कौशाम्बी09नवम्बर23*दीपावली के पर्व छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन*
*एन डी कान्वेंट स्कूल एंड स्वर्गीय श्री समाधि महाराज बाबा सूरजपाल दास इंटर कॉलेज में बड़ी धूमधाम से मनाया गया दीपावली का पर्व*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* एन डी कान्वेंट स्कूल एंड स्वर्गीय श्री समाधि महाराज बाबा सूरजपाल दास इंटर कॉलेज नसीरपुर मूरतगंज में दीपावली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मिथिलेश सिंह यादव ने सभी स्टाफ व बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी तथा दीपावली पर बच्चों को पटाखे से दूर रहने की सलाह दी और कहा कि इससे दुर्घटना हो सकती है सभी लोग फुलझड़ी का प्रयोग करें।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार ने बच्चों को दीपावली के बारे में बताया कि इस दिन भगवान राम लंका के राजा रावण को मार कर अयोध्या वापस आए थे उनके आने की खुशी में नगर वासियों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था तभी से यह पर्व मनाया जाने लगा यह त्यौहार धनतेरस से शुरू होकर भैया दूज तक मनाया जाता है पहले दिन धनतेरस दूसरे दिन नरक चतुर्दशी छोटी दिवाली तीसरे दिन दीपावली चौथे दिन गोवर्धन पूजा और पांचवें दिन भैया दूज का पर्व मनाया जाता है। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 10 की छात्रा सपना ने प्रथम स्थान तथा कक्षा 11 की छात्रा श्वेता कुमारी ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा 8 की छात्रा संजना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
More Stories
पंजाब09दिसम्बर24*जाली आरसी बनाकर बेचने वाले गिरोह के चार सदस्य काबू, एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
पंजाब09दिसम्बर24*ईमानदारी से काम करने के लिये एसएसपी के रीडर सुभाष को सम्मानित किया
अयोध्या09दिसम्बर24*मकर संक्रांति के दिन ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर अखिल भारतीय चाणक्य परिषद ने कसी कमर परिषद कार्यालय पर बैठक संपन्न।*