कौशाम्बी09दिसम्बर23*कंटेनर ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार,कार सवार तीन लोग घायल,घायल अस्पताल में भर्ती,*
*कोखराज कौशाम्बी* जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार कार कंटेनर ट्रक से टकरा गई,टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए,हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए,मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है सहारनपुर जनपद के मंडी थाना निवासी प्रभात नारायण पुत्र लक्ष्मी नारायण दो अन्य साथियों के साथ कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रहे थे हादसे में कार सवार तीनों लोग घायल हैं
घटनाक्रम के मुताबिक कानपुर की तरफ से प्रयागराज की तरफ जाने वाली एक तेज रफ्तार कार कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे में कंटेनर ट्रक से टकरा गई,टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, कार में सवार सहारनपुर जनपद के मंडी थाना निवासी प्रभात नारायण पुत्र लक्ष्मी नारायण दो अन्य साथियों के साथ जा रहे तीन लोग घायल हो गए,हादसे के बाद मौके पर पहुंची कोखराज थाना पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से पीएचसी मूरतगंज भेजा है जहा उनका इलाज किया जा रहा है।
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* राहुल गांधी का सेनेटरी पैड पर लगा फोटो, भाजपा अन्ध भक्त का एक फेक वीडियो।
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M