July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी09नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी09नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

[09/11, 2:55 pm] +91 99560 44608: *पेड़ को काट रहे अधेड़ की दब कर मौके पर ही मौत*

*शहजाद पुर चौकी के अंतर्गत धड़ल्ले से कट रहे हरे पेड़*

*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज क्षेत्र के शहजाद पुर चौकी के अंतर्गत अहिरारा निवासी इंद्र बहादुर पुत्र रामखेलावन उम्र 40 वर्ष जो बरमत पुर की कुटी के पास पेड़ काटते वक्त ऊपर डाल गिर गयी जिससे मौके पर ही दब कर मौत हो गयी मौत की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

[09/11, 3:04 pm] +91 99562 82731: *सेंध लगाकर चोरों ने लाखों का सामान किया पार*

*पहले भी क्षेत्र में हो चुकी चोरी की कई घटनाएं नहीं हुआ खुलासा*

*नेवादा कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के औधन गांव में बुधवार की रात चोरों ने एक घर मे सेंध लगाकर लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये का जेवर व सामान सहित नगद रुपये उठा ले गए हैं मामले की जानकारी होने के बाद परिजनों के होश उड़ गए हैं मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है लेकिन घटना के खुलासे चोरों की गिरफ्तारी और माल की बरामदगी करने में पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है इलाके में इसके पहले भी कई घटनाएं चोरी की हो चुकी है जिनका खुलासा करने में पुलिस फिसड्डी साबित हुई है

जानकारी के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के औधन गांव मे जयपाल पाल पुत्र बंशीलाल पाल के घर को बुधवार की रात बेखौफ चोरों ने अपना निशाना बनाया और घर के पीछे से दीवाल तोड़कर सेंधमारी कर घर के भीतर चोर घुस गए और घर में जमकर उत्पात मचाया जेवर नगद व सामान सहित डेढ़ 2 लाख रुपए कीमत का सामान बेखौफ चोर उठा ले गये जयपाल की शादी इसी वर्ष जून महीने मे हुई थी उसकी पत्नी के सोने का लाकिट झुमका व चांदी की चैनपट्टी सहित खेती किसानी कर इकट्ठा कर बक्से मे रखा हुआ दस हजार रुपये और शादी मे मिली एक एल सी डी टीवी आदि समान बेखौफ चोर उठा ले गये

सुबह जब परिजन जागे तो घर की दीवार में सेंध और घर में बिखरे सामान को देखकर हैरान हो गये हो हल्ला मचाया परिवार के लोगों के हो हल्ला सुनकर मौके पर तमाम लोग इकट्ठा हो गये घर से कुछ दूरी पर एक खेत मे दो खाली बक्सा मिला है जिसमे रखे कपड़े भी चोर उठा ले गये जब कि इससे पहले भी चोरों ने एक रात मे पांच घरों को निशाना बनाया था उसके पहले भी इलाके में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है लेकिन किसी भी मामले में पुलिस खुलासे के नजदीक नहीं पहुंच पाती है गस्त के नाम पर पुलिस पूरी तरह से लापरवाह बन चुकी है और पूरी रात अवैध वाहनों से वसूली में मशगूल रहती है जिससे घटनाओं को लगातार अपराधी अंजाम देकर मौज कर रहे हैं बीती रात इस घर से चोरी कर फिर चोर सारा सामान उठा ले गये भुक्तभोगी ने नजदीकी पुलिस चौकी थाना को सूचना दिया है लेकिन पूर्व की घटनाओं की तरह इस बार भी पुलिस खबर लिखे जाने तक किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है आखिर चौकी पुलिस और चोर के क्या रिश्ते हैं यहां बड़ी जांच का विषय है

[09/11, 4:08 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *राम जन्मोत्सव पर लोगों ने की भगवान श्रीराम की जय जयकार*

*दूसरे दिन की रामलीला में श्रीराम जन्मोत्सव, मुनि आगमन एवं तड़का वध की लीला देख भाव विह्वल हुए लोग*

*कौशाम्बी* उदहिन बुजुर्ग चौराहा पर चल रही साप्ताहिक श्रीरामलीला के दूसरे दिन भगवान श्रीराम जी के जन्मोत्सव, ऋषि विश्वामित्र के अयोध्या आगमन एवं जंगल में ऋषि मुनियों के यज्ञ सफल कराने हेतु भगवान श्रीराम जी द्वारा तड़का राक्षसी के वध की लीला दिखाई गई। मां सिंहवाहिनी रामलीला कमेटी द्वारा संचालित रामलीला के दूसरे दिन अयोध्या नरेश महाराज दशरथ को चार पुत्रों की प्राप्ति हुई। सबसे बड़े श्रीराम, फिर भरत, लक्ष्मन और शत्रुघ्न हुए। भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर रामलीला देख रहे सैकड़ों लोगों ने भगवान श्रीराम की जय जयकार की।

कुछ वर्षों के बाद जब भगवान श्रीराम बड़े हुए तो ऋषि विश्वामित्र राजा दशरथ के पास आए और भगवान श्रीराम को अपने आश्रम ले जाने की मांग की। राजा दशरथ ने कहा कि मेरे चौथेपन में मुझे राम जैसा पुत्र प्राप्त हुआ है और आप मुझसे मेरे सबसे प्यारे पुत्र को जंगल ले जाने की मांग करते हैं, ऐसा कैसे हो सकता है। इसपर ऋषि विश्वामित्र ने कहा कि आपके ज्येष्ठ पुत्र श्रीराम कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं ये तो धरती का पाप मिटाने वाले स्वयं भगवान नारायण श्री हरि विष्णु हैं जो राक्षसों का वध करने हेतु आपके यहां अवतार लिए हैं। हम लोग ऋषि मुनि हैं और जंगल में आश्रम बनाकर निवास एवं यज्ञ हवन करते हैं जिसपर राक्षसों द्वारा विघ्न डाला जाता है और यज्ञ कार्य सफल नहीं होता। आप हमारे महाराज हैं इसलिए हम आपके पास आए हैं। आपके पुत्र श्रीराम राक्षसों का वध कर हमारा यज्ञ कार्य सफल करवा देंगे अतएव श्रीराम को हमारे साथ जंगल प्रस्थान करने की आज्ञा दीजिए।
अंतत: राजा दशरथ श्रीराम लक्ष्मण को ऋषि विश्वामित्र के साथ जंगल जाने एवं यज्ञ कार्य सफल कराने हेतु आज्ञा देकर प्रस्थान किया।

जंगल के रास्ते पर ताड़का नाम की राक्षसी मिली जो बहुत ही भयानक और खूंखार थी। उसने श्रीराम से जंगल छोड़ कर चले जाने को कहा अन्यथा मार डालने की धमकी दी। फिर श्रीराम ताड़का युद्ध हुआ और श्रीराम ने ताड़का का वध कर दिया। ताड़का के वध होते ही रामलीला देख रहे सभी लोगों ने भगवान श्रीराम की जय जयकार की।

रामलीला के दूसरे दिन श्रीसीताराम मेला एवं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने बताया कि कल 10 नवम्बर शुक्रवार धनतेरस पर्व एवं परसों 11 नवंबर शनिवार छोटी दिवाली पर्व पर उदहिन बुजुर्ग चौराहे पर दो दिवसीय रात्रिकालीन दशहरा मेला का अयोजन होगा। मेला में प्रयागराज से आने वाली चौकी, झांकी, डी जे, लाइट, साउंड और कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मेले के पहले दिन श्रीराम रावण युद्ध एवं रावण वध और दूसरे दिन श्रीराम रथ यात्रा और श्रीराम भरत मिलाप का आयोजन होगा। इस अवसर पर श्रीचंद्र केसरवानी, डॉ राजेंद्र दिवाकर, सतीश सिंह, पवन मौर्य प्रधान, डॉ अरविंद मौर्य, घनश्याम सिंह, लवकुश सिंह, गुड्डू केसरवानी, ज्ञान केसरवानी, राजू केसरवानी, बिनोद सोनी, शिवम सोनी, रंजीत सरोज, कप्तान सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715

[09/11, 4:09 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 15 नवम्बर तक करें ऑनलाइन आवेदन*

*कौशाम्बी* जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2024-25 में रिक्त स्थानों के सापेक्ष कक्षा-9 व कक्षा 11 में पार्श्व प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्रों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। यह जानकारी प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय टेंवा, श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि कक्षा-9 वीं के लिए वर्तमान सत्र (2023-24) में कक्षा 8 वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थी जिनकी जन्म तिथि 01 मई 2009 से 31 जुलाई 2011 (दोनो तिथिया सम्मिलित हों तथा कक्षा 11 वीं एवं वर्तमान सत्र (2023-24) में कक्षा 10 वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थी जिनकी जन्म तिथि 01 जून 2007 से 31 जुलाई 2009 (दोनो तिथिया सम्मिलित हों एवं जनपद के ही निवासी हो तथा जनपद में अध्ययनरत हो, ऐसे छात्र दिनांक 15 नवम्बर 2023 तक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें

[09/11, 4:20 pm] +91 99191 96696: *दायें आपत्तियॉ प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 09 दिसम्बर*

*किसी भी प्रकार की जानकारी हेल्पलाइन नम्बर-1950 पर प्राप्त की जा सकती है*

*कौशाम्बी।* भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01-01-2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दायें/आपत्तियॉ दिनांक 09-12-2023 तक प्राप्त की जायेंगी। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण कुमार गोंड ने देते हुए बताया कि इस अवधि के दौरान अर्ह मतदाताओं 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं एवं छूटे हुए सभी अर्हं मतदाताओं के पंजीकरण के लिए फार्म-6, मृत मतदाताओं के नाम विलोपन के लिए फार्म-7 व पंजीकृत नामों आदि के संशोधन के लिए सम्बन्धित बी0एल0ओ0 के माध्यम से या सम्बन्धित तहसील में जमा किये जा सकतें है। जनपद कौशाम्बी के समस्त अर्ह मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर में डिस्ट्रिक्त कान्टेक्ट सेन्टर स्थापित किया गया है, जिसका हेल्पलाइन / टोल फ्री नम्बर-1950 है। जनपद का कोई भी मतदाता/व्यक्ति मतदाता सूची या पहचान पत्र से सम्बन्धित किसी प्रकार की जानकारी हेल्पलाइन/टोल फ्री नम्बर-1950 पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी से (प्रातः 9ः00 बजे से रात्रि 9ः00 बजे तक) प्राप्त की जा सकती है।

[09/11, 4:20 pm] +91 99191 96696: *ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर हालत गंभीर*

*कौशाम्बी।* पिपरी थाना के मोहम्मदपुर गांव के पास बुधवार शाम को ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया पास के लोगों ने इलाज के लिए पूरामुफ्ती के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक रवि सिंह पुत्र नौनिहाल सिंह निवासी नोहरी का पूरा बुधवार की शाम मनौरी बाजार समान लेने के लिए गये थे घर वापस होने के दौरान मोहम्मदपुर गांव के पास ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था पास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए पूरामुफ्ती के एक अस्पताल में भर्ती कराया है सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हालत गंभीर देख इलाज के लिए प्रयागराज ले गये।

[09/11, 5:51 pm] +91 96951 62024: *कई क्षेत्रों में चल रहे बिना रजिस्ट्रेशन के हॉस्पिटल विभाग मेहरबान*

*कड़ा कौशांबी* सिराथू क्षेत्र से लेकर कडा क्षेत्र के देवीगंज में बिना रजिस्ट्रेशन के कई हास्पिटल, अल्ट्रासाउंड पैथालाजी सेंटर धड़ल्ले से चल रहे हैं। इनके पास न तो प्रशिक्षित चिकित्सक हैं और न ही स्वास्थ्य कर्मी है फिर भी बुखार से लेकर आपरेशन तक का जिम्मा उठाकर मरीजों की जान जोखिम में डालने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा भी नहीं कि इन अस्पतालों के बारे में विभाग अनभिज्ञ हैं। क्योंकि की इनके बरदहस्त व मेहरबानी के बिना कुछ भी संभव नहीं है। यूं तो क्षेत्र में करीब सौ अस्पताल, पैथालाजी सेंटर पंजीकृत हैं। लेकिन इसके अलावा गांव से लेकर शहर तक कुकुरमुत्ते की तरह गली-गली में अस्पताल, पैथालाजी सेंटर व डायग्नोस्टिक सेंटर संचालित हो रहे हैं और तो और कई ऐसे भी हैं, जो आगे मेडिकल की दुकान चला रहे हैं और पीछे दो कमरों में पूरा नर्सिंग होम संचालित कर रहे हैं। इन अस्पतालों में कोई डिग्री धारक चिकित्सक भी नहीं है। लेकिन हर तरह के मरीजों को भर्ती कर उनका आर्थिक शोषण के अलावा जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

इन अस्पतालों पर अक्सर सप्ताह में एक मौत चिकित्सकों की लापरवाही से होने की बात को लेकर विवाद होता है, लेकिन धीरे-धीरे मामला ठंडा हो जाता है।लेकिन कई क्षेत्रों में 12वीं पास झोलाछाप डॉक्टर पाली क्लीनिक चलकर अपना धंधा बना लिए ऐसे में ही अगर जिम्मेदार अधिकारी इस पर गौर करें तो बड़ी कार्रवाई की जा सकती है

[09/11, 5:52 pm] +91 96951 62024: *कई क्षेत्रों में चल रहे बिना रजिस्ट्रेशन के हॉस्पिटल विभाग मेहरबान*

*कड़ा कौशांबी* सिराथू क्षेत्र से लेकर कडा क्षेत्र के देवीगंज में बिना रजिस्ट्रेशन के कई हास्पिटल, अल्ट्रासाउंड पैथालाजी सेंटर धड़ल्ले से चल रहे हैं। इनके पास न तो प्रशिक्षित चिकित्सक हैं और न ही स्वास्थ्य कर्मी है फिर भी बुखार से लेकर आपरेशन तक का जिम्मा उठाकर मरीजों की जान जोखिम में डालने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा भी नहीं कि इन अस्पतालों के बारे में विभाग अनभिज्ञ हैं। क्योंकि की इनके बरदहस्त व मेहरबानी के बिना कुछ भी संभव नहीं है। यूं तो क्षेत्र में करीब सौ अस्पताल, पैथालाजी सेंटर पंजीकृत हैं। लेकिन इसके अलावा गांव से लेकर शहर तक कुकुरमुत्ते की तरह गली-गली में अस्पताल, पैथालाजी सेंटर व डायग्नोस्टिक सेंटर संचालित हो रहे हैं और तो और कई ऐसे भी हैं, जो आगे मेडिकल की दुकान चला रहे हैं और पीछे दो कमरों में पूरा नर्सिंग होम संचालित कर रहे हैं। इन अस्पतालों में कोई डिग्री धारक चिकित्सक भी नहीं है। लेकिन हर तरह के मरीजों को भर्ती कर उनका आर्थिक शोषण के अलावा जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

इन अस्पतालों पर अक्सर सप्ताह में एक मौत चिकित्सकों की लापरवाही से होने की बात को लेकर विवाद होता है, लेकिन धीरे-धीरे मामला ठंडा हो जाता है।लेकिन कई क्षेत्रों में 12वीं पास झोलाछाप डॉक्टर पाली क्लीनिक चलकर अपना धंधा बना लिए ऐसे में ही अगर जिम्मेदार अधिकारी इस पर गौर करें तो बड़ी कार्रवाई की जा सकती है

[09/11, 6:34 pm] +91 99191 96696: *सरकारी भूमि पर खड़ी फसल को टीम बनाकर काटने से रोकने की मांग*

*तहसील प्रशासन की लापरवाही के चलते ऊनो गांव में तालाब की भूमि चारागाह और बंजर भूमि लगभग 30 बीघा अवैध कब्जे में है*

*तालाब की भूमि में इंटरलॉकिंग का झूठा निर्माण दिखाते हुए प्रधान ने हड़प लिया सरकारी धन*

*कौशाम्बी।* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऊनो और उसके मजरा कुलौली की सरकारी भूमि पर दो दशक से अधिक समय से माफिया जबरिया खेती कर रहे हैं बार-बार शिकायत के बाद भी सरकारी भूमि की खेती नहीं बंद हो सकी है सरकारी भूमि की खेती की फसल किसान उठा ले जाते हैं मामले में मंझनपुर तहसील के अधिकारियों की भूमिका सवालों के घेरे में है।

गांव के बासदेव पुत्र बैजनाथ ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर सरकारी भूमि खाली कराए जाने की मांग की थी मामले की शिकायत आईजीआरएस में भी ग्रामीणों ने की थी तहसील प्रशासन की लापरवाही के चलते ऊनो गांव में तालाब की भूमि चारागाह और बंजर भूमि लगभग 30 बीघा अवैध कब्जे में है जिस पर कार्यवाही नहीं हो सकी है बताया जाता है कि गांव के अंदर छेदीलाल ने तालाब के ऊपर मकान बना लिया है इस तालाब में अन्य तमाम लोगों ने भी अवैध कब्जा किया है इतना ही नहीं ग्राम प्रधान ने तालाब की भूमि में इंटरलॉकिंग का झूठा निर्माण दिखाते हुए सरकारी धन हड़प लिया है लेकिन मौके पर इंटरलॉकिंग नहीं लगा हुआ है गांव के चकरोड खलिहान तालाब की भूमि पर लोगों ने मकान का निर्माण कर लिया है अवैध कब्जा हटाने के नाम पर तहसील प्रशासन केवल लुका छुपी का खेल खेल रहा है इसके पहले भी शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी लेकिन फगुवारे की कहानी लिखकर सरकारी जमीन के पूरे कब्जे के मामले को लेखपाल चाट गया है जिससे तहसील प्रशासन की साठगांठ का अंदाजा लगाया जा सकता है शिकायतकर्ता का कहना है कि तालाब चारागाह बंजर की भूमि पर खड़ी फसल को काटने से कब्जा धारकों को रोका जाए और उन पर कार्यवाही की जाए वरना वह भूख हड़ताल करेगा।

[09/11, 6:41 pm] +91 96485 18828: *चायल चौकी इंचार्ज ने चलाया सघन चेकिंग अभियान*

*चायल* कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार पिपरी इंस्पेक्टर व चायल चौकी इंचार्ज मनोज तोमर द्वारा कस्बा चायल में सघन चेकिंग अभियान चलाकर 10 ई चालान 2 पहिया वाहन का किया गया वही बगैर हेलमेट चला रहे दो पहिया वाहन चालको को हिदायत देते हुए हेलमेट पहनने का दिशा निर्देश दिया और दीपावली के मद्दे नजर रखते हुए चायल कस्बा में पैदल फ्लैग मार्च किया गया इस दौरान पिपरी इंस्पेक्टर श्रवण कुमार सिंह व चायल चौकी प्रभारी मनोज तोमर नितेंद्र बघेल विकाश यादव धर्मेंद्र सिंह कुलदीप सिंह आदि हमराही मौजूद रहे।

[09/11, 6:41 pm] +91 96485 18828: *जमीन पैमाइस की समस्या को लेकर किसान यूनियन ने सौपा ज्ञापन*

*चायल* कौशाम्बी भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के तहसील अध्यक्ष चायल बृजेश तिवारी के नेतृत्व में गुरुवार को किसानों का प्रतिनिधि मंडल उप जिलाधिकारी चायल से मिला और किसानों के जमीन के पैमाइश के संबंध में आ रही समस्या से संबंधित वार्ता कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा है पैमाइस संबंधित पत्रावली को किसान हित में जल्द निस्तारण करने की मांग उप जिला अधिकारी से की गई है ज्ञापन सौपने के बाद किसान यूनियन की मासिक बैठक का आयोजन तहसील चायल में किया गया जहां किसानों के समस्याओं के संबंध में वार्ता हुई और किसानों की समस्याओं को निस्तारण करने के लिए लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया हैं। इस मौके पर सुरेश कुमार, आशीष कुमार, राजेंद्र कुमार, मेवालाल, भैया लाल, रामलाल, राम नरेश, मुन्नू लाल सहित तमाम किसान इस मौके पर मौजूद रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.