कौशाम्बी1अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[01/10, 6:49 pm] Anil: *गांधी जयंती के मौके पर किसान कांग्रेस करेगी भव्य कार्यक्रम*
*राजनीतिक परिचर्चा के अलावा किसानों व सामाजिक दिसा व दशा पर कार्यक्रम रहेगा केंद्रित*
*हर्रायपुर कौशांबी* किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार कुशवाहा ने बताया कि गांधी जयंती के मौके पर 10:00 बजे मोसम्मी लाल गेस्ट हाउस काशिया पश्चिम हनुमान मंदिर के सामने भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
जनपद के सभी किसान व सेकुलर विचारधारा वाले जनपद वासियों को कांग्रेस किसान संगठन ने कार्यक्रम में पहुँचने के लिए आवाहन किया है गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस किसान संगठन द्वारा सामाजिक समस्याओं व किसानों से संबंधित समस्याओं तथा राजनीतिक स्थिति व किसानों की भागीदारी और सरकार द्वारा क्रियान्वयन से होने वाली समस्याओं पर चर्चा की जाएगी तथा किसानों की मांगों व सामाजिक समस्याओं को दूर करने हेतु मौजूदा सरकार को अवगत कराया जाएगा
[01/10, 7:16 pm] +91 98391 01290: *कांग्रेस द्वारा गांधी जयंती पर ब्लॉक में संगोष्ठी एवं दलित बस्ती में पुष्पांजलि सहभोज का आयोजन*
*कौशाम्बी* उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर व जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में कौशांबी जिले के कार्यकर्ता 2 अक्टूबर के दिन अपने महान नेता की याद में पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष न्याय पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष व सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं द्वारा सभी ब्लॉक में संगोष्ठी सभा एवं दलित बस्ती में जाकर पुष्पांजलि अर्पित कर सहभोज आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं प्रसिद्ध स्वाधीनता संग्राम सेनानी व पूर्व सांसद मसूरिया दिन पासी की जयंती पर प्रातः 7:00 बजे सभी ब्लॉकों में गांधी टोपी पहनकर कांग्रेस पार्टी ध्वज के साथ कम से कम 2 किलोमीटर प्रभात फेरी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा प्रभात फेरी का समापन गांधीजी एवं किन्हीं महान पुरुष की प्रतिमा के सामने समापन होगा
[01/10, 8:20 pm] +91 89577 51550: *व्यवसायिक शिक्षण के साथ प्राकृतिक प्रशिक्षण भी जरूरी*
*कौशाम्बी* जन शिक्षण संस्थान के दिशा निर्देश मे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आलमचंद में वृक्षारोपण का आयोजन हुआ जिसके माध्यम से देश के नवयुवक नवयुवतियों को जो कि देश के भविष्यात्मक पहलू है उन्हें कुशल और आत्मनिर्भर बनाने के साथ साथ प्रकृति के रक्षक बनने का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है
संस्थान के निदेशक विजयेंद्र मिश्रा ने उक्त कार्यक्रम का मूल्यांकन किया जिसमे सभी छात्र एवम छात्राओं ने सकारात्मक भूमिका निभाई उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हम अपनी जन्म देने वाली माता के ऋणी होते है ठीक उसी प्रकार हम इस प्रकृति के जिसकी गोद में हम अपना पूरा जीवन जीते है इसके भी उतने ही ऋणी होते है जिसके परिणामस्वरूप इस कार्यक्रम की भावनात्मक प्रेरणा से सभी बच्चो ने संस्थान के अधिकारियों के साथ अपने अपने हाथों से एक एक पेड़ लगाकर प्राकृतिक परिवेश को दूषित होने से बचाने और इसे स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प सुनिश्चित किया जिसका सभी संस्थान के अधिकारियों ने हृदय से स्वागत करते हुए उन्हें आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण दिया अर्थात वे कौन कौन से नवीन तकनीक है जिनके द्वारा वे प्रकृति के रक्षक बन सकते हैं इसके बारे में पूरे विस्तार से जानकारी प्रदान की गई ।
इस कार्यक्रम में संस्थान की अनुदेशिका शिल्पी गुप्ता कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह, संस्थान के (C.O.) अनुराग तिवारी फील्ड ऑफिसर राजू शुक्ला उप कार्यक्रम अधिकारी सतीश चंद्र आदि उपस्थित रहे जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को नियमबद्धता के साथ संचालित किया इसके तहत वहां मौजूद प्रत्येक छात्र/छात्राएं जिनमे विशेष रूप से विमला मुस्कान, ममता आरती, सरिता, नेहा , राधिका, मोनिका, गुड़िया, मांशी, ललिता, पूनम, सीमा, सविता, कांची गुप्ता, अपूर्वा गौतम, आदि ने उक्त प्रशिक्षण से लाभान्वित होकर प्रकृति के नाम एक पेड़ लगाने और गांधी जी के प्रमुख विचारों में से एक स्वच्छता ही सेवा का अनुशरण करते हुए जीवन का यह संकल्प सुनिश्चित किया ।
[01/10, 8:38 pm] +91 99191 96696: *दागी थानेदारों के हवाले कानून व्यवस्था*
*कैसे कायम होगा अमन चैन कैसे मिलेगा फरियादियों को न्याय*
*कौशांबी।* जिले के थानों की कमल दागी थानेदारों को सौप करके कौशांबी की कानून व्यवस्था चलाई जा रही है दागी थानेदारों के हवाले कानून व्यवस्था की कमान से न्याय व्यवस्था पंगु हो गई है पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी को शिकायती पत्र देने के बाद भी पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है गंभीर मुकदमे में वाँछित दागी थानेदार मनमानी करने से बाज नहीं आते हैं जिससे पीड़ित परेशान हैं दागी थानेदारों की स्थिति इतनी खराब है कि वह पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के आदेशों का पालन करने के बजाय मनमानी पूर्ण कानून व्यवस्था चलाने पर लगे हैं धन की लालच में हमला करने वाले अपराध में लिप्त लोगों से धन वसूली कर उन्हें संरक्षण देते हैं और झूठी रिपोर्ट अधिकारियों को देकर के वहां वाही लूटने हैं जिससे अपराधी मौज कर रहे है कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं संगठित अपराध तेजी से फल फूल रहा है जिससे दागी थानेदारों के क्षेत्र में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है आम जनता न्याय के लिए भटक रही है बताया जाता है कि एसओजी प्रभारी पर अपहरण कर हत्याकांड मुकदमा दर्ज है तो पिपरी थानेदार पर दलित के घर में घुसकर मारपीट सहित गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज है तो मंझनपुर कोतवाल पर पॉक्सो एक्ट के मामले को लेकर अदालत के निर्देश पर गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज है बताया जाता है कि जिले के अन्य कई पुलिस कर्मियों पर भी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है पुलिस महानिदेशक का स्पष्ट निर्देश है कि दागी पुलिसकर्मियों को थाने की कमान ना सौपा जाए लेकिन उसके बाद कौशांबी में दागी पुलिस कर्मियों को थाने की कमान सौप कर अमन चैन कानून व्यवस्था की उम्मीद लगाई जाती है लेकिन दागी थानेदारों से अमन चैन कानून व्यवस्था की उम्मीद टूट चुकी है और आम जनता बढ़ते अपराध अत्याचार से भयभीत है।
[01/10, 9:17 pm] +91 99562 82731: *चौकी इंचार्ज की प्रताड़ना से प्रताड़ित युवक ने किया आत्महत्या*
*एक बार फिर ब्रिटिश साम्राज्य के आतंक की याद ताजा हो गई है*
*घटना को 24 घंटे बीत जाने के बाद दोषी पुलिस जनों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं हुई*
*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के शमसाबाद चौकी इंचार्ज की प्रताड़ना से त्रस्त एक युवक ने आत्महत्या कर लिया है पुलिस चौकी पर बिठाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगा है,पुलिस चौकी में प्रताड़ित किए गए युवक ने घर पहुंचते ही कमरे में फांसी लगा ली,जिसके बाद युवक की मौत हो गई युवक की मौत से जहां एक ओर परिजनो में कोहराम मच गया वही पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए,आनन फानन में पुलिस ने रात में ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया खबर लिखे जाने तक दोषी चौकी इंचार्ज और पुलिसकर्मियों को दंडित नहीं किया गया है पुलिस प्रतावना से पीड़ित युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का यह मामला बेहद गंभीर है और पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष जांच कर दोषियों को दंडित किए जाने की जरूरत है
जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के शमशाबाद पुलिस चौकी इलाके के शमसाबाद गांव निवासी वेद प्रकाश उम्र 28 वर्ष पुत्र दयाराम पर गांव की किसी लड़की का आपत्तिजनक वीडियो बनाने के मामले में शमशाबाद चौकी पुलिस सोमवार को युवक को चौकी पकड़ ले गयी एक बार तो पुलिस ने उसे छोड़ दिया,आरोप है कि उसके बाद उसे दोबारा पुलिस पकड़ कर ले गयी और जमकर प्रताड़ित किया जिसके बाद वह जैसे ही पुलिस चौकी से छूटकर घर पहुंचा उसने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
घटना के समय बकरी चराने खेतों की ओर गया पिता लौटकर आया तो घर का दरवाजा भीतर से बंद मिला। पड़ोसी की छत से झांक कर देखा तो बेटे की लाश फंदे पर लटकती देख चीख पड़ा। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा। सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस के युवक की आत्महत्या किए जाने पर हाथ पांव फूल गए,पुलिस ने दबाव बनाकर रात में ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस की प्रताड़ना के बाद आत्महत्या किए जाने के इस मामले में घटना को 24 घंटे बीत जाने के बाद दोषी पुलिस जनों पर मुकदमा दर्ज करके उन पर कार्रवाई नहीं हुई है चर्चाओं पर जाए तो वसूली के लिए युवक को प्रताड़ित किया गया है एक बार फिर ब्रिटिश साम्राज्य के आतंक की याद ताजा हो गई है जो गम्भीर चिंता का विषय है
More Stories
मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *भव्य डांडिया का आयोजन*
मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *नवरात्रि में विंध्य धाम में नगर विधायक का न्याय*
अयोध्या5अक्टूबर24* रामलीला के मंच पर पुरोहित राजेश महाराज का हुआ भव्य स्वागत