संबोधन को सुनने के लिए भीड़ नहीं उमड़ी है भीड़ बुलाने के लिए लोगों को पेट्रोल और नगद रुपए दिए जाने का लालच देने के बाद भी हजारों लोग इस भीड़ में एकत्रित नहीं हो सके हैं जबकि पूर्व के आंकड़े बताते हैं कि डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में 50 हजार लोग उनके संबोधन को सुनने के लिए एकत्रित होते थे भाजपा प्रत्याशी सांसद विनोद सोनकर के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के संबोधन को सुनने के लिए भीड़ ना एकत्रित होने के पीछे क्या कारण है यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

[01/05, 7:51 pm] +91 96485 18828: *विधानसभा चुनाव में तीनों सीट पर भाजपा को मिली थी करारी हार*

*सपा के सामने हारने वाले भाजपा नेता कह रहे है लोकसभा चुनाव में सपा हो जाएगी साफ*

*कौशाम्बी* विधानसभा चुनाव में कौशांबी जनपद की तीनों विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को करारी हार मिली थी तीनों सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत का झंडा फहराया था लोकसभा चुनाव में भाजपा सांसद बिना किसी ठोस आधार के भाजपा की जीत का दावा कर रहे हैं विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखने वाले भाजपा के तत्कालीन विधायक भी समाजवादी पार्टी की हार की बात कर रहे हैं आगामी 20 मई 2024 लोकसभा का चुनाव नेताओं और लोगों के सर पर मंडरा रहा है सभी पार्टियां सभाएं कर एक दूसरे पर प्रत्यारोपण कर रहे हैं वही 2022 में भारतीय जनता पार्टी के लाल बहादुर और समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत सरोज का कांटे की लड़ाई हुई थी जिसमें समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत सरोज मंझनपुर के विधायक बने और भाजपा के मंझनपुर के विधायक रहे लालबहादुर चुनाव में समाजवादी पार्टी के सामने औधे मुंह गिर गए इतनी करारी हार हुई थी कि कभी किसी ने सोचा नहीं था लेकिन वही लाल बहादुर अब लोकसभा के चुनाव में मंच पर कह रहे हैं कि भाजपा चुनाव में जीत जाएगी जो स्वयं सपा के सामने नहीं टिक सके वहीं मंच पर आज झूठा ढिंढोरा पीट रहे हैं की 2024 में समाजवादी पार्टी साफ हो जाएगी इनकी बातों पर मतदाता कैसे यकीन करे जो सपा के सामने टिक नहीं सके कौशांबी के तीन विधानसभा क्षेत्र में तीनों भाजपा विधायक प्रत्याशी सपा के सामने औधे मुंह गिर गए थे लग रहा है कि लाल बहादुर भूल गए कि विधानसभा चुनाव में तीनों विधानसभा चुनाव में सपा के सामने भाजपा प्रत्याशी हार गए हैं और खुद सपा को होने वाले चुनाव में साफ करने को कहते हैं लोगों के मन में गूंज रहा है कि स्वयं साफ होने वाले दूसरे को साफ कैसे कर सकते हैं यह बात जन-जन की जुबान में व्याप्त हो गया है अब कैसे सपा को साफ करेंगे गोस्वामी तुलसीदास महाराज ने सही कहा है कि कलयुग में झूठे लोगों की पहचान होगी लाल बहादुर 2022 के चुनाव में सपा के सामने हार गए हैं और कलयुग का प्रमाण देखिए समाजवादी पार्टी के सामने हार कर मंच पर लाल बहादुर कैसे बोल रहे हैं।

[01/05, 9:28 pm] +91 87075 65377: 🆚प्रतापगढ़- बसपा प्रत्याशी प्रथमेश मिश्रा ने किया नामांकन
युवा आगे बढ़ेगा तभी विकास होगा- प्रथमेश मिश्रा
‘प्रतापगढ़ का पानी पीने योग्य नहीं है, पानी जहरीला है’
‘घोटालेबाज बीजेपी में जाने पर पाक साफ हो जाता है’
जनपद में आज तक कोई उद्योग नही है- प्रथमेश मिश्रा
हिसाब मांगने पर बीजेपी धर्म की बात करती है- प्रथमेश.
#Pratapgarh
[01/05, 9:42 pm] +91 87075 65377: 🆚दिल्ली गुलाबी बाग सर्वोदय विद्यालय का माहौल बिल्कुल खराब हो गया हैं…..!!

यहां लड़ाई,झगड़ा,ब्लेड बाजी आम बात हो गयीं हैं..!!
वीडियो देखिए कैसे एक बच्ची के मुँह पर ब्लेड से हमला किया गया…!!
[01/05, 9:45 pm] +91 88401 88542: *ऑनर किलिंग से हड़कंप बेटे ने माँ की कर दी हत्या*

*महिला जिसके साथ फरार हुई थी वह भी संदिग्ध है शव को पेड़ो के पीछे छिपाया पुलिस जांच में जुटी*

*कौशाम्बी* जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में ऑनर किलिंग की सूचना से हड़कंप मच गया,भट्ठे पर काम करने वाली मां की उसी के बेटे ने हत्या कर दी और शव को पेड़ो के पीछे छिपा दिया सुबह खेतो की तरफ गए लोगो ने महिला का शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नईम का पूरा गांव के ईट भट्टे पर मजदूरी करने वाली संगीता उम्र लगभग 45 वर्ष 15 दिन पहले किसी के साथ चली गई थी बीती रात वह ईट भट्टे पर वापस आई है पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवक ने अपनी ही मां की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पेड़ो के पीछे छिपा कर फरार हो गया ग्रामीणों में चर्चा है कि युवक को अपनी मां के चरित्र पर शक था,जिसके चलते हत्या की गई है हालांकि महिला जिसके साथ फरार हुई थी वह भी संदिग्ध है घटना की सूचना पुलिस को ग्रामीणों ने दी,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

[01/05, 9:57 pm] +91 84679 99059: *चोरी का खुलासा नहीं कर रही पुलिस, शिकायत*

*कौशाम्बी* मंझनपुर थाना क्षेत्र के छेगरिथन का पूरा गांव की ललिता देवी का आरोप है।कि 21 अप्रैल को वह बच्चों के साथ आंगन में सो रही थी।सुबह नींद से जगी तो देखा कमरे का दरवाजा खुला था।कमरे में रखा सारा समान बिखरा था। लाखों रुपये कीमत के गहने भी चोरी हो गए थे।शिकायत पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन खुलासा अब तक नहीं कर सकी। दरोगा थाने का कटवा रहा चक्कर आखिर कब तक होगा खुलासा। पीड़ित महिला ने की एसपी से शिकायत, आखिर कब तक होगा खुलासा। एसपी ने महिला को दिया आश्वासन।

[01/05, 10:24 pm] +91 99194 75893: *क्या भाजपा के तूफान को झेल पाएंगे मतदाता*

*ऊंट किस करवट बैठेगा भाजपा नेताओं को नहीं है अंदाजा*

*कौशाम्बी* भाजपा नेताओं का कहना है कि बीते लोकसभा विधानसभा चुनाव में भाजपा की आंधी थी और इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा का तूफान चल रहा है बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा की आंधी में तीनों भाजपा प्रत्याशी उड़ गए थे लोकसभा चुनाव 2024 के भाजपा के तूफान में कैसे भाजपा प्रत्याशी टिक पाएंगे लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान में किस प्रत्याशी को मतदाता पसंद करेंगे और किसका पलड़ा भारी रहेगा के सवाल के जवाब में भाजपा नेताओं का यह कहना है कि भाई साहब इसका अंदाजा हमें नहीं है जब भाजपा नेताओं को यह अंदाजा नहीं है कि लोकसभा चुनाव में ऊँट किस करवट बैठेगा भाजपा प्रत्याशी की जीत होगी या नहीं होगी तो फिर आम जनता कैसे भाजपा प्रत्याशी की जीत पर विश्वास करें जिस तरह से आंधी तूफान और सुनामी मतदाताओं के बीच में चल रही है प्रत्याशी समर्थक असमंजस की स्थिति में है तमाम भाजपा नेताओं का तो यह भी कहना है की तूफान में पेड़ से गिरे पत्ते पेड़ के नीचे नहीं रह जाते हैं और इस लोकसभा चुनाव में भाजपा का तूफान इतनी तेजी से चल रहा है कि भाजपा के मतदाता भी इस तूफान में भाजपा से उड़ जाएंगे और दूसरे खेमे में पहुंच जाएंगे भाजपा के तूफान को मतदाता झेल नहीं पाएंगे जिसका नतीजा यह होगा कि भाजपा के सांसद प्रत्याशी भी भाजपा के तूफान को नहीं झेल पाएंगे और मतदाताओं के बीच से उड़ जाएंगे और उन्हें पराजय का मुंह देखना पड़ेगा

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.